आखिर किसे अपने काम को मिलने वाली सराहना पसंद नहीं होती. बॉलीवुड के स्टार्स अपनी फिल्मों के बढ़िया रिव्यूज के साथ-साथ अवॉर्ड्स पाना भी करते हैं. लेकिन हमारे बॉलीवुड के अवॉर्ड्स ने अपने ही तरीके से स्टार्स को खुश करने का तरीका निकाल लिया है.
ये तरीका है स्टार्स के लिए स्पेशल और अजीब कैटेगरी के अवॉर्ड्स बनाकर उन्हें देना. सेलेब्स जैसे तापसी पन्नू, कृति सेनन को ऐसे अवॉर्ड्स मिले हैं. इनका मकसद एक्टर के मेन कैटेगरी में हारने के बाद उन्हें खुश करने जैसा होता है. अवॉर्ड शोज में अब किसी एक्टर को खाली हाथ भेजना नहीं होता है.
आपको बता रहे हैं कुछ ऐसे ही अजीब और स्पेशल अवॉर्ड्स के बारे में जिनके मिलने पर स्टार्स को भी अजीब महसूस हुआ होगा.