scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

ये हैं बॉलीवुड की 'हॉरर क्‍वीन्‍स'...

ये हैं बॉलीवुड की 'हॉरर क्‍वीन्‍स'...
  • 1/9
बॉलीवुड में हॉरर फिल्‍में बनाने का चलन कोई नया नहीं है. इसमें बॉलीवुड एक्‍ट्रेस ऑडियंस को हंसाने या रिझाने की नहीं, बल्कि डराने की कोशि‍श करती हैं. बॉलीवुड की इन हॉरर क्‍वीन्‍स पर डालिए एक नजर...
बॉलीवुड में बिपाशा को 'हॉरर क्‍वीन' कहा जाने लगा है, क्‍योंकि वह अब तक बॉलीवुड में कई हॉरर फिल्‍में कर चुकी हैं. बिपाशा को इस टैग से परहेज भी नहीं हैं, क्‍योंकि वह खुद मानती हैं कि हॉरर फिल्‍मों ने उनके करियर के ग्राफ को ऊपर ले जाने में मदद की है. बिपाशा 'राज' के सीक्‍वल के अलावा कई और हॉरर फिल्‍में कर चुकी हैं.
ये हैं बॉलीवुड की 'हॉरर क्‍वीन्‍स'...
  • 2/9
फिल्‍म '1920' में कई हॉरर स्‍टंट से लोगों के होश उड़ाने वाली एक्‍ट्रेस अदा शर्मा ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत इस हॉरर फिल्‍म से की थी.
ये हैं बॉलीवुड की 'हॉरर क्‍वीन्‍स'...
  • 3/9
कल्कि  कोचलीन को अक्सर मूवीज में बबली रोल्‍स में देखा गया है. लेकिन 'एक थी डायन' फिल्‍म में एक्‍ट्रेस कोंकणा, हुमा के अलावा कल्‍कि का भी अहम रोल देखने को मिला.
Advertisement
ये हैं बॉलीवुड की 'हॉरर क्‍वीन्‍स'...
  • 4/9
बॉलीवुड की क्‍वीन कही जाने वाली कंगना रनोट भी 'राज 2' फिल्‍म में अपनी बेहतरीन एक्‍टिंग से लोगों को डरा चुकी हैं. इस फिल्‍म में कंगना अपने एक्‍स व्‍बॉयफ्रेंड कहे जाने वाले अध्‍ययन सुमन के साथ नजर आईं थी.
ये हैं बॉलीवुड की 'हॉरर क्‍वीन्‍स'...
  • 5/9
खूबसूरत एक्‍ट्रेस हुमा कुरेशी 'एक थी डायन' फिल्‍म में डायन का रोल कर चुकी हैं. इस फिल्‍म में हुमा कुरेशी और इमरान हाशमी का एक इंटीमेट सीन काफी चर्चा में भी रहा था.
ये हैं बॉलीवुड की 'हॉरर क्‍वीन्‍स'...
  • 6/9
सिले‍क्टिव फि‍ल्‍में करने वाली एक्‍ट्रेस कोंकणा सेन भी पिछले साल रिलीज हुई फिल्‍म 'एक थी डायन' में लीड रोल में नजर आईं थी. कोंकणा सेन ने यह कहा भी था कि इस फिल्‍म को चुनने की वजह फिल्‍म की इंट्रेस्टिंग और अलग तरह की कहानी रही है.
ये हैं बॉलीवुड की 'हॉरर क्‍वीन्‍स'...
  • 7/9
सिंगर, टीवी और फिल्म एक्‍ट्रेस टीया बाजपेयी ने भी बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत हॉरर फिल्‍म 'हॉन्‍टेड 3 डी' से की थी. इस फिल्‍म को विक्रम भट्ट ने डायरेक्‍ट किया था. इसके अलावा टीया एक और हॉरर फिल्‍म '1920 इविल रिटर्न्‍स' में नजर आईं थी.
ये हैं बॉलीवुड की 'हॉरर क्‍वीन्‍स'...
  • 8/9
बोल्‍ड और सेक्‍सी सनी लियोन ने इस साल रिलीज हुई 'रागिनी एमएमएस 2' में अपने हुस्‍न के जलवे तो बिखेरे ही लेकिन साथ-साथ इस फिल्‍म में उनकी हॉरर लुक ने लोगों को सरप्राइज भी कि‍या.
ये हैं बॉलीवुड की 'हॉरर क्‍वीन्‍स'...
  • 9/9
'तनु वेड्स मनु', 'रांझणा' जैसी फिल्‍मों में अपनी एक्टिंग के लिए वाहवाही लूटने वाली एक्‍ट्रेस स्‍वरा भास्‍कर ने भी हॉरर फिल्‍म 'मछली जल की रानी' से अपने लक को आजमाने की कोशि‍श की. लेकिन यह फिल्‍म बॉक्‍स ऑफिस पर नाकाम रही.
Advertisement
Advertisement
Advertisement