scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

आमिर से कंगना तक, इन सेलेब्स को अवॉर्ड शोज पर नहीं भरोसा, किया बायकॉट

आमिर से कंगना तक, इन सेलेब्स को अवॉर्ड शोज पर नहीं भरोसा, किया बायकॉट
  • 1/10
बॉलीवुड के पॉपुलर अवॉर्ड शोज पर हमेशा से सवाल उठे हैं. इन दिनों ये बहस एक बार फिर तेज हो गई है. अवॉर्ड शोज पर फिक्स्ड, फेक और पेड होने जैसे आरोप लगते आए हैं. इस बीच कई बी-टाउन सेलेब्स ऐसे भी हैं जो अवॉर्ड शोज पर यकीन नहीं करते. इसलिए वे अवॉर्ड शोज की ग्लैमरस नाइट का हिस्सा बनना पसंद नहीं करते. उनके लिए जनता का प्यार ही सबसे बड़ा रिवॉर्ड है. जानते हैं ऐसे ही सेलेब्स के बारे में.
आमिर से कंगना तक, इन सेलेब्स को अवॉर्ड शोज पर नहीं भरोसा, किया बायकॉट
  • 2/10
आमिर खान ने लंबे वक्त से अवॉर्ड शोज को बायकॉट किया हुआ है. वे अवॉर्ड सेरेमेनी और फंक्शन में यकीन नहीं रखते. 1996 में आमिर की फिल्म रंगीला को फिल्मफेयर अवॉर्ड में नॉमिनेट किया गया था लेकिन ये अवॉर्ड शाहरुख खान की मूवी दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे को मिला. तभी से आमिर ने अवॉर्ड शो में जाना बंद कर दिया. उनका मानना है कि उनके लिए लोगों का प्यार और उनकी सराहना ही सबसे बड़ा अवॉर्ड है.
आमिर से कंगना तक, इन सेलेब्स को अवॉर्ड शोज पर नहीं भरोसा, किया बायकॉट
  • 3/10
कंगना रनौत अपने करियर की शुरुआत में अवॉर्ड शोज का हिस्सा जरूर रही थीं. लेकिन बाद में उन्होंने इस शोज से दूरी बनानी शुरू कर दी. कंगना अवॉर्ड सिस्टम में यकीन नहीं रखती हैं. उनका मानना है कि अवॉर्ड्स के लिए लॉबिंग होती है. कंगना अवॉर्ड शोज को फिक्स्ड मानती हैं.

Advertisement
आमिर से कंगना तक, इन सेलेब्स को अवॉर्ड शोज पर नहीं भरोसा, किया बायकॉट
  • 4/10

जॉन अब्राहम काफी रिजर्व रहते हैं. वे फिल्मी पार्टियों समेत अवॉर्ड नाइट्स में जाना पसंद नहीं करते हैं. जॉन को कई बार फिल्मफेयर अवॉर्ड्स की कैटिगरी में नॉमिनेट भी किया गया. लेकिन वे इन शोज को सर्कस एक्ट कहते हैं. साथ ही इन्हें गंभीरता से नहीं लेते.
आमिर से कंगना तक, इन सेलेब्स को अवॉर्ड शोज पर नहीं भरोसा, किया बायकॉट
  • 5/10
अजय देवगन अवॉर्ड फंक्शन को भरोसेमंद नहीं मानते. ना ही उन्हें इन शोज में कोई दिलचस्पी है. अजय ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वे इन अवॉर्ड्स को नहीं लेंगे. ऑर्गनाइजर शो में केवल ज्यादा से ज्यादा स्टार्स जुटाना चाहते हैं. इसलिए वे आपको इवेंट अटेंड करने को कहते हैं और बदले में आपको अवॉर्ड देते हैं. अगर कभी आप आखिरी वक्त में वहां नहीं पहुंच पाते तो वो अवॉर्ड किसी दूसरे एक्टर को दे देते हैं. इन अवॉर्ड्स पर मुझे भरोसा नहीं.
आमिर से कंगना तक, इन सेलेब्स को अवॉर्ड शोज पर नहीं भरोसा, किया बायकॉट
  • 6/10

अभय देओल भी अवॉर्ड शोज में जाना पसंद नहीं करते. सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद अवॉर्ड शोज की पोल खोलते हुए एक पोस्ट लिखा था. उन्होंने बताया था कि कैसे जिंदगी ना मिलेगी दोबारा के वक्त अवॉर्ड फंक्शन से उन्हें और फरहान अख्तर को साइडलाइन कर दिया गया था. उन्होंने फिल्मफेयर अवॉर्ड्स को #familyfareawards कहा था. साथ ही बताया था कि वे इन शोज को बायकॉट करते हैं.
आमिर से कंगना तक, इन सेलेब्स को अवॉर्ड शोज पर नहीं भरोसा, किया बायकॉट
  • 7/10

टैलेंटेड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपनी दमदार अदाकारी से फैंस का दिल कई बार जीत चुके हैं. उनकी एक्टिंग पर किसी को भी संदेह नहीं है. नवाज को अवॉर्ड्स अनफेयर गलते हैं. उनका मानना है कि सभी डिजर्विंग कलाकारों को अवॉर्ड नहीं मिलते.
आमिर से कंगना तक, इन सेलेब्स को अवॉर्ड शोज पर नहीं भरोसा, किया बायकॉट
  • 8/10
मनोज मुंतशिर बॉलीवुड के फेमस गीतकार हैं. साल 2019 में उन्होंने अवॉर्ड शोज का हिस्सा कभी नहीं बनने का ऐलान किया था. दरअसल, उन्होंने केसरी फिल्म का गाना तेरी मिट्टी लिखा था. मनोज को फिल्मफेयर में इस गाने के लिए नॉमिनेशन मिला था. लेकिन ये अवॉर्ड गली बॉय के सॉन्ग अपना टाइम आएगा को दिया गया. इससे आहत होकर मनोज ने हमेशा के लिए अवॉर्ड शोज को गुडबाय कह दिया.
आमिर से कंगना तक, इन सेलेब्स को अवॉर्ड शोज पर नहीं भरोसा, किया बायकॉट
  • 9/10

सनी देओल भी अवॉर्ड शोज में जाना पसंद नहीं करते. उनकी नाराजगी तब शुरू हुई थी जब उनकी फिल्म बॉर्डर के बजाय शाहरुख खान की फिल्म दिल तो पागल है को अवॉर्ड मिला था.

Advertisement
आमिर से कंगना तक, इन सेलेब्स को अवॉर्ड शोज पर नहीं भरोसा, किया बायकॉट
  • 10/10
इमरान हाशमी का कहना है कि लोगों का प्यार और उनकी तारीफ ज्यादा मैटर करती है. एक बार वे अवॉर्ड शो का हिस्सा भी बने थे लेकिन 20 मिनट में वहां से उठकर चले गए थे.

PHOTOS: INSTAGRAM
Advertisement
Advertisement