scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

इस शुक्रवार रिलीज हुईं ये 6 फिल्में, कौन किस पर पड़ेगा भारी?

इस शुक्रवार रिलीज हुईं ये 6 फिल्में, कौन किस पर पड़ेगा भारी?
  • 1/8
बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस पर हर हफ्ते कुछ फिल्में अपनी किस्मत आजमाती हैं लेकिन गिनी चुनी ही होती हैं जिन्हें दर्शकों का साथ मिलता है. इस हफ्ते भी बॉक्स ऑफिस पर कई फिल्में रिलीज हुई हैं. इसी हफ्ते से वैलेंटाइन वीक शुरू हो रहा है. कई अलग-अलग जॉनर की फिल्में रिलीज हुई हैं. ऐसे में देखना होगा कि किस फिल्म को दर्शकों का प्यार मिलता है. तो चलिए जानते हैं कि किस फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर चलने की सबसे ज्यादा संभावनाएं हैं, और क्यों?
इस शुक्रवार रिलीज हुईं ये 6 फिल्में, कौन किस पर पड़ेगा भारी?
  • 2/8
Hacked
विक्रम भट्ट के निर्देशन में बनी फिल्म हैक्ड हिना खान के लिए इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि वह इस फिल्म से हिंदी सिनेमा में डेब्यू कर रही हैं. 7 फरवरी को रिलीज हो रही ये फिल्म एक साइकोलॉजिकल ड्रामा है. फिल्म को लेकर कोई खास बज नहीं है लेकिन फिर भी कयास लगाए जा रहे हैं कि ये फिल्म पहले दिन तकरीबन 1 करोड़ रुपये कमा लेगी.
इस शुक्रवार रिलीज हुईं ये 6 फिल्में, कौन किस पर पड़ेगा भारी?
  • 3/8
Malang
आदित्य रॉय कपूर, दिशा पाटनी, कुणाल खेमू और अनिल कपूर स्टारर इस फिल्म का अच्छा खासा बज बना हुआ है. फिल्म 7 फरवरी को रिलीज हो रही है और ट्रेलर व गाने दर्शकों का अटेंशन ले चुके हैं. इस हफ्ते रिलीज हो रही सभी फिल्मों में इस फिल्म के चलने की सबसे ज्यादा उम्मीदें हैं. ट्रेड विशेषज्ञ गिरीश जौहर के अनुमान के मुताबिक फिल्म पहले दिन 6-7 करोड़ रुपये तक कमा सकती है.
Advertisement
इस शुक्रवार रिलीज हुईं ये 6 फिल्में, कौन किस पर पड़ेगा भारी?
  • 4/8
Shikara
कश्मीरी पंडितों के मास माइग्रेशन की सच्ची घटना पर आधारित इस फिल्म को बनाया है विधू विनोद चोपड़ा ने. फिल्म को लेकर अच्छा खासा बज है लेकिन ये फिल्म रिलीज से पहले ही काफी ज्यादा विवादों में है. ऐसे में देखना होगा कि फिल्म को कितनी स्क्रीन्स मिलती हैं और क्या इसे कोर्ट से रिलीज की अनुमति मिलती है या नहीं. यदि हां, तो क्या दर्शक इसे देखने के लिए सिनेमाघरों का रुख करेंगे.
इस शुक्रवार रिलीज हो रही ये 6 फिल्में, कौन किस पर पड़ेगा भारी?
  • 5/8
इस शुक्रवार रिलीज हुईं ये 6 फिल्में, कौन किस पर पड़ेगा भारी?
  • 6/8
Taanashah
इस फिल्म का कोई बज नहीं है. न तो ये कोई बड़ी फिल्म है और न ही इसका किसी बड़े स्तर पर प्रमोशन हुआ है. फिल्म को ज्यादा स्क्रीन मिलेंगी इसकी संभावनाएं भी कम ही हैं. ऐसे में मुश्किल है कि ये फिल्म मलंग और शिकारा जैसी फिल्मों को टक्कर दे पाए.
इस शुक्रवार रिलीज हुईं ये 6 फिल्में, कौन किस पर पड़ेगा भारी?
  • 7/8
विवेक शर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म A Game Called Relationship भी इसी हफ्ते रिलीज हो रही है.
इस शुक्रवार रिलीज हुईं ये 6 फिल्में, कौन किस पर पड़ेगा भारी?
  • 8/8
देपिया ज्योति के निर्देशन में बनी फिल्म Kaanchli Life in a Slough भी 7 फरवरी को रिलीज हो रही है. फिल्म में संजय मिश्रा अहम किरदार निभा रहे हैं.
Advertisement
Advertisement