scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

बॉलीवुड की शाही शादियां, लाखों का लहंगा, करोड़ों के गहने, इतना हुआ खर्च

बॉलीवुड की शाही शादियां, लाखों का लहंगा, करोड़ों के गहने, इतना हुआ खर्च
  • 1/7
कर्नाटक के  बीजेपी नेता श्रीरामुलु की बेटी की शादी पूरे देश में चर्चा का विषय बनी हुई है. ऐसा दावा किया जा रहा है कि शादी इतनी शाही होने जा रही है जो शायद ही इससे पहले कभी देखी हो. शादी में 500 करोड़ रुपये खर्च करने की खबरे आ रही हैं. वैसे सिर्फ नेता या बड़े उद्योगपति ही बड़ी और शाही शादियां करे ये जरूरी नहीं. बॉलीवुड की कई ऐसी जोड़ियां हैं जिनकी शाही शादी ने अटकलों का बाजार गर्म रखा. ऐसी ही कुछ शादियों के बारे में जानते हैं-
बॉलीवुड की शाही शादियां, लाखों का लहंगा, करोड़ों के गहने, इतना हुआ खर्च
  • 2/7
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण

साल 2018 में रणवीर-दीपिका की सबसे चर्चित शादी थी. बॉलीवुड की इस जोड़ी की शादी काफी बड़े स्केल पर की गई थी. ये एक डेस्टिनेशन वेडिंग थी जिसे इटली में  किया गया था. रणवीर-दीपिका की शादी की खास बात ही यही रही कि यहां सब कुछ इतना महंगा था  कि आम इंसान तो इसकी कल्पना करने से भी डरे. शादी इटली के Villa Del Balbianello में हुई थी. इस शाही जगह के लिए कपल ने एक दिन में 24,75,000 रुपये खर्च किए थे. बता दें, इस अमाउंट में खाने पीने का खर्चा शामिल नहीं है.
बॉलीवुड की शाही शादियां, लाखों का लहंगा, करोड़ों के गहने, इतना हुआ खर्च
  • 3/7
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस

बॉलीवुड की डेसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस भी साल 2018 में शादी के बंधन में बंध गए थे. दोनों ने डेस्टिनेशन वेडिंग तो नहीं की लेकिन इनकी शादी काफी लैविश थी. बता दें, प्रियंका और निक की शादी जोधपुर के प्रसिद्ध ताज उम्मेद भवन में की गई थी. सिर्फ इस खूबसूरत जगह के लिए 3.2 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे. सिर्फ यही नहीं ताज उम्मेद भवन में रूम का रेंट भी हैरान करने वाला था. एक दिन के लिए सिर्फ रूम पर 64.40 लाख रुपये खर्च किए गए थे. इसके अलावा प्रियंका का शादी का लहंगा फैशन डिजाइनर सब्यसाची ने डिसाइन किया था.
Advertisement
बॉलीवुड की शाही शादियां, लाखों का लहंगा, करोड़ों के गहने, इतना हुआ खर्च
  • 4/7
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली

विरुष्का की शादी कई कारणों के चलते सुर्खियों में रही. अब कहने को तो ये शादी शाही अंदाज में की गई लेकिन इसे पूरी दुनिया से सीक्रेट रखा गया. कोई भी बड़ा बॉलीवुड सितारा इनकी शादी में शामिल नहीं हुआ. अनुष्का और विराट की भी डेस्टिनेशन वेडिंग थी. दोनों ने इटली में शादी रचाई. Borgo Finocchieto villa नाम की जगह पर उनकी शादी का आयोजन किया गया. फोर्ब्स के मुताबिक ये जगह दुनिया की दूसरी सबसे महंगी हॉलीडे डेस्टिनेशन है. वैसे शादी के वेन्यू के अलावा अनुष्का की वेडिंग रिंग भी खूब चर्चा में रही. विराट ने पूरे 1 करोड़ की अंगूठी अनुष्का शर्मा के लिए खरीदी थी.
बॉलीवुड की शाही शादियां, लाखों का लहंगा, करोड़ों के गहने, इतना हुआ खर्च
  • 5/7
आसिन और राहुल शर्मा

साल 2016 की अगर कोई सबसे बड़ी खबर थी, तो वो थी गजनी फेम एक्ट्रेस आसिन की माइक्रोमैक्स सीईओ राहुल शर्मा के साथ शादी. इसे उस साल की सबसे महंगी शादी बताया गया था. खास बात ये रही कि शादी भी एक नहीं दो बार की गई. एक बार हिंदू परपंराओं के मुताबिक तो वही दूसरी बार क्रिचियन रीति रिवाज के मुताबिक. एक तरफ शादी में तो सिर्फ करीबी लोगों को ही बुलाया गया लेकिन ग्रैंड रिसेप्शन में पूरा बॉलीवुड उमड़ा. आसिन की इंनगेजमेंट रिंग भी काफी वायरल रही. उस नायाब रिंग की कीमत 6 करोड़ बताई गई.
बॉलीवुड की शाही शादियां, लाखों का लहंगा, करोड़ों के गहने, इतना हुआ खर्च
  • 6/7
शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा

एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी की शादी कौन भूल सकता है. उन्होंने साल 2009 में लंदन बिजनसमेन राज कुंद्रा के साथ शादी के  फेरे लिए थे. इस शाही शादी की बाते यादगार रहीं. अपनी शादी में शिल्पा शेट्टी ने खूबसूरत साड़ी पहनी थी. उस साड़ी की कीमत 50 लाख बताई गई. उनकी कुंदन जवेलरी भी नायाब थी  और उसकी कीमत 3 करोड़ के आसपास रही. शिल्पा की रिंग भी 3 करोड़ रुपये की रही. इसके अलावा उनकी शादी में एक शाही केक भी काटा गया. वो केक पूरे 80 किलो का था.
बॉलीवुड की शाही शादियां, लाखों का लहंगा, करोड़ों के गहने, इतना हुआ खर्च
  • 7/7
ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन

बॉलीवुड के गोल्डन कपल ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की शादी भी काफी यादगार रही. दोनों की शादी पूरे समय टीवी पर छाई रही. शादी में बॉलीवुड के अलावा राजनीति से जुड़े कई बड़े नेताओं को भी देखा गया. ऐसा बताया जाता है कि ऐश्वर्या राय  की मेहंदी सेरेमनी के लिए सूरत से 15 किलों मेहंदी मंगवाई गई थी. सिर्फ यही नहीं ऐश्वर्या की शादी वाली साड़ी आज भी लोगों के मन में ताजा है. ऐश्वर्या ने शादी में नीता लुल्ला की डिसाइन की हुई साड़ी पहनी थी. साड़ी पर गोल्ड जरी का खूबसूरत काम हो रहा था.

Advertisement
Advertisement