scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

नकुल से इकबाल तक, फिल्मों में फ्लॉप हुए ये एक्टर्स, टीवी पर मिली शोहरत

नकुल से इकबाल तक, फिल्मों में फ्लॉप हुए ये एक्टर्स, टीवी पर मिली शोहरत
  • 1/10
बॉलीवुड की चकाचौंध कई लोगों को अपनी ओर ख‍ींच ले आती है. इनमें से कुछ फिल्मों में अपना मुकाम हास‍िल कर लेते हैं तो कुछ टेलीविजन में बड़ा नाम कमा लेते हैं.

दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने भी छोटे शहर से आकर मुंबई में अपनी सफल पहचान बनाई थी. उन्होंने टीवी से अपने एक्टिंग करियर की शुरूआत की और फिर फिल्मों में काम करने लगे. टीवी और फिल्म, दोनों ही सुशांत के लिए सक्सेसफुल रहे. लेक‍िल हर किसी के साथ ऐसा नहीं होता है.

बॉलीवुड का सपना देखकर आए कुछ ऐसे एक्टर्स भी हैं जिन्होंने फिल्मों में अपनी किस्मत आजमाई. हालांकि उन्हें कामयाबी टीवी शोज में काम करने से मिली. आइए जानें उन सितारों के नाम.

नकुल से इकबाल तक, फिल्मों में फ्लॉप हुए ये एक्टर्स, टीवी पर मिली शोहरत
  • 2/10
अपूर्व अग्न‍िहोत्री 

अपूर्व ने शाहरुख खान के साथ फिल्म परदेस से डेब्यू किया था. लेक‍िन कुछ समय तक कोश‍िश करने के बावजूद जब किस्मत ने साथ नहीं दिया तो वे टीवी की ओर बढ़ गए. यहां जस्सी जैसी कोई नहीं के 'अरमान' ने उन्हें खूब शोहरत दिलाई. इसके बाद बिदाई, राधा की बेट‍ियां कुछ कर दिखाएंगी, बेपनाह, कहने को हमसफर हैं जैसे सीरियल्स में उन्होंने काम किया.

नकुल से इकबाल तक, फिल्मों में फ्लॉप हुए ये एक्टर्स, टीवी पर मिली शोहरत
  • 3/10
वत्सल सेठ

वत्सल सेठ ने टार्जन द वंडर कार फिल्म में अजय देवगन के साथ अपने फिल्मी कर‍ियर की शुरुआत की थी. लेक‍िन फिल्मों में उनका जादू नहीं चल पाया. बाद में उन्होंने टीवी शो एक हसीना थी में काम किया. बता दें वत्सल सेठ 'जस्ट मोहब्बत' टीवी शो में बतौर चाइल्ड आर्ट‍िस्ट काम कर चुके हैं. इस शो में उन्हें काफी पसंद किया गया था.

Advertisement
नकुल से इकबाल तक, फिल्मों में फ्लॉप हुए ये एक्टर्स, टीवी पर मिली शोहरत
  • 4/10
आशीष चौधरी

कई फिल्मों में काम करने के बावजूद जब एक्टर आशीष चौधरी बॉलीवुड में सफल नहीं हो पाए तो उन्होंने टेलीविजन का रुख किया. यहां उन्होंने देव डी शो में डिटेक्ट‍िव देव आनंद बर्मन का किरदार निभाया जो लोगों के बीच काफी पॉपुलर हुआ.

नकुल से इकबाल तक, फिल्मों में फ्लॉप हुए ये एक्टर्स, टीवी पर मिली शोहरत
  • 5/10
इकबाल खान

कुछ दिल ने कहा, फनटूश, बुलेट जैसी फिल्मों में काम करने के बाद इकबाल खान ने टीवी का रास्ता चुना. यहां 'कैसा ये प्यार है' में उनके अंगद खन्ना के किरदार ने खूब वाहवाही बटोरी. इसके बाद वे कहीं तो होगा, काव्यांजल‍ी, वारिस, दिल से दिल तक जैसे सीरियल्स में भी नजर आए.

नकुल से इकबाल तक, फिल्मों में फ्लॉप हुए ये एक्टर्स, टीवी पर मिली शोहरत
  • 6/10
अयूब खान

कई बड़े एक्टर्स के साथ फिल्मों में नजर आ चुके एक्टर अयूब खान, बॉलीवुड में कोई खास पहचान नहीं बना पाए. वे हमेशा साइड रोल में ही नजर आए. लेक‍िन टीवी में लोगों ने उन्हें काफी सराहा. उतरन और शक्त‍ि अस्त‍ित्व के एहसास की सीरियल्स में दर्शकों को उनका काम पसंद आया.


नकुल से इकबाल तक, फिल्मों में फ्लॉप हुए ये एक्टर्स, टीवी पर मिली शोहरत
  • 7/10
राकेश बापट

तुम बिन फिल्म से अच्छी शुरूआत करने के बाद राकेश बापट का फिल्मी कर‍ियर कुछ खास रोशन नहीं हो पाया. 2019 तक वे फिल्मों के अलावा टीवी सीरियल्स में भी काम करते रहे. उन्होंने  टीवी सीरियल 'सात फेरे' में अपना टेलीविजन डेब्यू किया. देखते देखते वे लोगों के चहेते बन गए. मर्यादा लेक‍िन कब तक, कुबुल है जैसे सीरियल्स ने उन्हें जबरदस्त पॉपुलैरिटी दिलाई.   


नकुल से इकबाल तक, फिल्मों में फ्लॉप हुए ये एक्टर्स, टीवी पर मिली शोहरत
  • 8/10
नकुल मेहता

साल 2008 में आई फिल्म हाल-ए-दिल से नकुल मेहता ने बॉलीवुड डेब्यू किया. लेक‍िन फिल्म अपना कमाल नहीं दिखा सकी, ना ही फिल्म के एक्टर्स को ज्यादा पहचान मिल पाई. बाद में टीवी सीरियल 'इश्कबाज' और 'प्यार का दर्द है मीठा मीठा' से नकुल घर-घर में पहचाने जाने लगे.

नकुल से इकबाल तक, फिल्मों में फ्लॉप हुए ये एक्टर्स, टीवी पर मिली शोहरत
  • 9/10
राजीव खंडेलवाल

राजीव खंडेलवाल ने टेलीविजन से कर‍ियर की शुरूआत की थी. कहीं तो होगा, क्या हादसा क्या हकीकत जैसे सीरियल्स ने उन्हें काफी फेम दिया. इसके बाद उन्होंने फिल्मों में अपनी किस्मत आजमाई. पहली फिल्म आमिर के बाद उन्हें कुछ खास एप्रिसिएशन नहीं मिला. बाद में वे दोबारा टीवी की दुनिया में आ गए.
Advertisement
नकुल से इकबाल तक, फिल्मों में फ्लॉप हुए ये एक्टर्स, टीवी पर मिली शोहरत
  • 10/10
विवेक मुशरान

सौदागर जैसी फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू करने के बाद विवेक मुशरान ने कई फिल्मों में काम किया. लेक‍िन सौदागर के बाद उन्हें उतनी लोकप्रियता नहीं मिल पाई. बाद में विवेक सोनपरी टीवी सीरियल में नजर आए और यहां उन्हें नोट‍िस भी किया गया. वे परवर‍िश और निशा और उसके कजिन्स शो में भी काम कर चुके हैं.

Advertisement
Advertisement