बॉलीवुड एक्टर सलमान खान ने बॉलीवुड एक्टर्स अक्षय कुमार और रितिक रोशन को पीछे छोड़ साल 2016-17 के हाईएस्ट एडवांस टैक्स पेयर्स की लिस्ट में शामिल हो गए है. लेकिन इससे भी हैरान करने वाली बात है जिसने आईटी विभाग को भी आश्चर्यचकित कर दिया है और वह कोई और नहीं कॉमेडियन-एक्टर कपिल शर्मा है. जिनकी इनकम में लगभग 206 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है वह भी सिर्फ एक साल में.
जाने, बॉलीवुड मे सलमान खान के बाद और कौन-कौन से एक्टर्स इस लिस्ट मे शामिल है...
1.पूरे वित्तीय वर्ष 2016-17 के लिए, सलमान ने 44.5 करोड़ रुपये का अग्रिम कर चुकाया है, जो उनके पिछले वित्त वर्ष 2015-16 मे चुकाए 32.2 करोड़ रुपये से ज्यादा है. इस साल की चौथी तिमाही में सलमान खान ने 14.5 करोड़ रुपए अग्रिम कर का भुगतान किया है जबकि पिछले साल इसी तिमाही में उन्होंने 12 करोड़ रुपए का भुगतान किया था.
2. अक्षय कुमार ने पिछले एक साल में बॉक्स ऑफिस पर लगातार हिट्स दी. साल 2016-17 में उनकी इनकम में मामूली सी गिरावट आई है. अक्षय कुमार ने पिछले वित्त वर्ष में 30 करोड़ रुपये के मुकाबले इस साल 29.5 करोड़ रुपये का अग्रिम कर चुकाया है. अक्षय ने इस वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 8.5 करोड़ रुपये का अग्रिम कर का भुगतान किया है जबकि पिछले वित्त वर्ष के इसी तिमाही में उन्होनें 14 करोड़ रुपये का भुगतान किया था.
3. तीसरे नंबर पर बॉलीवुड इंडस्ट्री के हंक रितिक रोशन ने साल 2016-17 का 25.5 करोड़ रुपये का एडवांस टैक्स दिया है. पिछले साल रितिक रोशन ने 14 करोड़ रुपये का एडवांस टैक्स चुकाया था, जिसमें एक साल में 74 फीसदी की उछाल देखी गई. इस साल के चौथी तिमाही में ऋतिक ने 6.5 करोड़ रुपये का अग्रिम कर चुकाया है, जो कि उनके पिछले वित्त वर्ष में चुकाए 3.6 करोड़ रुपये से ज्यादा था.
4. कॉमेडियन से एक्टर बने कपिल शर्मा ने सोनी चैनल पर अपने नए कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' से आईटी विभाग को हैरान कर दिया है. कपिल ने साल 2016-17 में 23.9 करोड़ रुपये का अग्रिम कर चुकाया है. पिछले वित्त वर्ष में कपिल ने केवल 7 करोड़ रुपये टैक्स का भुगतान किया था जो इस बार की तुलना से कहीं ज्यादा है. इस वित्त वर्ष की चौथी तिमाही के लिए, कपिल ने 7.5 करोड़ रुपये का अग्रिम कर चुकाया है, जबकि 2015-16 की इसी तिमाही में कपिल ने अग्रिम टैक्स का भुगतान 3 करोड़ रुपये किया था.
5. बॉक्स ऑफिस हिट 'ऐ दिल है मुश्किल' जैसी फिल्म देने वाले रणबीर कपूर की इस साल की इनकम मे थोड़ी गिरावट देखने को मिली. रणबीर कपूर ने इस वित्त वर्ष में कुल एडवांस टैक्स 16.5 करोड़ रुपये का भुगतान किया है जो उनके पिछले वित्तीय वर्ष में किए 22.3 करोड़ रुपये के मुकाबले कम है. 2016-17 की चौथी तिमाही में, रणबीर ने 5 करोड़ रुपये का अग्रिम कर का भुगतान किया है जबकि पिछले साल उन्होंने आईटी विभाग को 7.3 करोड़ रुपये का भुगतान दिया था.
6. बॉलीवुड के 'मिस्टर परफेक्शनिस्ट' आमिर खान ने पिछले वित्तीय वर्ष में 9.6 करोड़ रुपये की तुलना में इस वित्त वर्ष में उन्होंने 14.8 करोड़ रुपये का अग्रिम कर चुकाया है, जिसमे 54 फीसदी बढ़ी है. आमिर खान ने चौथी तिमाही में 31 मार्च, 2017 तक 3.9 करोड़ रुपये का अग्रिम कर चुकाया था जबकि पिछले साल में 3 करोड़ रुपये का भुगतान किया. आमिर खान की फिल्म 'दंगल' ने बॉक्स ऑफिस पर 140 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था.
7. करण जौहर बॉलीवुड में अकेले ऐसे निर्देशक हैं जो आईटी विभाग की हाईएस्ट एडवांस टैक्स पेयर्स की लिस्ट में शामिल हैं. कपिल शर्मा के बाद करण की इनकम में इस साल लगभग 473 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. इस वित्तीय वर्ष की चौथी तिमाही में, करण ने 4 करोड़ रुपये का अग्रिम कर दिया है जो पिछले वित्तीय वर्ष के 35 लाख रुपये की तुलना से ज्यादा है. साल 2016-17 में, करण ने 11.7 करोड़ रूपये का अग्रिम कर चुकाया है जबकि पिछले साल उन्होंने आईटी विभाग को 2 करोड़ रूपये का अग्रिम कर चुकाया था.
8. दीपिका पादुकोण की हॉलीवुड फिल्म "XXX:रिटर्न ऑफ जेंडर केज" के बाद, उनकी पर्सनल इनकम में 13% की मामूली बढ़त हुई है. दीपिका ने पूरे वित्तीय वर्ष के लिए 10.25 करोड़ रुपये का अग्रिम कर चुकाया है जो उनके पिछले वित्त वर्ष में चुकाए 9 करोड़ रुपये की तुलना से ज्यादा हैं. दीपिका पादुकोण ने 2016-17 के चौथी और अंतिम तिमाही में 2.75 करोड़ रुपये का भुगतान किया जबकि 2015-16 में इसी अवधि के लिए दीपिका ने 3 करोड़ रुपये का भुगतान किया था.
9.बॉलीवुड की उभरती स्टार आलिया भट्ट ने पिछले वित्त वर्ष में 2.9 करोड़ रुपये के मुकाबले आईटी विभाग को इस वित्त वर्ष में 4.33 करोड़ रुपये का अग्रिम कर चुकाया है. चौथी तिमाही में, अलिया ने 2.23 करोड़ रुपये जबकि पिछले साल इसी तिमाही में उन्होंने 2.1 करोड़ रुपये का अग्रिम कर का भुगतान किया है.
10. करीना कपूर खान के मां बनने से उनकी निजी आय में लगभग 44 फीसदी की कमी आई है. उन्होंने इस साल 3.9 करोड़ रुपये का अग्रिम कर चुकाया है जो उनके पिछले वित्त वर्ष में दिए 7 करोड़ रुपये की तुलना से कम है. 2016-17 के चौथी तिमाही के लिए, करीना ने 1.2 करोड़ रूपये का अग्रिम कर का भुगतान किया है जबकि पिछले साल इसी अवधि में करीना कपूर खान ने 2.4 करोड़ रुपए का भुगतान किया था.