scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

चर्चा में रहे बॉलीवुड फिल्मों के किसिंग सीन्स, कोराेना काल ने लगाया ब्रेक?

चर्चा में रहे बॉलीवुड फिल्मों के किसिंग सीन्स, कोराेना काल ने लगाया ब्रेक?
  • 1/9
लॉकडाउन के बाद सरकार ने जरूरी गाइडलाइंस के साथ शूट‍िंग की परमिशन दे दी है. लेकिन शूट के दौरान एक्टर्स को दूसरे से सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने को कहा गया है. ऐसे में फिल्मों से किसिंग सीन्स भी शायद गायब नजर आए. आइए एक बार बॉलीवुड फिल्मों के वायरल किसिंग सीन्स पर नजर डालें.


ये जवानी है दीवानी

रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण ने ये जवानी है दीवानी में साथ काम किया था. इस फिल्म के वक्त दोनों रियल लाइफ में एक-दूसरे से अलग हो चुके थे, लेकिन पर्दे पर उनका ये किसिंग सीन काफी पसंद किया गया था. यह फिल्म 2013 में आई थी.

चर्चा में रहे बॉलीवुड फिल्मों के किसिंग सीन्स, कोराेना काल ने लगाया ब्रेक?
  • 2/9
जिंदगी ना मिलेगी दोबारा

जिंदगी ना मिलेगी दोबारा फिल्म में कटरीना कैफ और ऋत‍िक रोशन के ऊपर फिल्माया गया यह सीन बेहद खास है. यह सीन वायरल हुआ था. फिल्म जोया अख्तर ने बनाई थी और यह 2011 में रिलीज हुई थी.

चर्चा में रहे बॉलीवुड फिल्मों के किसिंग सीन्स, कोराेना काल ने लगाया ब्रेक?
  • 3/9
आश‍िक बनाया आपने

2005 में आई फिल्म आश‍िक बनाया आपने के गाने काफी मशहूर हुए थे. फिल्म के बोल्ड सीन्स के अलावा तनुश्री दत्ता और इमरान हाशमी का लिपलॉक भी चर्चा में था.
Advertisement
चर्चा में रहे बॉलीवुड फिल्मों के किसिंग सीन्स, कोराेना काल ने लगाया ब्रेक?
  • 4/9
दयावान

साल 1988 में आई फिल्म दयावान में विनोद खन्ना और माधुरी दीक्षित का किसिंग सीन आज भी दर्शकों को याद है. इस सीन को फिल्म के सुपरहिट गाने 'आज फिर तुमपे प्यार आया है' गाने पर फिल्माया गया था.

चर्चा में रहे बॉलीवुड फिल्मों के किसिंग सीन्स, कोराेना काल ने लगाया ब्रेक?
  • 5/9
राजा हिंदुस्तानी

आमिर खान और कर‍िश्मा कपूर स्टारर फिल्म राजा हिंदुस्तानी बॉक्स ऑफिस पर हिट हुई थी. 1996 में आई इस फिल्म के एक गाने में दोनों एक्टर्स का किसिंग सीन काफी चर्चा में रहा था.

चर्चा में रहे बॉलीवुड फिल्मों के किसिंग सीन्स, कोराेना काल ने लगाया ब्रेक?
  • 6/9
मर्डर

बॉलीवुड के किसिंग हीरो कहे जाने वाले एक्टर इमरान हाशमी के सीन्स इस लिस्ट में ना हों ऐसा कैसे हो सकता है. महेश भट्ट की फिल्म मर्डर में इमरान हाशमी और मल्लिका शेरावत के इंटीमेट लव सीन्स आज भी फैंस को याद है. दोनों का लिपलॉक भी काफी चर्चा में रहा था. मर्डर साल 2004 में रिलीज हुई थी.

चर्चा में रहे बॉलीवुड फिल्मों के किसिंग सीन्स, कोराेना काल ने लगाया ब्रेक?
  • 7/9
गोलियों की रासलीला रामलीला

संजय लीला भंसाली निर्देश‍ित फिल्म गोलियों की रासलीला राम-लीला में रणवीर सिंह और दीप‍िका पादुकोण का इस सीन की आज भी चर्चा होती है. यह फिल्म 2013 में रिलीज हुई और सुपरह‍िट साबित हुई थी.   





चर्चा में रहे बॉलीवुड फिल्मों के किसिंग सीन्स, कोराेना काल ने लगाया ब्रेक?
  • 8/9
बेफिक्रे

रणवीर सिंह और वाणी कपूर स्टारर फिल्म बेफिक्रे में दोनों एक्टर्स का लिपलाफक सीन काफी वायरल हुआ था. फिल्म को लोगों का भले ही खास रिस्पॉन्स नहीं मिला लेकिन उनकी एक्ट‍िंग को पसंद किया गया था. यह फिल्म साल 2016 में रिलीज हुई थी.
चर्चा में रहे बॉलीवुड फिल्मों के किसिंग सीन्स, कोराेना काल ने लगाया ब्रेक?
  • 9/9
जब वी मेट

जब वी मेट जैसी सुपरहिट मूवी भला कोई कैसे भूल सकता है. फिल्म की एंड‍िंग में शाहिद कपूर और करीना कपूर का ये किसिंग सीन भी काफी वायरल हुआ था. जब वी मेट साल 2007 में रिलीज हुई थी.

Advertisement
Advertisement
Advertisement