scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

नीयत में खोट, लेकिन चीनी लोगों को पसंद ये बॉलीवुड फिल्में, ऐसी रही कमाई

नीयत में खोट, लेकिन चीनी लोगों को पसंद ये बॉलीवुड फिल्में, ऐसी रही कमाई
  • 1/7
बॉलीवुड फिल्मों को हिंदुस्तान में तो पसंद किया ही जाता है, लेकिन एक ऐसा भी देश है जो वैसे तो हिंदुस्तान के सामने हमेशा अकड़ दिखाता है, लेकिन असल मायनों में बॉलीवुड का दीवाना है. उस देश में बॉलीवुड फिल्में जमकर दंगल करती हैं. हम बात कर रहे हैं चीन की जहां बॉलीवुड फिल्मों के लिए जबरदस्त क्रेज देखने को मिलता है.

आमिर खान की फिल्म दंगल ने चीन में कमाई के मामले में कई रिकॉड तोड़े हैं. दंगल ने चीन में 1220 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई की थी.
नीयत में खोट, लेकिन चीनी लोगों को पसंद ये बॉलीवुड फिल्में, ऐसी रही कमाई
  • 2/7
आमिर की ही एक और फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार ने भी चीनी धरती पर सफलता के झंडे गाड़े थे. कहने को इस फिल्म में आमिर का छोटा रोल था, लेकिन कहानी इतनी बेहतरीन थी कि चीनी दर्शक भी खुद को इस फिल्म को देखने से नहीं रोक पाए. सीक्रेट सुपरस्टार ने 736 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया था.
नीयत में खोट, लेकिन चीनी लोगों को पसंद ये बॉलीवुड फिल्में, ऐसी रही कमाई
  • 3/7
आमिर के अलावा सलमान खान का भी चीनी धरती पर दबदबा दिखा है. उनकी कई फिल्मों ने चीन में बढ़िया कमाई की  है. सलमान की फिल्म बजरंगी भाईजान ने चीन में कई रिकॉर्ड तोड़े थे. फिल्म ने 295 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर डाली थी.
Advertisement
नीयत में खोट, लेकिन चीनी लोगों को पसंद ये बॉलीवुड फिल्में, ऐसी रही कमाई
  • 4/7
आयुष्मान खुराना की फिल्म अंधाधुन ने भी चीनी धरती पर धमाल मचाया था. इस फिल्म ने कई रिकॉर्ड ध्वस्त कर इतिहास रचा था. अंधाधुन ने 300 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी.
नीयत में खोट, लेकिन चीनी लोगों को पसंद ये बॉलीवुड फिल्में, ऐसी रही कमाई
  • 5/7
रानी मुखर्जी की फिल्म हिचकी को भी चीनी धरती पर बढ़िया रिस्पॉन्स मिला था. फिल्म में रानी की एक्टिंग से लेकर कहानी तक, हर पहलू ने चीन के दर्शकों का दिल जीता था. फिल्म का बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन भी गजब का रहा था.
नीयत में खोट, लेकिन चीनी लोगों को पसंद ये बॉलीवुड फिल्में, ऐसी रही कमाई
  • 6/7
आमिर खान की ही तीसरी फिल्म पीके ने भी चीन में बेहतरीन प्रदर्शन कर दिखाया था. पीके की यूनीक थीम ने चीन में भी दर्शकों का ध्यान खींचा था. हर किसी ने इस फिल्म को देखा भी और एक्टर की जमकर तारीफ भी की.
नीयत में खोट, लेकिन चीनी लोगों को पसंद ये बॉलीवुड फिल्में, ऐसी रही कमाई
  • 7/7
इरफान खान की फिल्म हिंदी मीडियम को काफी पसंद किया गया था. इस फिल्म को हिंदुस्तान में तो प्यार मिला ही, इसके अलावा फिल्म ने चीन में बढ़िया परफॉर्म किया. इरफान की फिल्म ने 218 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी.
Advertisement
Advertisement