रंगों का त्योहार होली आ चुका है और इस जश्न को मनाने में देशभर लगा हुआ है. बॉलीवुड में होली के त्योहार का अपना महत्व है. जहां स्टार्स को इस दिन से प्यार है तो वहीं फिल्मकारों को भी अपनी फिल्मों में होली सीन्स दिखाने पसंद हैं.
होली के सीक्वेंस दिखाने का दौर 1950 के आसपास शुरू हुआ था. इसके बाद तो फिल्मों में होली दिखाना मानो एक रिवाज हो गया. होली सीन्स और गाने हिट होने लगे तो कुछ डायरेक्टर्स ने इन्हें फिल्मों का टर्निंग पॉइंट बना दिया. आइए आपको बताते हैं ऐसे ही आइकॉनिक होली सीन्स के बारे में जिनके बाद फिल्मों में आया ट्विस्ट:
दामिनी फिल्मों के सबसे दर्दनाक होली सीक्वेंस में से एक था
फिल्म दामिनी का. इसमें ऋषि कपूर के किरदार और उनकी पत्नी को पता चलता है
कि कैसे उनके भाई और कुछ दूसरे लड़कों ने उनकी नौकरानी का शोषण किया था. ये
फिल्म का बहुत अहम हिस्सा था.