साल 2013 बॉलीवुड में बनते बिगड़ते रिश्तों के भी नाम रहा. इस साल जहां रणबीर कपूर और कटरीना कैफ हॉटेस्ट जोड़ी के रूप में लगातार खबरों में बने रहे, वहीं रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने परदे से इतर भी अपनी लीला सजाई. एक नजर साल की सबसे चर्चित 10 जोडि़यों पर...
साल की सबसे चर्चित जोड़ी रणबीर कपूर और कटरीना कैफ की रही. इस जोड़ी ने तब खूब धमाल मचाया जब स्पेन में दोनों को स्पेन के बीच पर एक साथ छुट्टियां मनाते देखा गया. हालांकि फोटो के लीक होने के बावजूद दोनों एक-दूसरे को अब तक दोस्त ही बता रहे हैं.
फिल्म 'राम-लीला' की शूटिंग के दौरान करीब आए रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की जोड़ी ने फिल्म प्रमोशंस के दौरान खूब धमाल मचाया. इस दौरान दोनों कई तस्वीरों में गलबाहियां डाले दिखे.
बॉलीवुड के सुपरस्टार और कटरीना कैफ के बीच अलगाव की खबर के साथ ही इस साल सलमान और उनकी विदेशी महिला मित्र यूलिया वंटुर की नजदीकियों की खबर भी चर्चा का केंद्र बनी रहीं.
बॉलीवुड की एक और नई जोड़ी के रूप में नरगिस फाकरी और उदय चोपड़ा का नाम सामने आया है. पिता यश चोपड़ा के निधन के वक्त उदय और नरगिस के बीच नजदीकी विशेष रूप से चर्चा में आई थी.
अनुष्का शर्मा और क्रिकेटर विराट कोहली की जोड़ी भी इस साल चर्चा में आई. दोनों के बीच एक विज्ञापन की शूटिंग के दौरान नजदीकियां बढ़ी. जबकि इसके बाद भी दोनों को कई जगहों पर साथ देखा गया.
बीते दिनों शाहरुख खान और उनकी खास दोस्त प्रियंका चोपड़ा की नजदीकियां न सिर्फ मीडिया बल्कि शाहरुख की पत्नी गौरी के लिए भी गंभीरता का कारण बनी.
आदित्य चोपड़ा और रानी मुखर्जी के बीच नजदीकियों की खबर यूं तो कई वर्षों से आ रही हैं, लेकिन बीते साल दोनों के बीच अलगाव की खबर के बाद एक बार फिर दोनों करीब आ गए हैं. दीवाली के मौके पर तो रानी घर पर उन्हें अपने हाथों से मिठाई खा रही थीं.
यूं तो बिपाशा बसु जॉन अब्राहम से ब्रेकअप के बाद खुद को सिंगल ही बेटर
मानती हैं, लेकिन इस बीच हरमन बावेजा से उनकी दोस्ती कुछ ज्यादा ही रंग
लाने लगी. संभव है अब बिपाशा सिंगल से रेडी टू मिंगल के ट्रैक पर आ जाएं.
फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से बॉलीवुड में कदम रखने वाले वरुण धवन और आलिया भट्ट ने एकदूसरे के दिलों में अच्छी खासी जगह बना ली.
परिणिति चोपड़ा इन दिनों आशिकी-2 फेम आदित्य रॉय कपूर के साथ फिल्म 'दावत-ए-इश्क' करने में मशगूल है. खबर है कि दोनों के फिल्म के टाइटल को रीयल लाइफ में भी सीरियसली ले लिया है.
फिल्म बेशरम ने बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं दिखाया, लेकिन फिल्म की न्यूकमर एक्ट्रेस पल्लवी शारदा ने फिल्म के डायरेक्टर अभिनव कश्यप के साथ अपनी केमिस्ट्री बना ली.