scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

2020: बॉलीवुड पर भारी पड़े 6 महीने, अलविदा कह गए 13 मशहूर सितारे

2020: बॉलीवुड पर भारी पड़े 6 महीने, अलविदा कह गए 13 मशहूर सितारे
  • 1/14
साल 2020 बॉलीवुड के लिए हर लिहाज से एक काला अध्याय साबित हुआ है. साल के 6 महीनों में ही बॉलीवुड ने उन दिग्गज अभिनेताओं खो दिया है, जिनकी एक्टिंग का जादू सर चढ़कर बोलता था. इतने छोटे अंतराल में सितारों के यूं अलविदा कह देने से एक ऐसा शून्य पैदा हो गया है जो शायद ही कभी भर पाए. आइए जानते हैं उन सितारों के बारे में जिन्होंने 2020 में दुनिया को कह दिया अलविदा
2020: बॉलीवुड पर भारी पड़े 6 महीने, अलविदा कह गए 13 मशहूर सितारे
  • 2/14
इरफान खान

एक्टर इरफान खान का इसी साल 29 अप्रैल को निधन हो गया. एक्टर लंबे समय से कैंसर से जंग लड़ रहे थे. एक्टर के निधन के बाद पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई थी. इरफान ने अपनी एक्टिंग से सभी का दिल जीता था. उन्होंने पीकू, पान सिंह तोमर, लाइफ ऑफ पाई जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया था. इरफान की आखिरी फिल्म अंग्रेजी मीडियम थी जिसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था.


2020: बॉलीवुड पर भारी पड़े 6 महीने, अलविदा कह गए 13 मशहूर सितारे
  • 3/14
ऋषि कपूर

दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर ने भी इसी साल दुनिया को अलविदा कह दिया था. इरफान के निधन के एक दिन बाद ही ऋषि भी चल बसे थे. एक्टर का 30 अप्रैल को निधन हुआ था. ऋषि कपूर भी लंबे समय से कैंसर से पीड़ित थे. कोरोना की वजह से एक्टर के अंतिम दर्शन में ज्यादा लोग शामिल नहीं हो पाए थे, लेकिन उनके निधन पर पूरा देश रोया था और सभी ने उन्हें श्रद्धांजलि दी थी.

Advertisement
2020: बॉलीवुड पर भारी पड़े 6 महीने, अलविदा कह गए 13 मशहूर सितारे
  • 4/14
वाजिद खान

साल 2020 में मशहूर संगीतकार वाजिद खान का भी निधन हो गया था. 1 जून को संगीतकार ने अंतिम सांस ली थी. वाजिद लंबे समय से किडनी संबंधित बीमारी से जूझ रहे थे. बताया गया था कि वो कोरोन से भी संक्रमित हो गए थे. ऐसे में उनकी स्थिति ज्यादा अच्छी नहीं चल रही थी. बॉलीवुड में साजिद-वाजिद की जोड़ी खूब सुर्खियां बटोरती थी. कई बेहतरीन गाने भी इस जोड़ी की वजह से दर्शकों के बीच पहुंचे थे. लेकिन साल 2020 में ये जोड़ी हमेशा के लिए टूट गई.
2020: बॉलीवुड पर भारी पड़े 6 महीने, अलविदा कह गए 13 मशहूर सितारे
  • 5/14
सुशांत सिंह राजपूत

साल 2020 में अब तक की अगर सबसे शॉकिंग खबर थी सुशांत सिंह राजपूत का निधन. एक्टर ने 14 जून को अपने मुंबई वाले फ्लैट में आत्महत्या कर ली थी. एक जगमगाते सितारे के यूं सुसाइड करने से हर कोई सदमे में था. बताया गया था कि सुशांत लंबे समय से डिप्रेशन से जूझ रहे थे. एक्टर ने अपने छोटे करियर में कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया था. फिल्म एमस धोनी और छिछोरे में उनकी एक्टिंग की खूब तारीफ हुई थी.
2020: बॉलीवुड पर भारी पड़े 6 महीने, अलविदा कह गए 13 मशहूर सितारे
  • 6/14
मोहित बघेल

बॉलीवुड ने इस साल मोहित बघेल जैसे एक टैलेटेंड और नौजवान कलाकार को भी खो दिया. सलमान खान संग फिल्म रेडी में काम करने वाले मोहित बघेल का 23 मई को निधन हो गया था. मोहित भी लंबे समय से कैंसर से लड़ रहे थे. वो सिर्फ 27 साल के थे.
2020: बॉलीवुड पर भारी पड़े 6 महीने, अलविदा कह गए 13 मशहूर सितारे
  • 7/14
मनमीत ग्रेवाल

अगर कहा जाए कि लॉकडाउन की वजह से किसी सेलेब की मौत हुई हो, तो इस कड़ी में नाम आता है मनमीत ग्रेवाल का. जी हां, मनमीत ग्रेवाल टीवी का एक जाना-माना चेहरा थे. उन्होंने कई सीरियल्स में बढ़िया काम किया था. लेकिन लॉकडाउन की वजह से काम बंद हो गया था. मनमीत आर्थिक तंगी से जूझने लगे थे. 16 मई को एक्टर ने खुदखुशी कर ली थी.
2020: बॉलीवुड पर भारी पड़े 6 महीने, अलविदा कह गए 13 मशहूर सितारे
  • 8/14
सचिन कुमार

कहानी घर घर की के जरिए लोकप्रियता हासिल करने वाले सचिन कुमार का हार्ट अटैक से निधन हो गया था. एक्टर अक्षय कुमार के कजिन सचिन ने कई साल पहले ही एक्टिंग को अलविदा कह दिया था. उन्होंने फोटोग्राफी करना शुरू कर दिया था. लेकिन 15 मई को सचिन सभी को अलविदा कह हमेशा के लिए चले गए.
2020: बॉलीवुड पर भारी पड़े 6 महीने, अलविदा कह गए 13 मशहूर सितारे
  • 9/14
योगेश गौर

मशहूर गीतकार योगेश गौर ने भी 2020 में दुनिया को अलविदा कह दिया. योगेश गौर का 29 मई को निधन हुआ था. योगेश गौर का यूं चले जाना सभी के लिए बड़ा सदमा था क्योंकि उन्होंने अपने जमाने में कई सदाबहार फिल्ममेकर्स संग काम किया था. योगेश ने अपने करियर में ऋषिकेश मुखर्जी, बासु चटर्जी संग बेहतरीन काम किया था.
Advertisement
2020: बॉलीवुड पर भारी पड़े 6 महीने, अलविदा कह गए 13 मशहूर सितारे
  • 10/14
साई गुंडेवर

एक्टर साई गुंडेवर का निधन भी इसी साल हो गया था. आमिर खान संग फिल्म पीके में काम करने वाले साई पिछले एक साल से ब्रेन कैंसर से लड़ रहे थे. लेकिन 10 मई को देश से दूर अमेरिका में उन्होंने अंतिम सांस ली. साई ने फरहान की फिल्म रॉक ऑन भी बेहतरीन काम किया था.
2020: बॉलीवुड पर भारी पड़े 6 महीने, अलविदा कह गए 13 मशहूर सितारे
  • 11/14
शफीक अंसारी

सीरियल क्राइम पेट्रोल में शफीक अंसारी ने कई किरदार निभाए थे. वो इस शो के साथ लंबे समय से जुड़े हुए थे. लेकिन 10 मई को टीवी के इस बेहतरीन कलाकार ने सभी को अलविदा कह दिया. शफीक अंसारी कैंसर से पीड़ित थे.

2020: बॉलीवुड पर भारी पड़े 6 महीने, अलविदा कह गए 13 मशहूर सितारे
  • 12/14
बासू चटर्जी

लैजेंड्री फिल्ममेकर बासू चटर्जी ने भी साल 2020 में सभी को अलविदा कह दिया. 93 साल की उम्र में निर्देशक का निधन हुआ. बासू चटर्जी ने अपने जमाने में कई फिल्मों का निर्देशन किया. उन्हें कई फिल्मों के लिए अवॉर्ड्स से भी सम्मानित किया गया. बासू ने पिया का घर, उस पार, चितचोर, स्वामी, खट्टा मीठा, प्रियतमा, चक्रव्यूह,रजनीगंधा का डायरेक्शन किया था.
2020: बॉलीवुड पर भारी पड़े 6 महीने, अलविदा कह गए 13 मशहूर सितारे
  • 13/14
प्रेक्षा मेहता

शफीक अंसारी की ही तरह एक्ट्रेस प्रेक्षा मेहता ने भी क्राइम पेट्रोल में सक्रिय भूमिका निभाई थी. उन्होंने 25 मई को सुसाइड कर लिया था. बताया गया था कि प्रेक्षा लंबे समय से डिप्रेशन से जूझ रही थीं. उन्हें काम ना मिलने का दुख था. उनके यूं चले जाने हर कोई हैरान रह गया था.
2020: बॉलीवुड पर भारी पड़े 6 महीने, अलविदा कह गए 13 मशहूर सितारे
  • 14/14
निम्मी

मशहूर अदाकारा निम्मी ने भी साल 2020 में सभी को अलविदा कह दिया. निम्मी 88 की उम्र में निधन हो गया. वो लंबे समय से बीमार चल रही थीं. बता दें कि निम्मी ने 16 साल से फिल्मों में काम करना शुरु किया था. साल 1949 से लेकर 1965 तक वे फिल्मों में सक्रिय रहीं.
Advertisement
Advertisement