ये हैं बॉलीवुड की कुछ ऐसी एक्ट्रेसेज जो भले ही फिल्मों से दूर हैं लेकिन आज भी इतना जलवा बरकरार है. इनके ग्लैमर और खूबसूरती के आगे इनकी बेटियां कहीं टिकती नजर नहीं आती. आइए नजर डालते हैं बॉलीवुड की उन खूबसूरत मां पर जो अपनी बेटी से ज्यादा ग्लैमरस हैं.
फिल्म
'बॉबी' से बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखने वाली डिंपल कपाड़िया का जलवा आज भी इंडस्ट्री में बरकरार है तभी तो वो आज भी 'फाइनडिंग फनी' जैसी फिल्मों में ग्लैमरस अवतार में नजर आती हैं. इस बात में कोई शक नहीं कि वह अपने जमाने में अपनी बेटी ट्विंकल से ज्यादा खूबसूरत और सक्सेसफुल थीं. एक तरफ जहां ट्विंकल ने कुछ ही फिल्मों के बाद बॉलीवुड से किनारा कर लिया. वहीं, डिंपल की छोटी बेटी रिंकी खन्ना भी इंडस्ट्री में कुछ खास मुकाम नहीं बना पाईं.
70 की उम्र में भी जवां दिखने वाली अपने जमाने की मशहूर एक्ट्रेस नीतू सिंह आज भी अपनी बेटी रिद्धीमा कपूर से ज्यादा ग्लैमरस दिखाई देती हैं. बता दें कि जहां एक तरफ करीना-करिश्मा ने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी लोहा मनवाया वहीं, उनकी कजन सिस्टर रिद्धीमा ने बॉलीवुड में कदम भी नहीं रखा. नीतू सिंह और ऋषि कपूर की जोड़ी ने कई हिट फिल्में दी हैं.
फिल्म इंडस्ट्री की 'ड्रीम गर्ल' हेमा मालिनी आज भी अपनी खूबसूरती और डांसिग स्कील के लिए जानी जाती हैं. इतना ही नहीं हेमा मालिनी ने जाने माने एक्टर्स के साथ कई सुपर हिट फिल्में भी दी हैं. लेकिन उनकी बेटी
ईशा देओल बॉलीवुड में कोई खास मुकाम नहीं हासिल कर पाईं. वहीं, ड्रीम गर्ल की दूसरी बेटी अहाना ने बॉलीवुड से दूर ही रहीं.
जया बच्चन ने इंडस्ट्री को कई यादगार फिल्में दी हैं. वहीं उनकी बेटी श्वेता नंदा ने इस इंडस्ट्री से दूरी बनाई रखी. हालांकि वह कई फंक्शन और इवेंट्स में अपने परिवार के साथ अक्सर दिखाई देती है. इतनी उम्र के बावजूद आज भी जया बच्चन का स्टारडम मेन्टेन नजर आता है.
सोहा अली खान ने बॉलीवुड में कुछ ही फिल्में की हैं. लेकिन उनकी अपने जमाने की जानी मानी अदाकारा रही हैं. अपनी मां की तरह दिखने के बावजूद सोहा को इंडस्ट्री में कोई खास सफलता नहीं मिली. वहीं, शर्मिला की छोटी बेटी सबा अली खान पेशे से फैशन डिजाइनर हैं जिनका बॉलीवुड की फिल्मों से कोई नाता नहीं हैं. लेकिन उनकी मां शर्मिला को आज भी बेहतरीन अदाकारी के लिए जाना जाता है. इस उम्र में भी वह खूबसूरती के मामले में अपनी बेटी को टक्कर देती हैं.
बॉलीवुड पर राज करने वाली मशहूर एक्ट्रेस में से एक श्री देवी अपनी बेटी जान्हवी से ज्यादा खूबसूरत हैं इस बात में कोई शक नहीं है. ये दोनों जहां भी एक साथ फंक्शन में दिखाई देती हैं वहां श्री देवी फैशन के मामले में अपनी बेटी को टक्कर देती नजर आती हैं.
खबर है कि उनकी बेटी जान्हवी जल्द ही फिल्मों में एंट्री कर सकती हैं, वहीं छोटी बेटी खुशी फिलहाल पढ़ाई में व्यस्त हैं.
तनुजा और काजोल की जोड़ी इंडस्ट्री की सक्सेसफुल मां-बेटी जोड़ी है. हैरानी वाली बात यह है कि 60 की उम्र पार होने के बावजूद तनुजा आज भी काफी ग्लैमरस नजर आती हैं. तनुजा अपने जमाने की हिट एक्ट्रेसेज में से एक हैं. इनकी बड़ी बेटी काजोल को भले ही इंडस्ट्री के बेस्ट एक्ट्रेसेज में से एक माना जाता हो लेकिन छोटी बेटी तनीषा इंडस्ट्री में फिल्मों के दम पर अपनी पहचान नहीं बना पाई. ये कहना गलत नहीं होगा कि उन्हें बिग बॉस में कन्टेस्टेंट के रूप में ही पहचान मिली.
मशहूर एक्टर कमल हासन और सारिका की बड़ी बेटी श्रुति हसन अब तक कई बॉलीवुड फिल्म का हिस्सा बन चुकी हैं. इसमें कोई शक नहीं हैं श्रुति अपनी मां जैसी ही खूबसूरत हैं लेकिन उनकी मां सारिका आज भी काफी जवां और ग्लैमरस नजर आती हैं. वहीं छोटी बेटी अक्षरा ने फिल्म 'शमिताभ' से बॉलीवुड में एंट्री की.
एक्ट्रेस मुनमुन सेन की बेटियां राइमा और रिया सेन को बॉलीवुड में न ज्यादा काम मिला और न कभी उनके काम को सराहा गया. लेकिन उनकी मां अपने जमाने की मशहूर अदाकारा रही हैं जो आज भी अपनी बेटियों से ज्यादा
फैशनेबल और ग्लैमरस दिखाई देती हैं. साथ ही कामयाबी के लिहाज से भी अपनी बेटियों से आगे ही हैं.