वैलेंटाइन डे यानी 14 फरवरी कपल्स के लिए बेहद खास दिन होता है. हर साल 14 फरवरी या फिर वैलेंटाइन वीक में नई फिल्म रिलीज की जाती है. पिछले साल आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की फिल्म गली बॉय रिलीज हुई थी. इस फिल्म को देश में ही नहीं बल्कि विदेश में भी सराहा गया. गली बॉय को छोड़ पिछले पांच सालों में वैलेंटाइन डे पर अगर बॉलीवुड का रिकॉर्ड देखा जाए तो ये हमेशा फ्लॉप रहा है. आइए जानें वैलेंटाइन डे या फिर वैलेंटाइन वीक पर रिलीज बॉलीवुड फिल्मों का हाल.
13 फरवरी 2015- रॉय
रणबीर कपूर, जैकलीन फर्नांडिस और अर्जुन कपूर की रोमांटिक ड्रामा रॉय 13 फरवरी को रिलीज हुई थी. इस फिल्म का सस्पेंस और ट्विस्ट लोगों को पसंद नहीं आया और रॉय बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई. 50 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने महज 56 करोड़ ही कमाए.
12 फरवरी 2016 - फितूर
अभिषेक कपूर निर्देशित फितूर 12 फरवरी को रिलीज हुई थी. आदित्य रॉय कपूर और कटरीना कैफ के होने के बावजूद इस फिल्म को लोगों ने सिरे से नकार दिया था. 35 करोड़ की इस फिल्म ने सिर्फ 19.28 करोड़ ही कमाए थे.
12 फरवरी 2016 - सनम रे
दिव्या कुमार खोसला के निर्देशन में बनी सनम रे भी बॉक्स ऑफिस पर नहीं चल पाई थी. फिल्म में पुलकित सम्राट, उर्वशी रौतेला और यामी गौतम थे. फिल्म की कहानी लोगों को पसंद नहीं आई.
2017
10 फरवरी को रिलीज जॉली एलएलबी को लोगों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. फिल्म में अरशद वारसी और अक्षय कुमार लीड रोल में हैं. वहीं 17 फरवरी को तापसी पन्नू की रनिंग शादी डॉट कॉम, द गाजी अटैक, इरादा रिलीज हुई थी.
14 फरवरी 2018 - लव पर स्क्वॉयर फुट
आनंद तिवारी निर्देशित लव पर स्क्वॉयर फुट 14 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज की गई थी. OTT प्लेटफॉर्म की इस फिल्म में विक्की कौशल और अंगिरा धर लीड कैरेक्टर में हैं. फिल्म को लोगों का अच्छा फीडबैक भी मिला था.
फरवरी 2018
14 फरवरी के अलावा 9 फरवरी को अक्षय कुमार की पैडमैन रिलीज हुई थी. फिल्म बहुत पसंद की गई थी. अक्षय कुमार-राधिका आप्टे स्टारर पैडमैन को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था.
16 फरवरी 2018: रकुल प्रीत-सिद्धार्थ मल्होत्रा की अय्यारी रिलीज हुई थी. इस फिल्म को लोगों का ठंडा रिस्पॉन्स मिला.
14 फरवरी 2019 - गली बॉय
पिछले साल आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की फिल्म गली बॉय रिलीज हुई थी. इस फिल्म को देश में ही नहीं बल्कि विदेश में भी सराहा गया. गली बॉय और पैडमैन के अलावा कोई भी ऐसी फिल्म नहीं है जो वैलेंटाइन वीक पर चली हो.
14 फरवरी 2020 - लव आज कल
इस साल 14 फरवरी को सारा अली खान और कार्तिक आर्यन की फिल्म लव आल कल रिलीज हो रही है. फिल्म को लेकर फैंस में काफी क्रेज है. अब देखना यह होगा कि लव आज कल बॉक्स ऑफिस पर पिछली वैलेंटाइन डे पर रिलीज फिल्मों की तरह फ्लॉप होगी या फिर गली बॉय की तरह चमकेगी.