scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

अबू सलेम से हसीना पारकर तक, बड़े पर्दे पर दिखी गैंगस्टर की कहानी

अबू सलेम से हसीना पारकर तक, बड़े पर्दे पर दिखी गैंगस्टर की कहानी
  • 1/8
देश में इस समय सिर्फ एक ही गैंगस्टर के चर्चे हो रहे हैं- विकास दुबे. जिस चालाकी से इस हिस्ट्रीशीटर ने पुलिस को निशाना बनाया उसको देखते हुए देश में जबरदस्त आक्रोश है. पुलिस भी इस गैंगस्टर को ढूंढने पर लगी हुई है. वैसे बॉलीवुड ने भी इन गैंगस्टर्स की जिंदगी में खासी दिलचस्पी दिखाई है. समय-समय पर बॉलीवुड इन गैंगस्टर्स की जिंदगी को बड़े पर्दे पर दिखाया है.
अबू सलेम से हसीना पारकर तक, बड़े पर्दे पर दिखी गैंगस्टर की कहानी
  • 2/8
वन्स अपॉन टाईम इन मुंबई

अजय देवगन की हिट फिल्म वन्स अपॉन टाईम इन मुंबई गैंगस्टर हाजी मस्तान की जिंदगी पर आधारित बताई जाती है. हाजी मस्तान को मुंबई पहला डॉन बताया जाता है जो 1960 से 1970 के बीच सक्रिय था. अपने उसूलों पर काम करने वाला हाजी मस्तान को एक स्टाइल ऑइकन भी माना जाता था. फिल्म में भी अजय देवगन के लुक्स पर काफी काम किया गया था.

BALAJI MOTION PICTURES
अबू सलेम से हसीना पारकर तक, बड़े पर्दे पर दिखी गैंगस्टर की कहानी
  • 3/8
शूटआउट एट वडाला

 संजय गुप्ता के डायरेक्शन में बनी फिल्म शूटआउट एट वडाला में जॉन अब्राहम ने गैंगस्टर मान्या सुर्वे का रोल प्ले किया था. मान्या सुर्वे को सबसे पढ़ा-लिखा गैंगस्टर माना जाता था. बताया जाता है कि मान्या सु्र्वे हर रॉबरी को भी बढ़े ही सटीक अंदाज में एक एक्सपर्ट की तरह अंजाम देता था. लेकिन जब पुलिस ने उसे मार गिराया, उसे पुलिस का पहला एनकाउंटर बताया गया. फिल्म को दर्शकों ने पसंद किया था.
Advertisement
अबू सलेम से हसीना पारकर तक, बड़े पर्दे पर दिखी गैंगस्टर की कहानी
  • 4/8
वास्तव

संजय दत्त की सुपरहिट फिल्म वास्तव को अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन की जिंदगी पर आधारित बताई जाती है. फिल्म में ये रोल संजय दत्त ने प्ले किया था. फिल्म में संजय दत्त के किरदार का नाम रघु था. फिल्म में उसका अर्श से फर्श तक का सफर दिखाया गया था. बॉलीवुड में जब भी बेहतरीन गैंगस्टर फिल्मों की बात की जाती है, वास्तव का नाम सबसे ऊपर आता है. फिल्म का निर्देशन महेश मांजरेकर ने किया था
अबू सलेम से हसीना पारकर तक, बड़े पर्दे पर दिखी गैंगस्टर की कहानी
  • 5/8
कंपनी

साल 2002 में राम गोपल वर्मा की फिल्म कंपनी रिलीज हुई थी. फिल्म की कहानी को दाऊद इब्राहिम और छोटे राजन की जिंदगी से प्रेरित बताया गया था. फिल्म में अजय देवगन,विवेक ओबेरॉय ने मेन रोल निभाया था. फिल्म ने अंडरवर्ल्ड की दुनिया को काफी करीब से दिखाया था. फिल्म में माफिया गैंग के बारे में विस्तार से बताया गया था.
अबू सलेम से हसीना पारकर तक, बड़े पर्दे पर दिखी गैंगस्टर की कहानी
  • 6/8
डैडी

गैंगस्टर Arun Gawli की जिंदगी पर बनी है फिल्म डैडी जिसमें अर्जुन रामपाल लीड रोल में हैं. फिल्म में Arun Gawli की गैंगस्टर से लेकर राजनीति तक की जर्नी को दिखाया गया है. फिल्म में उस समम को दिखाया गया है जब मुंबई मेंटेक्सटाइल मिल्स को बंद कर दिया गया था. उसी की वजह से अंडरवर्ल्ड गतिविधियों में तेजी आ गई थी.
अबू सलेम से हसीना पारकर तक, बड़े पर्दे पर दिखी गैंगस्टर की कहानी
  • 7/8
रईस
 
शाहरुख खान की फिल्म रईस खूब सुर्खियां बटोरी थी. फिल्म को गैंगस्टर अब्दुल लतीफ की जिंदगी से जुड़ा बताया गया था. अब्दुल लतीफ को दाऊद इब्राहिम का करीबी साथी बताया जाता था. ये गैंगस्टर गुजरात में लंबे समय तक एक्टिव रहा था. फिल्म में अब्दुल के रोल में शाहरुख खान ने बेहतरीन काम किया था.
अबू सलेम से हसीना पारकर तक, बड़े पर्दे पर दिखी गैंगस्टर की कहानी
  • 8/8
हसीना पारकर

दाउद की बहन हसीना पारकर अंडरवर्ल्ड में एक जाना-माना नाम है. बॉलीवुड ने भी इसी नाम से एक फिल्म भी बनाई थी जिसने श्रद्धा कपूर ने लीड रोल निभाया था. हसीना को मुंबई की रानी भी बताया जाता है. वो वहां काफी एक्टिव रही है. हर कोई हसीना को आपा कहकर बुलाता था. फिल्म में दिखाया गया था कि कैसे हसीना ने गुनाह की दुनिया में कदम रखा था.
Advertisement
Advertisement