मुंबई में बॉलीवुड के चर्चित चेहरों को उनके काम के लिए सम्मानित किया गया. 'वुमेन अवॉर्ड 2013' विद्या बालन, मैरी कॉम, शबाना आजमी, नंदिता दास, लीसा हेडन और साक्षी तंवर को सम्मानित किया गया.
विद्या बालन को एडिटर्स च्वाइस अवॉर्ड 'वुमन वी लव' मिला. इस मौके पर विद्या ने कहा, 'एक महिला होने के नाते यह मेरे लिए एक उत्सव है. यह अवॉर्ड बहुत खास है. अब महिलाओं को उनके काम के लिए सम्मान और पहचान दोनों मिल रही है.
इस खास मौके पर शबाना आजमी कैमरे को पोज देती हुईं. शबाना का नया लुक उन पर बहुत फब रहा है.
साक्षी तंवर भी इस समारोह में शामिल होने पहुंची.
डिजाइनर नीता लूला भी इस समारोह में शामिल होने पहुंची.
इस ब्लैक ड्रेस में लीसा हेडन बेहद सेक्सी नजर आईं.
गुलाबी साड़ी में कैमरे को पोज देती खूबसूरत नंदिता दास.
फिल्मकार कबीर खान अपनी पत्नी मिनी माथुर के साथ.
अभिनेत्री सिमोन सिंह विंटेज लुक में रेड कार्पेट में पहुंची.
इस समारोह में सोनम कपूर और ऐश्वर्या राय को भी देखा गया.
अदिति राव हैदरी जानती हैं रेड कार्पेट पर कैसे आकर्षण का केंद्र बनना है.
इस मौके पर सोनम कपूर ने कहा, 'यह बहुत खुशी की बात है कि कुछ अलग करने वाली महिलाओं को उनके काम के लिए सम्मान और पहचान मिल रही है.'
अभिनेता कुणाल कपूर भी अवॉर्ड समारोह में पहुंचे.
रेड कार्पेट में कैमरे को पोज देती रिचा चढ्ढ़ा.
ब्लू-ब्लैक गाउन में कमरे को पोज देतीं नेहा धूपिया.
फिल्मकार गौरी शिंदे को भी इस मौके पर देखा गया.
फरहान अख्तर भी समारोह में शामिल होने पहुंचे.
डिजाइनर मनीष मल्होत्रा भी इस समरोह में शामिल हुए.
शभा मुद्गल ने अपने गानों से सबको मुग्ध कर दिया.