scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

लिव-इन में रहे बॉलीवुड के ये सितारे, किसी ने की शादी तो किसी का टूटा रिश्ता

लिव-इन में रहे बॉलीवुड के ये सितारे, किसी ने की शादी तो किसी का टूटा रिश्ता
  • 1/15
पश्च‍िमी कल्चर को फॉलो करते हुए भारत में भी लिव-इन रिलेशनश‍िप आम हो गया है. मेट्रो सिटीज में कई लोग शादी से पहले लिव-इन में रहते हैं. जहां कुछ लोगों ने लिव-इन रिलेशन के बाद शादी कर ली तो वहीं कुछ अलग भी हो गए. बॉलीवुड सेलेब्स में भी यह काफी आम बात हो गई है. आइए जानें उन बॉलीवुड कपल्स के बारे में जो शादी से पहले लिव-इन रिलेशन में रह चुके हैं.


जॉन अब्राहम- बिपाशा बसु

जॉन और बिपाशा के अफेयर की खबरें एक समय में बहुत ज्यादा चर्चा में थी. दोनों ने इस बात को पब्ल‍िकली भी कई बार एक्सेप्ट किया है. वे दोनों 9 साल तक लिव-इन रिलेशनश‍िप में रहे थे. लेक‍िन इतने लंबे रिलेशन के बावजूद दोनों ने अपना रासता अलग कर लिया. अब जॉन, प्रिया रुचांल के साथ और बिपाशा, करण सिंह ग्रोवर के साथ अपनी मैरिड लाइफ में खुश हैं.
लिव-इन में रहे बॉलीवुड के ये सितारे, किसी ने की शादी तो किसी का टूटा रिश्ता
  • 2/15
राहुल देव-मुग्धा गोडसे

राहुल देव और मुग्धा गोडसे अपनी रिलेशनश‍िप को लेकर लाइमलाइट में रहते हैं. 2009 में पत्नी रीना को खोने के बाद राहुल 14 साल छोटी मुग्धा के साथ रिलेशन में आए. दोनों में प्यार हुआ और उन्होंने लिव-इन में रहने का फैसला लिया. आज भी वे लिव-इन में रह रहे हैं और आज तक उनके बीच किसी तरह की अनबन की कोई खबर नहीं आई है.
लिव-इन में रहे बॉलीवुड के ये सितारे, किसी ने की शादी तो किसी का टूटा रिश्ता
  • 3/15
सुशांत सिंह राजपूत-रिया चक्रवर्ती

सुशांत सिंह राजपूत और उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती भी लिव-इन रिलेशनश‍िप में थे. हालांकि एक्टर के सुसाइड से पहले रिया ने उनका घर छोड़ दिया था और वे अपनी घर श‍िफ्ट हो गई थीं. हाल ही में पुलिस से पूछताछ पर रिया ने सुशांत संग लिव-इन में रहने की बात कुबूल की है.
Advertisement
लिव-इन में रहे बॉलीवुड के ये सितारे, किसी ने की शादी तो किसी का टूटा रिश्ता
  • 4/15
रणवीर शोरे-कोंकणा सेन शर्मा

रणवीर शोरे और कोंकणा ने कई स्टीरियोटाइप्स को तोड़ा है. डेट‍िंग से लेकर लिव-इन तक उनकी खबरें हमेशा छाई रहती थी. प्रेग्नेंट होने के बाद दोनों ने शादी कर ली लेक‍िन फिर 2015 में कपल ने तलाक ले लिया. अलग होने के बावजूद दोनों ने एक साथ अपने बच्चे कर परवर‍िश की.
लिव-इन में रहे बॉलीवुड के ये सितारे, किसी ने की शादी तो किसी का टूटा रिश्ता
  • 5/15
ट्यूलिप जोशी- विनोद नायर

मेरे यार की शादी है फिल्म से मशहूर हुईं एक्ट्रेस ट्यूलिप जोशी ने भी शादी से पहले लिव-इन रिलेशनश‍िप आजमाई है. कैप्टन विनोद नायर संग डेटिंग के बाद दोनों एक साथ रहने लगे थे. एक इंटरव्यू में ट्यूलिप ने कहा भी था कि किसी भी रिश्ते में होने के लिए कमिटमेंट ज्यादा जरुरी है. दोनों की अब शादी हो चुकी है और वे अपनी मैरिड लाइफ में बेहद खुश हैं.

लिव-इन में रहे बॉलीवुड के ये सितारे, किसी ने की शादी तो किसी का टूटा रिश्ता
  • 6/15
सुशांत सिंह राजपूत-अंकिता लोखंडे

सुशांत सिंह राजपूत अपनी एक्स-गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे संग भी लिव-इन रिलेशनश‍िप में रह चुके हैं. पव‍ित्र रिश्ता सीरियल के सेट से शुरू हुआ उनका प्यार लोगों के लिए कपल गोल बन चुका था. हालांकि छह साल के लंबे रिलेशन के बाद दोनों अलग हो गए थे.
लिव-इन में रहे बॉलीवुड के ये सितारे, किसी ने की शादी तो किसी का टूटा रिश्ता
  • 7/15
लारा दत्ता-केली दोरजी

लारा दत्ता और एक्टर-मॉडल केली दोरजी भी लिव-इन रिलेशनश‍िप में रह चुके हैं. दोनों अक्सर हर जगह साथ ही नजर आते थे. लेक‍िल लगभग 10 साल के रिलेशन के बाद दोनों अलग हो गए.
लिव-इन में रहे बॉलीवुड के ये सितारे, किसी ने की शादी तो किसी का टूटा रिश्ता
  • 8/15
राजेश खन्ना- अनीता आडवाणी

अनीता आडवाणी संग राजेश खन्ना के लिव-इन रिलेशनश‍िप का खुलासा उनकी मौत के बाद हुआ था. अनीता ने खुलकर यह बात सामने रखी थी कि वे राजेश के साथ लिव-इन में थीं.
लिव-इन में रहे बॉलीवुड के ये सितारे, किसी ने की शादी तो किसी का टूटा रिश्ता
  • 9/15
रणबीर कपूर-कटरीना कैफ

वैसे तो रणबीर कपूर और कटरीना कैफ के लिव-इन रिलेशनश‍िप पर कभी कोई ऑफिश‍ियल स्टेटमेंट नहीं आया, पर दोनों को कई बार एक साथ घर से बाहर निकलते देखा गया. जब उनके लिव-इन की खबरों के बाद उनकी शादी की चर्चा होने लगी तो कपल ने ब्रेकअप की खबर से लोगों को चौंका दिया था.

Advertisement
लिव-इन में रहे बॉलीवुड के ये सितारे, किसी ने की शादी तो किसी का टूटा रिश्ता
  • 10/15
सोहा अली खान- कुणाल खेमू

सोहा अली खान और कुणाल खेमू भी लिव-इन रिलेशनश‍िप में रहे चुके हैं. एक इंटरव्यू में सोहा ने कहा था- 'हम लिव-इन रिलेशनश‍िप को एंडोर्स नहीं करते पर शादी से पहले यह हमारे लिए बहुत अच्छा रहा है'. वहीं कुणाल ने भी कहा था कि लिव-इन रिलेशन अपने पार्टनर को समझने के लिए अच्छा रहा था.

लिव-इन में रहे बॉलीवुड के ये सितारे, किसी ने की शादी तो किसी का टूटा रिश्ता
  • 11/15
सैफ अली खान-करीना कपूर खान

सैफ अली खान और करीना कपूर के अफेयर ने खूब सुर्ख‍ियां बटोरी हैं. लेक‍िन क्या आपको पता है दोनों शादी से पहले लिव-इन रिलेशनश‍िप में थे. करीना ने एक बार इस पर स्टेटमेंट भी दिया था- 'मैंने लिव-इन फॉर्मूला को ट्राई और टेस्ट किया है और अब मैं पर्सनली इसे मॉर्डन इंड‍ियन कपल्स के लिए एंडोर्स भी कर सकती हूं. लिव-इन मॉर्डन इंड‍िया की रियलिटी है'

लिव-इन में रहे बॉलीवुड के ये सितारे, किसी ने की शादी तो किसी का टूटा रिश्ता
  • 12/15
आमिर खान- किरण राव

आमिर खान और उनकी पत्नी किरण राव भी लिव-इन में रह चुके हैं. एक्टर ने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था कि शादी से पहले वे दोनों डेढ़ साल तक लिव-इन रिलेशनश‍िप में थे.

लिव-इन में रहे बॉलीवुड के ये सितारे, किसी ने की शादी तो किसी का टूटा रिश्ता
  • 13/15
अनुराग कश्यप-कल्क‍ि केंकला

डायरेक्टर अनुराग कश्यप और एक्ट्रेस कल्क‍ि केंकला का अफेयर भी सुर्ख‍ियों में रहा था. दोनों ने डेट‍िंग के बाद लिव-इन में रहना शुरू कर दिया था. 2011 में उनकी शादी हो गई, लेक‍िन दो साल बाद 2013 में दोनों अलग हो गए.

लिव-इन में रहे बॉलीवुड के ये सितारे, किसी ने की शादी तो किसी का टूटा रिश्ता
  • 14/15
बोनी कपूर-श्रीदेवी

बोनी कपूर और श्रीदेवी के प्यार कि किस्से भी खूब चर्चा में रह चुके हैं. श्रीदेवी, शादी से पहले मां बन गईं थी, जिसके बाद वे बोनी के घर श‍िफ्ट हो गईं. बाद में उनकी शादी हो गई. उस वक्त तक बोनी अपनी पहली पत्नी मोना और बच्चों से अलग हो चुके थे.

लिव-इन में रहे बॉलीवुड के ये सितारे, किसी ने की शादी तो किसी का टूटा रिश्ता
  • 15/15
अभय देओल-प्रीति देसाई

एक टॉक शो में एक्टर अभय देओल ने पूर्व मिस ग्रेट ब्र‍िटेन प्रीति देसाई संग लिव-इन रिलेशनश‍िप पर चुप्पी तोड़ी थी. दोनों का यह साथ लंबा नहीं चल पाया और वे दोनों अलग हो गए.

Advertisement
Advertisement
Advertisement