बॉलीवुड फिल्मों में हर लव स्टोरी की हैप्पी एडिंग करना एक पॉपुलर फॉर्मूला है. मगर बॉलीवुड सितारों की असल जिंदगी की कहानी इससे काफी अलग है. कई सितारों की प्रेम कहानी का अंत तलाक पर जाकर हुआ है. ऐसे में जानते हैं उन फिल्मस्टार्स के बारे में जिनकी पत्नियों ने तलाक के बाद फिर से घर बसाने की बजाय सिंगल रहना ही ज्यादा बेहतर समझा.
सुजैन खान : इन दिनों कंगना रनोट की वजह से रितिक रोशन का नाम भी काफी चर्चा में है. कंगना जहां अपने और रितिक के रिश्तों को लेकर कई खुलासे कर रही हैं, वहीं सुजैन तलाक के बाद रितिक के सपोर्ट में नजर आ रही हैं. वैसे सुजैन और रितिक का साल 2014 में तलाक हो गया था. लेकिन सुजैन अभी तक सिंगल हैं. वहीं रितिक का नाम कंगना के अलावा भी कई एक्ट्रेसेज के साथ जुड़ चुका है.
मलाइका अरोड़ा खान : मलाइका अरोड़ा खान ने 1998 में अरबाज खान से शादी की. उन्हें बॉलीवुड के आदर्श कपल के तौर पर देखा जाता था. दोनों का एक बेटा भी है. लेकिन साल 2016 में दोनों ने तलाक का फैसला किया. इस फैसले से सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं उनके फैंस भी हैरान थे. अब दोनों अलग हो चुके हैं. मलाइका अब भी सिंगल ही हैं.
अमृता सिंह : अमृता सिंह ने साल 1991 में सैफ अली खान से शादी की. इसके लिए उन्होंने अपना अपना धर्म तक बदल लिया था. उनके दो बच्चे हुए लेकिन 13 साल की शादी के बाद दोनों का तलाक हो गया था. वैसे शादी के वक्त सैफ अमृता से 13 साल छोटे थे. इसके बाद सैफ ने करीना से शादी की, जो उनसे दस साल छोटी हैं. लेकिन अमृता अब भी सिंगल ही हैं.
रीना दत्ता : आमिर खान की जिंदगी में जब रीना आईं, तब वह उनकी पड़ोसी थीं. फिर गर्लफ्रेंड बनीं और फिर पत्नी. लेकिन फिर शादी के 15 साल बाद दोनों ने तलाक ले लिया. दोनों को दो बच्चे हैं. आमिर अब किरण राव से दूसरी शादी कर चुके हैं, लेकिन रीना अभी तक सिंगल ही हैं.
कोंकणा सेन शर्मा : अपने दमदार अभिनय के लिए तो कोंकणा सेन जानी ही जाती हैं, उनकी एक और पहचान है उनकी निजी जिंदगी. कोंकणा ने साल 2010 में रणवीर शौरी से शादी की. 2011 में उन्होंने बेटे हरुन को जन्म दिया. इसके बाद आपसी मनमुटाव के कारण 2015 में दोनों का तलाक हो गया. तब से कोंकणा सिंगल ही हैं और अकेले ही अपने बच्चे की परवरिश कर रही हैं.