फिल्म 'निकाह' से बॉलीवुड में एंट्री करने वाली पाकिस्तानी एक्ट्रेस और सिंगर सलमा आगा की जड़े भारत से जुड़ी हुई हैं. बहुत कम लोग ये बात जानते होंगे कि वह बॉलीवुड के कपूर खानदान की रिश्तेदार हैं.
सलमा का परिवार पिछले 30 दशक से ज्यादा समय से फिल्मों से जुड़ा हुआ है. सबसे पहली हीर रांझा फिल्म में उनके नाना जुगल किशोर मेहरा ने रांझा और नानी ने हीर का किरदार निभाया था.
सलमा आगा के नाना एक्टर पृथ्वी राजकपूर के मामा थे. पृथ्वी राजकपूर की मां और सलमा के नाना जुगल किशोर मेहरा सगे भाई बहन थे.
बीबीसी से हुई खास बातचीत में सलमा ने बताया कि मेरी मां अमृतसर में ही
पैदा हुई. मेरे पिता का अमृतसर में ही बार था. वो ईरानी मूल के थे. मेरा
बचपन भारत में ही गुजरा और पढ़ाई लंदन में हुई. मेरे नाना, पिता और
मां के पास ब्रिटिश पासपोर्ट था. मेरे बच्चे भी ब्रिटेन में ही पैदा हुए.
सलमा आग़ा की बेटी साएशा की बॉलीवुड में एंट्री हो चुकी है और फिल्म औरंगजेब में अर्जुन कपूर के अपोजिट नजर आई थीं.
सलमा आगा का बेटा भी अब जल्द फिल्मों में एंट्री करने वाला है.
ट्विटर पर सलमा ने ये फोटो शेयर की है. इस फोटो में उनके बच्चों के साथ एक्टर रणधीर कपूर नजर आ रहे हैं.
फिल्म औरंगजेब में अर्जुन कपूर के अपोजिट नजर आईं सलमा आगा की बेटी साशा को बॉलीवुड में कोई खास पहचान नहीं मिली.
टीवी सीरियल 'मेरी आवाज़ ही मेरी पहचान है' के सेट से हाल ही में
अभिनेत्री अमृता राव ने सलमा आग़ा के साथ शूटिंग की तस्वीर ट्विटर पर शेयर
की थी और लिखा था, सलमा आगा में आज भी नूरजहां नूर है.
ओसीआई कार्ड मिलने के बाद सलमा बिना किसी रोक टोक के भारत आ जा सकती हैं. ओसीआई कार्ड मतलब ओवरसीज सिटिजन ऑफ इंडिया.