कॉस्मोपॉलिटन एडिटर नंदिनी भल्ला हाल में हुए अवॉर्ड फंक्शन के रेड कार्पेट पर पहुंची बॉलीवुड बालाओं के लुक पर अपनी राय पेश की. क्या आप उनकी इस रेटिंग से सहमत हैं?
प्रियंका चोपड़ाः
लुक-1: ब्लैक कलर की ग्लैमरस वेस्ट-फ्लैटरिंग ड्रेस के साथ जूड़ा बना कर प्रियंका ने अपने लुक में कुछ बदलाव किया. लाइट मेकअप के चलते प्रियंका को 10 में 6 रेटिंग दी गई है.
लुक-2: द अरमानी प्राइव गाउन रेड कार्पेट के लिए शानदार पसंद हो सकता है, लेकिन प्रियंका इम्प्रेसिव स्टाइल स्टेटमेंट बनाने में नाकाम दिखी. इस लुक के लिए प्रियंका की रेटिंग है 10 में से 5.
अनुष्का शर्माः
लुक-1: अनुष्का शर्मा रेड कार्पेट में काफी आकर्षक नजर आई, लेकिन अनुष्का का आउटफिट काफी कैजुअल था. शिमर टॉप के साथ वाइन कलर का लिप शेड अनुष्का को काफी जंच रहा था.
लुक-2: अनुष्का अपने लुक के साथ जो एक्सपेरिमेंट करती हैं उन्हें जारी रखना चाहिए. अनुष्का ने ब्राइट येलो ड्रेस में रेट्रो लुक ट्राई किया और उनपर यह लुक काफी सूट भी कर रहा था.
दीपिका पादुकोणः
लुक-1: गोल्डन और सफेद के कॉम्बिनेशन वाली नईम खान की डिजाइन की ड्रेस में दीपिका काफी आकर्षक दिखाई दीं. दीपिका की हेयरस्टाइल और लिप शेड उनके इस लुक को थोड़ा फीका जरूर कर रहे हैं. इस लुक के लिए दीपिका को मिलती है 10 में से 7 रेटिंग.
लुक-2: ग्रीन कलर की रोमांटिक और सेक्सी ड्रेस के साथ उनका फुटवियर काफी अटपटा सा लग रहा है. दीपिका के इस लुक के लिए उनकी रेटिंग है 10 में से 6.
लुक-3: तीसरे लुक में दीपिका पादुकोण के लिए बस एक ही शब्द काफी है 'परफेक्ट'. इस लुक के लिए दीपिका हैं फैशन विनर और उनकी रेटिंग भी परफेक्ट 10 है.
विद्या बालनः
लुक-1: विद्या हमेशा की तरह ग्रेसफुल लग रही हैं लेकिन स्टार्च्ड सिल्क साड़ी के अलावा अन्य सिल्क में भी विद्या बालन को देखने की तमन्ना है. विद्या के इस लुक के लिए रेटिंग 3/10 है.
लुक-2: लुक-1 और लुक-2 एक जैसा ही हैं.
श्रीदेवीः
लुक-1: गोल्ड और ब्लैक के एलिगेंट कॉम्बिनेशन की साड़ी में श्रीदेवी गज़ब ढा रही हैं. इस लुक के लिए श्रीदेवी की रेटिंग है 7/10.
लुक-2: इस लुक में श्रीदेवी कुछ नया ट्राई करती दिखी हैं. श्रीदेवी की ड्रेस का कलर और नेक-लाइन शानदार लग रहे हैं. इसके लिए श्रीदेवी के लुक-2 की रेटिंग है 8/10.
अलिया भट्टः
लुक-1: आलिया 19 साल की हैं और उन्हें आउटफिट भी अपनी उम्र के हिसाब से पहनने चाहिए. इस लुक के लिए आलिया की रेटिंग है 2/10.
लुक-2: गौरव गुप्ता की ड्रेस में आलिया काफी खूबसूरत लगीं. इसके लिए उनको मिलते हैं 7/10.
चित्रांगदा सिंहः
लुक-1: चित्रांगदा की ड्रेस, हेयरस्टाइल, और एससरीज सब कुछ सही है लेकिन रेड कार्पेट इवेंट के लिए ये काफी नहीं. चित्रांगदा के इस लुक के लिए मेरी रेटिंग है 5/10.
लुक-2: आनंद काबरा की साड़ी में चित्रांगदा गजब ढाती नजर आईं. चित्रांगदा को इस लुक के लिए मिलती है 9/10 रेटिंग.
यामी गौतमः
लुक-1: पहले लुक में यामी बिल्कुल भी स्टायलिश नजर नहीं आईं. इसके लिए यामी गौतम के लिए मेरी रेटिंग है 2/10.
लुक-2: यामी अपने लुक को लेकर काफी मेहनत कर रही हैं लेकिन इस ड्रेस में उनकी कमर के पास की फिटिंग थोड़ी अटपटी दिखी. इसके लिए यामी के इस लुक की रेटिंग है 5/10.
लुक-3: तीसरे लुक में यामी गौतम बाजी मारती दिखीं. इस ब्लैक ड्रेस में यामी स्टायलिश भी दिखीं और ग्लैमरस भी. इसके लिए यामी की रेटिंग है 7.5/10.
सोनाली बेंद्रेः
लुक-1: पहले लुक में सोनाली बेंद्रे की ड्रेस तो शानदार दिखी लेकिन उनकी हेयरस्टाइल ने उनके लुक को काफी फीका कर दिया. सोनाली के इस लुक के लिए मेरी रेटिंग है 6/10.
लुक-2: डल गोल्डन और ग्रीन के कॉम्बिनेशन की साड़ी तो शानदार है लेकिन ये लुक किसी वेडिंग के लिए बेहतर है ना कि रेड कार्पेट के लिए. मेरी रेटिंग है 4/10.
लुक-3: तीसरे लुक में अनारकली सूट और हेटरस्टाइल सोनाली पर काफी जंच रहा है लेकिन उनके फुटवियर ने उनके लुक पर पानी फेर दिया. इसके लिए रेटिंग है 5/10.
परिणीति चोपड़ाः
लुक-1: परिणीति की इस ड्रेस को सबसे पहले आयरन होने की जरूरत थी, लेकिन इसके अलावा भी ड्रेस में काफी खामियां दिखीं इसके लिए परिणीति की रेटिंग है 3/10.
लुक-2: सब्यसाची के आउटफिट के साथ परिणीति का स्टायलिश ना दिखना थोड़ा शॉकिंग है. लेकिन इस ड्रेस में परिणीति जरा भी इम्प्रेसिव नहीं लगी और इसके लिए भी उनकी रेटिंग 3/10 ही है.
हुमा कुरैशीः
लुक-1: इस ड्रेस के बारे में कुछ भी अच्छा नहीं है. हुमा को जो एक पॉइंट मिला वो उनके ड्रेस के ग्रीन कलर और लिप कलर के लिए दिया गया.
लुक-2: हुमा के शानदार आउटफिट के साथ मिसमैच मटैलिक क्लच और उनकी हेयरस्टाइल ने उनके लुक को काफी फीका कर दिया. इसके लिए उनकी रेटिंग है 3/10.
लुक-3: ग्लैमर लुक ट्राई करने पर भी हुमा को सफलता नहीं मिली और उनकी रेटिंग रही 2/10.
श्रुति हसनः
लुक-1: श्रुति हसन की ग्लैमरस ड्रेस और उनकी हेयरस्टाइल दोनों ही शानदार दिखी. इस लुक के लिए उनकी रेटिंग 6/10.
लुक-2: ग्लैमरस लुक से श्रुति हसन सीधे ही बोरिंग लुक में नजर आईं. इसके लिए उनकी रेटिंग रही 6/10.
मिनीषा लांबाः
लुक-1: लेस ब्लाउज़ तो काफी स्टायलिश है लेकिन साड़ी के पल्ले पर उनकी रेटिंग काफी कम हो जाती है. इस लुक के लिए मिनीषा को मिलते हैं 3/10.
लुक-2: इस ड्रेस में मिनीषा काफी आकर्षक दिखाई दीं. इसके लिए मिनीषा की रेटिंग है 6/10.
अदिती रॉव हैदरीः
लुक-1: अदिती रॉव हैदरी की ड्रेस क्यूट लगी. लेकिन हेयरस्टाइल बिल्कुल भी क्यूट नहीं लगी. इसके लिए हैदरी को मिले 6/10.
लुक-2: शानदार मटैलिक साड़ी के साथ अदिती की हेयरस्टाइल और लाइट मेक ने उनके लुक को फीका कर दिया. इसके लिए अदिती की रेटिंग 5/10 रही.
रिचा चड्ढाः
लुक-1: रिचा की ड्रेस काफी शानदार है लेकिन उसके साथ उनके फुटवियर और ज्वेलरी ने उनके लुक को फीका कर दिया. इसके लिए रिचा को मिले 4/10.
लुक-2: दूसरे लुक में रिचा की ड्रेस काफी इंटरेस्टिंग दिखी. साथ ही रिचा का इस तरह से अपने लुक के साथ एक्सपेरीमेंट करना भी मुझे अच्छा लगा. इस लुक लिए रिचा की रेटिंग है 5/10.
पायल रोहतगीः
लुक-1: पायल रोहतगी ने इस लुक के लिए जो भी ट्राई किया वो किसी को भी नहीं ट्राई करना चाहिए. इस लुक के लिए पायल को कोई भी प्वॉइंट देना बेइमानी होगी.
लुक-2: दूसरे लुक में पायल रोहतगी की हेयरस्टाइल को छोड़कर कुछ भी देखने लायक नहीं है. साड़ी और बैक लेस ब्लाउज 1998 जमाने का लग रहा है. इस के लिए भी पायल को कोई प्वॉइंट नहीं मिला.