scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

नया नहीं है प्यार, तकरार और FIR का सिलसिला

नया नहीं है प्यार, तकरार और FIR का सिलसिला
  • 1/10
सितारों की रियल लाइफ लवस्टोरी उतनी परफेक्ट नहीं होती जितनी पर्दों पर दिखाई जाती है. फिल्मी दुनिया में प्यार जितनी तेजी से परवान चढ़ता है उसका अंत अकसर उतना ही भयानक होता है. बेशक बॉलीवुड की कई लवस्टोरीज मिसाल बनीं लेकिन कुछ ऐसी भी रहीं जो प्यार के नाम को शर्मिंदा कर गईं. एक नजर उन सेलिब्रिटीज पर जो हुईं शारीरिक उत्पीड़न का शिकार.

हाल ही में अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने अपने एक्स-बॉय फ्रेंड नेस वाडिया पर बदसलूकी के आरोप लगाए हैं. नेस और प्रीति का अफेयर कई साल से चल रहा था. दोनों बिजनेस पार्टनर भी थे लेकिन आखिरकार इस रिश्ते का अंत नेस के खिलाफ FIR पर आकर खत्म हुआ.
नया नहीं है प्यार, तकरार और FIR का सिलसिला
  • 2/10
बात उस प्यार की जिसके बिखरने की आवाज बॉलीवुड आज तक भूल नहीं पाया है. हम बात कर रहे हैं सलमान खान और ऐश्वर्या राय के अफेयर की. इस अफेयर में पहले तो बेइंतहा मोहब्बत थी लेकिन इसका अंत भी कम दर्दनाक नहीं था. ऐश्वर्या के घर वालों ने सलमान के खिलाफ ऐश्वर्या से मारपीट करने और धमकाने का आरोप लगाते हुए FIR दर्ज कराई थी.
नया नहीं है प्यार, तकरार और FIR का सिलसिला
  • 3/10
अभिनेत्री पूजा भट्ट और रणवीर शौरी के अफेयर ने भी खूब चर्चे बटोरे थे. लेकिन पूजा ने रणवीर पर शराब पीकर मारपीट करने का आरोप लगाया और इनके बीच दूरियां आ गई.
Advertisement
नया नहीं है प्यार, तकरार और FIR का सिलसिला
  • 4/10
अब बात कंगना रनोट और आदित्य पंचोली के प्यार के किस्से की. कंगना और उनसे उम्र में 20 साल बड़े आदित्य पंचोली के बीच पहले तो सब कुछ ठीक रहा. लेकिन दरार तब आ गई जब एक रात आदित्य ने कंगना से कथित तौर पर मारपीट की और उनके घर में तोड़फोड़ मचाई. कंगना ने इसकी शिकायत पुलिस में की लेकिन मामले को ज्यादा तूल नहीं दिया गया.
नया नहीं है प्यार, तकरार और FIR का सिलसिला
  • 5/10
बीते जमाने की बोल्ड अभिनेत्री जीनत अमान ने भी रियल लाइफ प्यार में चोटें खाईं हैं. जीनत की दोनों ही शादियां असफल रही. जीनत ने अपने पहले पति संजय खान पर मारपीट का आरोप लगाया था तो वहीं उनके दूसरे पति मजहर खान भी उनसे बुरा बर्ताव करते थे.
नया नहीं है प्यार, तकरार और FIR का सिलसिला
  • 6/10
टीवी और भोजपुरी फिल्मों की मशहूर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने भी अपने पूर्व पति राजा चौधरी पर मारपीट का आरोप लगाया था और FIR दर्ज कराई थी.
नया नहीं है प्यार, तकरार और FIR का सिलसिला
  • 7/10
कलर्स चैनल पर प्रसारित होने वाले मशहूर सीरियल बालिका -वधू में आनंदी का किरदार निभाने वाली प्रत्यूषा बनर्जी ने बॉय-फ्रेंड मकरंद मल्होत्रा पर दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ केस दर्ज कराया था.
नया नहीं है प्यार, तकरार और FIR का सिलसिला
  • 8/10
एक टीवी चैनल में स्वयंवर कर अपनी दुल्हन चुनने वाले राहुल महाजन पर भी ऐसे आरोप लगे. आरोप लगाने वाली कोई और नहीं बल्कि उनकी पत्नी डिम्पी ही थी. डिम्पी ने शादी के कुछ ही दिनों बाद राहुल पर मारपीट करने का आरोप लगाया था. हालांकि बाद में दोनों के रिश्ते वापस पटरी पर लौट आए.
नया नहीं है प्यार, तकरार और FIR का सिलसिला
  • 9/10
ऐसा नहीं है कि मारपीट और बदसलूकी सिर्फ प्रेम और शादी के रिश्तों में ही सीमित है. 'बिग बॉस' के सीजन 7 में इस बार कुछ ऐसा हुआ कि पुलिस को भी घर के अंदर जाना पड़ा. दरअसल शो की एक कंटेस्टेंट रही ब्रिटिश सिंगर सोफिया हयात ने अरमान कोहली पर आपत्तिजनक व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए थाने में FIR दर्ज कराई थी. जिसके बाद पुलिस ने बिग बॉस के घर जाकर अरमान कोहली को गिरफ्तार कर लिया था.
Advertisement
नया नहीं है प्यार, तकरार और FIR का सिलसिला
  • 10/10
जीटीवी पर आने वाले सीरियल जोधा-अकबर में जोधा का किरदार अदा करने वाली परिधि शर्मा ने भी अपने डायरेक्टर संतराम वर्मा पर शारीरिक उत्पीड़न का आरोप लगाया था.
Advertisement
Advertisement