अमेरिका का ब्लैक लाइव्स मैटर आंदोलन तेज होने के बाद ग्लैमर इंडस्ट्री में भी इसका असर देखने को मिला. अब फेयरनेस क्रीम के खिलाफ नई जंग शुरू हो चुकी है. फिल्म इंडस्ट्री में भी कई सेलेब्स हैं जो अपने सांवले स्किन कलर को लेकर ट्रोल हुए. उन्हें बॉलीवुड में या दूसरी जगहों पर रंगभेद का शिकार होना पड़ा. जानते हैं ऐसे सितारों के बारे में जिन्हें डार्क स्किन कलर को लेकर ताने सुनने पड़े.
नवाजुद्दीन सिद्दीकी को कई मौकों पर अपने स्किन कलर को लेकर बातें सुननी पड़ी हैं. उन्हें अपने गांव में भी रंगभेदी कमेंट सुनने को मिले थे. एक दफा एक कास्टिंग डायरेक्टर ने कहा था कि नवाज के साथ फेयर और हैंडसम लोगों को कास्ट नहीं कर सकते. जिसका नवाज ने करारा जवाब भी दिया था.
बिपाशा बसु को बचपन में उनके घर में सांवलेपन को लेकर ताने सुनने पड़े थे. करीना और बिपाश की लड़ाई का किस्सा काफी फेमस है. बताया जाता है कि करीना ने गुस्से में बिपाशा को काली बिल्ली कहा था.
मनोज बाजपेयी की फिल्म जुबैदा को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था. लेकिन लुक्स पर जजमेंट दिए जाने से मनोज काफी नाराज हुए थे. एक इंटरव्यू में मनोज ने कहा था- जुबैदा में मेरी अदाकारी की तारीफ के बावजूद एक क्रिटिक ने कहा कि मैं प्रिंस की तरह नहीं दिखता हूं. इस बयान ने मुझे काफी हर्ट किया था.
फ्रीडा पिंटो ने मॉडलिंग के दिनों में अपने डस्की कॉम्पलैक्शन को लेकर कमेंट सुने थे. द इंडिपेंडेंट की रिपोर्ट के मुताबिक, फ्रीडा एक फेयरनेस क्रीम के एड का ऑडिशन को छोड़कर चली आई थीं. फ्रीडा ने बॉलीवुड पर व्हाइट स्किन एक्टर्स से ओबसेस्ड होने का आरोप भी लगाया था. इंडिया की ऑडिशन प्रक्रिया पर भी फ्रीडा ने निशाना साधा था.
धनुष साउथ इंडिया के बड़े स्टार हैं. लेकिन डार्क स्किन टोन की वजह से वे भी रंगभेद के शिकार हुए हैं. रांझणा से उन्होंने बॉलीवुड डेब्यू किया था. एक इंटरव्यू में आनंद एल राय ने धनुष की कास्टिंग पर कहा था- मुझे कहा गया था कि हीरो गोरा और गुड लुकिंग होना चाहिए. क्योंकि आज के दर्शक यही चाहते हैं. खासकर नॉर्थ इंडिया वाले.
फिल्ममेकर महेश भट्ट ने लेजेंडरी एक्ट्रेस स्मिता पाटिल को लेकर बताया था कि उन्हें डार्क स्किन कलर की वजह से भेदभाव झेलना पड़ा था. उन्होंने ये भी बताया था कि स्मिता अपने लुक्स को लेकर कॉन्फिडेंट रहती थीं. स्मिता ने महेश भट्ट की अर्थ में काम किया था.
फिल्ममेकर और एक्ट्रेस नंदिता दास ने बताया था कि उनके हर आर्टिकल को डार्क और डस्की नंदिता से शुरू किया जाता था. इस चीज से वे काफी तंग भी आ गई थीं. नंदिता डार्क इज ब्यूटीफुल कैंपेन भी चलाती हैं.