ईशान खट्टर और तब्बू स्टारर टीवी सीरीज ए सूटेबल बॉय का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ये सीरीज नेटफिलिक्स पर रिलीज होगी. इस सीरीज में विक्रम सेठ की फेमस किताब अ सूटेबल बॉय की कहानी दिखाई जाएगी. इसमें ईशान खट्टर और तब्बू को साथ देखेंगे.
सीरीज में तब्बू और ईशान का किसिंग सीन और लव मेकिंग सीन भी है. मालूम हो कि तब्बू ईशान से 24 साल बड़ी हैं. सीरीज में दोनों की केमिस्ट्री और रिश्ते को काफी खूबसूरती से दिखाया गया है. इससे पहले पर्दे पर ऐसे कई कपल के बीच रोमांस दिखाया गया जिनके बीच काफी एज गैप था.
2015
में आई फिल्म डर्टी पॉलिटिक्स में मल्लिका शेरावत और ओमपुरी रोमांस करते
नजर आए थे. मल्लिका ने ओमपुरी संग इंटिमेट सीन दिए थे. मालूम हो कि मल्लिका
और ओमपुरी के बीच 23 साल का एज डिफरेंस था.
फिल्म चीनी कम में
अमिताभ और तब्बू की जोड़ी को बहुत पसंद किया गया था. दोनों की केमिस्ट्री
शानदार थी. फिल्म 2007 में आई थी. मूवी में अमिताभ और तब्बू एक-दूसरे के
प्यार में होते हैं. तब्बू और अमिताभ में 29 साल का फासला है.
2003 में आई क्राइम थ्रिलर फिल्म मकबूल को काफी सराहा गया था. इस फिल्म में तब्बू और पंकज कपूर के बीच रोमांस देखने को मिला था. मालूम हो कि तब्बू और पंकज कपूर के बीच 18 साल का फासला है.
फिल्म दे दे प्यार जब रिलीज हुई थी तो काफी चर्चा में रही थी.
फिल्म 2019 में आई थी. मूवी में अजय देवगन एक्ट्रेस रकुलप्रीत संग रोमांस
करते दिखे. बता दें कि अजय और रकुल में 22 साल का एज गैप है.
2011
में आई फिल्म सात खून माफ में प्रियंका चोपड़ा और इरफान खान के बीच रोमांस
देखने को मिला था. इरफान और प्रियंका में 16 का एज डिफरेंस था.
1996
में रिलीज हुई खिलाड़ियों का खिलाड़ी में रेखा और अक्षय का रोमांस करते
हुए सीन दिखाया गया है. रेखा अक्षय से 13 साल बड़ी हैं. फिल्म में रेखा और
अक्षय की केमिस्ट्री टॉक ऑफ द टाउन हो गई थी.