scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

नए फैशन ट्रेंड्स लेकर आया 'एक विलेन'

नए फैशन ट्रेंड्स लेकर आया 'एक विलेन'
  • 1/9
फिल्म एक विलेन को बंपर ओपनिंग मिली. फिल्म जबरदस्त हिट हो रही है. हालांकि फिल्म के रिव्यू बहुत अच्छे नहीं आए हैं, लेकिन फिर भी फिल्म देखने जाने वाले लोगों की कमी नहीं है. फिल्म में विलेन कौन है और कौन नहीं ये तो आपको फिल्म देखकर ही पता चलेगा. लेकन इससे पहले एक नजर उन चीजों पर जो इस फिल्म के बाद युवाओं के नए ट्रेंड बन सकते हैं.
टैटूः
फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा के गर्दन और हाथ पर टैटू काफी लोकप्रिय हो रहा है. फिल्म में भी इसे अच्छे से इस्तेमाल किया गया है.
नए फैशन ट्रेंड्स लेकर आया 'एक विलेन'
  • 2/9
बाइक पर सेल्फी:
फिल्म में श्रद्धा कपूर मोटरसाइकिल चलाती नजर आई हैं. हालांकि पहले भी कई फिल्मों में एक्ट्रेस बाइक चलाती नजर आई हैं, लेकिन इस बार एक खास बात बाइक पर सेल्‍फी है. यह थोड़ा अलग हटकर और राेमांचक है जो युवाओं को लुभा सकता है.
नए फैशन ट्रेंड्स लेकर आया 'एक विलेन'
  • 3/9
रफ लुक के साथ ओपन जीप:
फिल्‍म में सिद्धार्थ मल्‍होत्रा के रफ-टफ लुक को खास पसंद किया जा रहा है. फिल्‍म के सिद्धार्थ को ओपन रूफ जीप चलाते हुए देखा गया है, जो उनकी लुक पर खूब फब रहा है.
Advertisement
नए फैशन ट्रेंड्स लेकर आया 'एक विलेन'
  • 4/9
विश लिस्‍ट:
'एक विलेन' की पूरी कहानी बहुत हद तक श्रद्धा कपूर के विश लिस्‍ट पर आ‍धारित है. दरअसल, इसमें श्रद्धा उन बातों या कामों की एक लिस्‍ट तैयार करती हैं जो वह अपने जीवन में करना चाहती हैं. वैसे जो लोग हॉलीवुड की फिल्‍में देखते हैं वह 'द बकेट लिस्‍ट' जैसी बेहतरीन फिल्‍म में विश लिस्‍ट और उसकी उपयोगिता देख चुके हैं.
नए फैशन ट्रेंड्स लेकर आया 'एक विलेन'
  • 5/9
स्‍माइली बैलून:
'एक विलेन' एक रोमांटिक थ्रिलर है. ऐसे में मोहित सूरी ने इसमें रोमांस के हर अंदाज को जगह देने की कोशिश की है. फिल्‍म में हार्ट शेप बैलून की बजाय स्‍माइली बैलून का खूब इस्‍तेमाल किया गया है. यह नया है और यूथ को आकर्षित कर सकता है.
नए फैशन ट्रेंड्स लेकर आया 'एक विलेन'
  • 6/9
पोलराइज्‍ड कैमरा:
अगर आपने आमिर खान की 'गजनी' देखी है तो पोलराइज्‍ड कैमरे के बारे में जानते होंगे. वही कैमरा जिसमें तस्‍वीर लेने के तुरंत बाद कैमरे से ही तस्‍वीर की प्रिंट मिल जाती है. 'एक विलेन' में भी इस कैमरे का भरपूर इस्‍तेमाल किया गया है.
नए फैशन ट्रेंड्स लेकर आया 'एक विलेन'
  • 7/9
नए हथियार:
फिल्‍मों में हीरो और विलेन का एक-दूसरे पर वार के लिए तरह-तरह के हथियार का इस्‍तेमाल आम है. लेकिन इस फिल्‍म में कुछ नया है. फिल्‍म में रितेश देशमुख का अंदाज और मारधाड़ के लिए उनके हथियार अलग और अनूठे हैं. खासकर स्‍क्रू ड्राइवर से हमला करने का उनका अंदाज थ्रिलिंग है.
नए फैशन ट्रेंड्स लेकर आया 'एक विलेन'
  • 8/9
हुड वाला ओवरकोट:
यूं तो ओवरकोट का फैशन हमेशा से रहा है, लेकिन 'एक विलेन' में ग्रे शेड से लेकर नेगेटिव शेड में जिस तरह ओवरकोट का इस्‍तेमाल किया गया है वह आकर्षित करने वाला है.
नए फैशन ट्रेंड्स लेकर आया 'एक विलेन'
  • 9/9
फ्रेंड गणेश:
इंसान और शैतान. इंसानियत और हैवानियत. 'एक विलेन' इन्‍हीं शब्‍दों और उनके अर्थ को पर्दे पर उकेरती है, लेकिन इसमें शुरू से अंत तक भगवान और आस्‍था का गुणगान है. फिल्‍म में कई बार गणेश की प्रतिमा, उनकी पूजा और गुणगान करते दिखाया गया है.
Advertisement
Advertisement
Advertisement