scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

बॉलीवुड की इन लंबी हीरोइन के सामने छोटे पड़ जाते हैं हीरो

बॉलीवुड की इन लंबी हीरोइन के सामने छोटे पड़ जाते हैं हीरो
  • 1/10
बॉलीवुड में अब हीरोइन इतनी लंबी-लंबी है कि हीरो उनके सामने छोटे पड़ रहे हैं. बिना हील पहने भी ये हीरोइन हीरो से लंबी लगती हैं. देखते हैं कौन-कौन सी बॉलीवुड की हीरोइन फिल्‍म में हीरो के सामने लंबी नजर आईं हैं:
'धूम 3' में आमिर खान के साथ कटरीना कैफ ने काम किया, लेकिन लंबी कटरीना के सामने फिल्‍म में और प्रमोशन के दौरान आमिर खान बहुत छोटे नजर आए.
बॉलीवुड की इन लंबी हीरोइन के सामने छोटे पड़ जाते हैं हीरो
  • 2/10
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की केमेस्‍ट्री तो फिल्‍म 'रामलीला' में नजर आई, असल जिंदगी में ये केमेस्‍ट्री दिखी, लेकिन फिल्‍म प्रमोशन में दोनों की लंबाई का अंतर कैमरे में कैद हो गया.
बॉलीवुड की इन लंबी हीरोइन के सामने छोटे पड़ जाते हैं हीरो
  • 3/10
बात जब दीपिका पादुकोण की होती है तो अकसर हीरो इनके सामने छोटे दिखते हैं. शाहरुख खान ने दीपिका पादुकोण के साथ चेन्‍नई एक्‍सप्रेस और ओम शांति ओम की है, लेकिन फिल्‍म में भी और प्रमोशन के दौरान भी शाहरुख छोटे नजर आए.
Advertisement
बॉलीवुड की इन लंबी हीरोइन के सामने छोटे पड़ जाते हैं हीरो
  • 4/10
अनुष्‍का शर्मा ने बॉलीवुड में शाहरुख खान के साथ फिल्‍म 'रब ने बना दी जोड़ी' के साथ डेब्‍यू किया. अनुष्‍का फिल्‍म में शाहरुख से लंबी नजर आईं. इसके बाद दोनों 'जब तक है जान' में भी साथ काम किया.
बॉलीवुड की इन लंबी हीरोइन के सामने छोटे पड़ जाते हैं हीरो
  • 5/10
फिल्‍म 'कॉकटेल' के प्रमोश न के दौरान सैफ दीपिका पादुकोण और डायना पेंटी के साथ कैमरे को पोज देते हुए. सैफ दोनों ही लंबी हीरोइन के सामने छोटे नजर आए.
बॉलीवुड की इन लंबी हीरोइन के सामने छोटे पड़ जाते हैं हीरो
  • 6/10
सोनाक्षी सिन्‍हा और सैफ अली खान ने 'बुलेट राजा' की. फिल्‍म के प्रमोशन के दौरान सोनाक्षी सैफ से बहुत लंबी नजर आईं और कैमरे में साफ नजर आया.
बॉलीवुड की इन लंबी हीरोइन के सामने छोटे पड़ जाते हैं हीरो
  • 7/10
'गैंग्‍स ऑफ वासेपुर 2' में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के सामने हुमा कुरैशी बहुत लंबी नजर आईं.
बॉलीवुड की इन लंबी हीरोइन के सामने छोटे पड़ जाते हैं हीरो
  • 8/10
फिल्‍म 'बेवकूफियां' में सोनम के साथ आयुष्‍मान खुराना थे. प्रमोशन के दौरान जब सोनम ने हील पहनी तो आयुष्‍मान इनके सामने छोटे नजर आए.
बॉलीवुड की इन लंबी हीरोइन के सामने छोटे पड़ जाते हैं हीरो
  • 9/10
सलमान खान कई इवेंट्स में हील वाले जूते पहने दिख जाते हैं. इनके साथ फिल्‍म में आई जैकलीन के साथ प्रमोशन के दौरान भी उन्‍हानें हाइट मैच करने के लिए हील वाले जूते पहने थे.
Advertisement
बॉलीवुड की इन लंबी हीरोइन के सामने छोटे पड़ जाते हैं हीरो
  • 10/10
वरुण धवन भी 'मैं तेरा हीरो' में नर्गिस फाखरी ने लंबाई में कम नजर आए. नर्गिस बिना हील पहने भी वरुण से कम से कम दो-तीन इंच लंबी दिखी.
Advertisement
Advertisement