scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

बॉलीवुड के वो फेमस फैशन ड‍िजाइनर्स, जि‍न्होंने बनाया एक्ट्रेसेज को ब्यूटी क्वीन

बॉलीवुड के वो फेमस फैशन ड‍िजाइनर्स, जि‍न्होंने बनाया एक्ट्रेसेज को ब्यूटी क्वीन
  • 1/11
हाल ही में भारत के मशहूर फैशन डिजाइनर्स में से एक वेंडेल रॉड्रिक्स की अचानक मौत हो गई. फैशन इंडस्ट्री में वेंडेल का काफी नाम है. उन्होंने मलाइका अरोड़ा के मॉडलिंग करियर बनाने में अहम भूमिका निभाई है. वेंडेल की तरह ही बॉलीवुड के ऐसे कई फैशन डिजाइनर्स हैं जिन्होंने बॉलीवुड एक्ट्रेसेज को ब्यूटी क्वीन बनाने में अहम रोल अदा किए हैं. मनीष मल्होत्रा, सब्यसाची, अनु जानी, संदीप खोसला समेत कई फैशन डिजाइनर्स हैं जिन्होंने बॉलीवुड में फैशन को अलग लेवल पर पहुंचाया है.


दीपिका पादुकोण
दीपिका पादुकोण के फेव‍रेट डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी हैं. शादी से लेकर रिसेप्शन और वेडिंग एनिवर्सरी तक हर स्पेशल ओकेजन पर दीपिका सब्यसाची के खूबसूरत डिजाइंस में अप्सरा से कम नहीं लगी. आज सब्यसाची एक ग्लोबल पर्सनालिटी बन गए हैं.

बॉलीवुड के वो फेमस फैशन ड‍िजाइनर्स, जि‍न्होंने बनाया एक्ट्रेसेज को ब्यूटी क्वीन
  • 2/11
सोनम कपूर
फैशन डीवा सोनम कपूर अपने आप में अच्छा खासा फैशन सेंस रखती हूं. उनकी फेवरेट अनामिका खन्ना हैं. सोनम कपूर अनामिका खन्ना के डिजाइंस फ्लॉन्ट करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ती हैं.

बॉलीवुड के वो फेमस फैशन ड‍िजाइनर्स, जि‍न्होंने बनाया एक्ट्रेसेज को ब्यूटी क्वीन
  • 3/11
कटरीना कैफ
कटरीना कैफ के फेवरेट फैशन डिजाइनर तरुण तहिल‍यानी हैं. उनके डिजाइंस कटरीना के बॉडी शेप और चिजल्ड फेस पर जंचता है.

Advertisement
बॉलीवुड के वो फेमस फैशन ड‍िजाइनर्स, जि‍न्होंने बनाया एक्ट्रेसेज को ब्यूटी क्वीन
  • 4/11
आलिया भट्ट
आलिया भट्ट के फेवरेट डिजाइनर मनीष मल्होत्रा हैं. मनीष ने आलिया के कई फिल्मों में उनके लिए कपड़े भी डिजाइन किए हैं.
 
बॉलीवुड के वो फेमस फैशन ड‍िजाइनर्स, जि‍न्होंने बनाया एक्ट्रेसेज को ब्यूटी क्वीन
  • 5/11
ऐश्वर्या राय बच्चन
ऐश्वर्या राय इंटरनेशनल आइकॉन हैं और उनके फेवरेट फैशन डिजाइनर अबु जानी- संदीप खोसला हैं. उनके डिजाइंस में ज्यादातर गोल्ड पैटर्न का इस्तेमाल देखने को मिलता है, जो कि ऐश्वर्या के स्क‍िन टोन और फिगर से बिल्कुल मैच करता है.

बॉलीवुड के वो फेमस फैशन ड‍िजाइनर्स, जि‍न्होंने बनाया एक्ट्रेसेज को ब्यूटी क्वीन
  • 6/11
अनुष्का शर्मा
अनुष्का यूं तो हर ओकेजन पर अलग-अलग डिजाइनर्स के कपड़ों में नजर आती हैं, लेकिन उनके फेवरेट डिजाइनर्स में मनीष मल्होत्रा, अबु जानी संदीप खोसला, सब्यसाची मुखर्जी शामिल हैं.

बॉलीवुड के वो फेमस फैशन ड‍िजाइनर्स, जि‍न्होंने बनाया एक्ट्रेसेज को ब्यूटी क्वीन
  • 7/11
करीना कपूर
करीना कपूर ब्यूटी, रॉयल और क्लास का परफेक्ट कॉम्बीनेशन हैं. इंडियन फैशन इंडस्ट्री के मशहूर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के डिजाइंस काफी पसंद करती हैं. मनीष ने करीना के कई फिल्मों अशोका, कभी खुशी कभी गम, हीरोईन, बॉडीगार्ड, जब वी मेट के लिए कपड़े भी डिजाइन किए हैं.

बॉलीवुड के वो फेमस फैशन ड‍िजाइनर्स, जि‍न्होंने बनाया एक्ट्रेसेज को ब्यूटी क्वीन
  • 8/11
प्रियंका चोपड़ा
प्रियंका चोपड़ा भी अक्सर मनीष मल्होत्रा के डिजाइंस चुनती हैं. मनीष ने एक्ट्रेस के लिए उनके शुरुआती दौर में कई कपड़े डिजाइन किए हैं. हालांकि प्रियंका अब सब्यसाची के डिजाइंस में भी कई बार नजर आ चुकी हैं.

बॉलीवुड के वो फेमस फैशन ड‍िजाइनर्स, जि‍न्होंने बनाया एक्ट्रेसेज को ब्यूटी क्वीन
  • 9/11
कंगना रनौत
कंगना ने कई फैशन डिजाइनर्स के लिए रैंप वॉक किए हैं. कंगना ने हमेशा सब्यसाची और मनीष मल्होत्रा के डिजाइंस को प्रायोरिटी दी है और उसका नतीजा भी यही रहा कि कंगना हर बार उनके डिजाइंस में बेहद खूबसूरत नजर आई हैं.

Advertisement
बॉलीवुड के वो फेमस फैशन ड‍िजाइनर्स, जि‍न्होंने बनाया एक्ट्रेसेज को ब्यूटी क्वीन
  • 10/11
सोनाक्षी सिन्हा
सोनाक्षी सिन्हा के पसंदीदा डिजाइनर अनीता
हैं. अनीता डोंगरे के डिजाइंस स्ल‍िम और कर्वी दोनों बॉडी शेप्स के लिए फिट होते हैं. सोनाक्षी को कई बार अनीता डोंगरे के कलेक्शंस में स्पॉट किया गया है.

बॉलीवुड के वो फेमस फैशन ड‍िजाइनर्स, जि‍न्होंने बनाया एक्ट्रेसेज को ब्यूटी क्वीन
  • 11/11
फोटोज: इंस्टाग्राम
Advertisement
Advertisement