scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

लव व रोमांस के लिए बॉलीवुड की पहली पसंद है कश्‍मीर

लव व रोमांस के लिए बॉलीवुड की पहली पसंद है कश्‍मीर
  • 1/12
बर्फ से ढके ऊंचे पहाड़, चारों तरफ हरियाली, फूलों से भरे ऐसे बाग मानो स्‍वर्ग यहीं हो. दुनिया की भीड़ से दूर मुहब्बत के गुल खिलने की परफेक्‍ट लोकेशन. पर कभी-कभी ऐसी सुनसान वादियों में ट्विस्ट बनकर पनपता है आतंकवाद भी. यही हैं कश्‍मीर की वो हसीन वादियां, जो सदियों से बॉलीवुड फिल्‍मों की पहली पसंद रही हैं. पेश है यहां शूट हुई कुछ पॉपुलर फिल्‍मों पर एक नजर...
लव व रोमांस के लिए बॉलीवुड की पहली पसंद है कश्‍मीर
  • 2/12
हैदर
कश्‍मीर में फिल्‍माई गई लेटेस्‍ट फिल्‍म. शेक्‍सपियर के नाटक 'हैमलेट' पर आधारित रोमांस, आतंक, हिंसा और विश्‍वासघात जैसे प्‍लॉट के लिए परफेक्‍ट लोकेशन है कश्‍म‍ीर.
लव व रोमांस के लिए बॉलीवुड की पहली पसंद है कश्‍मीर
  • 3/12
हाइवे
इम्तियाज अली की खूबसूरत फिल्‍म, जिसमें सीन सफर करते हुए ही शूट किए गए. कश्‍मीर की वादियों का अहम रोल.
Advertisement
लव व रोमांस के लिए बॉलीवुड की पहली पसंद है कश्‍मीर
  • 4/12
जब तक है जान
यश चोपड़ा निर्देशित आखिरी फिल्‍म. 'जिया रे' गाने से लेकर कश्‍मीर की हाउस बोट और शांत हरियाली से लेकर आर्मी कैम्‍प तक बखूबी फिल्माया.
लव व रोमांस के लिए बॉलीवुड की पहली पसंद है कश्‍मीर
  • 5/12
ये जवानी है दीवानी
फिल्‍म में मनाली की जिस ट्रैकिंक का जिक्र हुआ, वो दरअसल कश्‍मीर के गुलमर्ग की शूटिंग है. वहीं बर्फीले पहाड़ों के बीच पनपता है नायक नायिका के बीच प्‍यार.
लव व रोमांस के लिए बॉलीवुड की पहली पसंद है कश्‍मीर
  • 6/12
जंगली
शम्‍म‍ी कपूर साहब की यादों वाली इमेज बिल्डिंग में कश्‍मीर में शूट हुई इस फिल्‍म ने बहुत बड़ा योगदान दिया.
लव व रोमांस के लिए बॉलीवुड की पहली पसंद है कश्‍मीर
  • 7/12
कश्‍मीर की कली
'ये चांद-सा रोशन चे‍हरा' गाने की मीठी धुन और डल झील के शिकारे में रोमांस. शम्‍मी कपूर ने इस बार भी कश्‍मीर को ही चुना.
लव व रोमांस के लिए बॉलीवुड की पहली पसंद है कश्‍मीर
  • 8/12
लक्ष्‍य
जिंदगी में अपना लक्ष्‍य तलाशते एक आर्मी सोल्‍जर. पाकिस्‍तान के साथ जंग. स्‍टोरी कवर करती एक जांबाज महिला पत्रकार और पत्रकार व सोल्‍जर के बीच प्‍यार.
लव व रोमांस के लिए बॉलीवुड की पहली पसंद है कश्‍मीर
  • 9/12
मिशन कश्‍मीर
लव स्‍टोरी और आतंकवाद का परफेक्‍ट मिलन. डल लेक के शिकारा में रोमांस से लेकर लाल चौक पर छाए आंतक के साए तक कश्‍मीर ने सबको पनाह दी.
Advertisement
लव व रोमांस के लिए बॉलीवुड की पहली पसंद है कश्‍मीर
  • 10/12
रॉकस्‍टार
इम्तियाज की फिल्‍मों के लिए लोकेशन के नाम पर प‍हली पसंद क्‍या है, ये रॉकस्‍टार में भी दिखा. फिल्‍म में लीड एक्‍ट्रेस ही जब कश्‍म‍ीर में रहने वाली लड़की थी, तो तमाम सीन वहीं शूट किए गए.
लव व रोमांस के लिए बॉलीवुड की पहली पसंद है कश्‍मीर
  • 11/12
सात खून माफ
प्रियंका चोपड़ा और इरफान खान पर फिल्‍माए सीन कश्‍मीर में गुलमर्ग, जलानी हाऊस और शालीमार गार्डन की है.
लव व रोमांस के लिए बॉलीवुड की पहली पसंद है कश्‍मीर
  • 12/12
स्‍टूडेंट ऑफ द ईयर
हालांकि इस फिल्‍म का कोई खास हिस्‍सा कश्‍मीर में शूट नहीं हुआ. लेकिन 'इश्‍क वाला लव' एक ऐसा गीत था, जिसने कश्‍मीर की बर्फीली पहाडि़यों की खूबसूरती पेश की. तमाम फैन्‍स के वॉलपेपर पर भी इसके सीन्‍स छाए हुए थे.
Advertisement
Advertisement