scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

छोटी सी बात पर बड़ी फिल्मों पर फिरा पानी, खूब हुई चर्चा फिर डिब्बा बंद

छोटी सी बात पर बड़ी फिल्मों पर फिरा पानी, खूब हुई चर्चा फिर डिब्बा बंद
  • 1/7
एक फिल्म को बनाने के लिए मेकर्स को कई पड़ाव से गुजरना पड़ता है. कई बार ऐसा देखने को मिला है जब किन्हीं वजहों के कारण कोई मूवी बनते बनते ठंडे बस्ते में चली गई. स्मॉल बजट या छोटे स्टार्स ही नहीं, बल्कि बड़े डायरेक्टर्स और एक्टर्स की मूवीज का भी ऐसा हाल देखने को मिला है. बनने से पहले इनकी जबरदस्त चर्चा होती है लेकिन फिर सब अधर में लटक जाता है. जानते हैं बॉलीवुड की ऐसी फिल्मों के बारे में जिनकी चर्चा तो हुई लेकिन कभी पूरी नहीं बन सकीं.
छोटी सी बात पर बड़ी फिल्मों पर फिरा पानी, खूब हुई चर्चा फिर डिब्बा बंद
  • 2/7
पानी
सबसे पहले बात करते हैं सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म पानी की. बनने से पहले इस मूवी को लेकर काफी बज बना था. शेखर कपूर के निर्देशन में बनने वाली इस मूवी में सुशांत सिंह राजपूत लीड रोल में थे. सुशांत ने अपने रोल के लिए सारी तैयारी कर ली थी. लेकिन अंत में शेखर कपूर का प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा संग किसी चीज को लेकर विवाद हुआ. यशराज बैनर ने फिल्म से हाथ पीछे खींच लिए. नतीजा ये हुआ कि ये फिल्म बनने से पहले ही ठंडे बस्ते में चली गई. फिल्म ना बनने की खबर जानकर सुशांत बेहद दुखी हुए थे.
छोटी सी बात पर बड़ी फिल्मों पर फिरा पानी, खूब हुई चर्चा फिर डिब्बा बंद
  • 3/7
इंशाअल्लाह
संजय लीला भंसाली ने अपने खास प्रोजेक्ट इंशाअल्लाह का पिछले साल ऐलान किया था. इसमें सलमान खान के साथ पहली बार आलिया भट्ट की जोड़ी दिखने वाली थी. मूवी की कहानी को लेकर भी खूब कयास लगे. फैंस भी एक्साइटेड थे. लेकिन भंसाली और सलमान के बीच कहानी को लेकर डिफरेंस हुए जिसके बाद ये मूवी बनने से पहले ही रुक गई.
Advertisement
छोटी सी बात पर बड़ी फिल्मों पर फिरा पानी, खूब हुई चर्चा फिर डिब्बा बंद
  • 4/7
दस
सलमान खान की फिल्म दस को लेकर काफी चर्चा थी लेकिन ये फिल्म बंद हो गई थी. फिल्म अंडर प्रोडक्शन थी तभी इसके डायरेक्टर मुकुल एस आनंद का 1997 में निधन हो गया था. फिल्म में सलमान खान, संजय दत्त, रवीना टंडन, शिल्पा शेट्टी लीड रोल में थे. ये फिल्म कभी रिलीज नहीं हुई. लेकिन इसके गाने जरूर 1999 में रिलीज हुए.

छोटी सी बात पर बड़ी फिल्मों पर फिरा पानी, खूब हुई चर्चा फिर डिब्बा बंद
  • 5/7

टाइम मशीन
शेखर कपूर की साइंस फिक्शन फिल्म टाइम मशीन में आमिर खान, रवीना टंडन, नसीरुद्दीन शाह, रेखा लीड रोल में थे. लेकिन आर्थिक तंगी के कारण शेखर कपूर ने ये प्रोजेक्ट बीच में ही अधूरा छोड़ दिया था.
छोटी सी बात पर बड़ी फिल्मों पर फिरा पानी, खूब हुई चर्चा फिर डिब्बा बंद
  • 6/7
शूबाइट
सालों पहले अमिताभ बच्चन ने शूजित सरकार की फिल्म शूबाइट पर काम लिया. लेकिन फिल्म को लेकर यूटीवी, डिजनी में विवाद चल रहा है. जिसकी वजह से ये फिल्म आज तक रिलीज नहीं हो पाई है.

छोटी सी बात पर बड़ी फिल्मों पर फिरा पानी, खूब हुई चर्चा फिर डिब्बा बंद
  • 7/7
परिणाम
दिव्या भारती के अपोजिट अक्षय कुमार ने फिल्म परिणाम साइन की थी. इसकी शूटिंग 1993 में शुरू होने वाली थी. लेकिन इसी साल दिव्या भारती का निधन हो गया था. जिसकी वजह से ये फिल्म कभी नहीं बन पाई.
Advertisement
Advertisement