बीते सालों में कई ऐसी फिल्में रिलीज हुई हैं जो बड़े स्टार्स, सॉलिड कंटेंट और कंट्रोवर्सी के बावजूद दर्शकों को थियेटर्स तक खींच पाईं. इस फेहरिस्त में दीपिका पादुकोण की छपाक लेटेस्ट उदाहरण है. पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ और दीपिका के JNU विजिट पर हुए बवाल का फिल्म को फायदा नहीं मिल रहा. 7 दिन में छपाक ने सिर्फ 28 करोड़ कमाए हैं. जानते हैं ऐसी ही फिल्मों के बारे में जिन्हें विवाद का फायदा नहीं मिला.
छपाक: JNU छात्रों पर हुई हिंसा के खिलाफ चल रहे प्रोटेस्ट का हिस्सा बनकर दीपिका पादुकोण ने सभी को चौंकाया. बतौर प्रोड्यूसर छपाक दीपिका की पहली फिल्म है. बावजूद इसके दीपिका ने इतना बड़ा रिस्क लिया. सोशल मीडिया पर छपाक को बायकॉट करने की खूब मांग उठी. छपाक, दीपिका ट्विटर ट्रेंड में रहे. लेकिन मूवी को इस विवाद और ट्रेंड का फायदा नहीं मिला. फिल्म के लिए बजट (35-40 करोड़) निकालना मुश्किल हो रहा है.
पानीपत: अर्जुन कपूर-संजय दत्त और कृति सेनन की फिल्म पानीपत को क्रिटिक्स ने खूब सराहा. पानीपत के मेकर्स पर महाराजा सूरजमल और अहमद शाह अब्दाली के किरदारों को गलत तरीके से पेश करने के आरोप लगे. जाट समुदाय का आरोप था कि फिल्म में महाराज सूरजमल को एक लालची शासक बताया गया है. बाद में मेकर्स ने विवादित सीन को मूवी से हटाया. मगर इन सभी विवादों का मूवी के कलेक्शन को फायदा नहीं मिला. 92 करोड़ के बजट में बनी पानीपत ने सिर्फ 34.28 करोड़ ही कमाए.
जजमेंटल है क्या: राजकुमार राव और कंगना रनौत की फिल्म के टाइटल पर विवाद हुआ था. बाद में मेकर्स ने इसे मेंटल है क्या से जजमेंटल है क्या किया. इसके अलावा सॉन्ग लॉन्च के दौरान कंगना की एक जर्नलिस्ट के साथ बहस हुई थी. इसके बाद मीडिया के एक सेक्शन ने कंगना रनौत के बायकॉट की बात की थी. साइकॉलजिस्ट का आरोप था कि ये मूवी दिमागी रुप से बीमार लोगों का मजाक उड़ाती है. 32 करोड़ के बजट में बनी फिल्म इतने बज के बावजूद सिर्फ 33.88 करोड़ ही कमा पाई.
जीरो: शाहरुख खान-अनुष्का शर्मा और कटरीना कैफ स्टारर जीरो का ट्रेलर सामने आने के बाद एक सीन और पोस्टर पर सिख समुदाय ने आपत्ति जताई थी. पोस्टर में किंग खान हाथ में कृपाण लिए खड़े थे. उन्होंने निक्कर-बनियान पहना था, गले में नोटों की माला डाली थी. आरोप था कि ये पोस्टर सिख समुदाय की भावना को आहत करता है. मूवी ने बस 88.74 करोड़ ही कमाए थे.
जग्गा जासूस: कटरीना कैफ और रणबीर कपूर की फिल्म जग्गा जासूस पर काफी बवाल मचा था. मामला कटरीना-रणबीर का निजी था. दोनों के ब्रेकअप की वजह से फिल्म को बनने में लंबा वक्त लगा. एक समय ऐसा भी आया जब डायरेक्टर अनुराग बसु फिल्म को बंद कर देना चाहते थे. इस फिल्मों से रणबीर ने प्रोडक्शन में हाथ आजमाया था. रणबीर-कटरीना के झगड़े की वजह से फिल्म को काफी हाईप मिला. लेकिन बॉक्स ऑफिस पर मूवी को इसका फायदा नहीं मिल सका. 131 करोड़ में बनी फिल्म ने सिर्फ 52.61 करोड़ ही कमाए.
PHOTOS: INSTAGRAM