बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने एक बार फिर मुंबई पुलिस की बहादुरी और जज्बे को सलाम करते हुए 'उमंग 2014' में शिरकत की. इस शाम का सबसे खुशनुमा क्षण वह रहा जब 'भारत रत्न' सचिन तेंदुलकर को एक अनूठे सम्मान से नवाजा गया. सचिन को यह सम्मान बॉलीवुड के महानायक अभिताभ बच्चन और गायिका आशा भोंसले के हाथों दिया गया.
गीत-संगीत और हंसी की फुहार के बीच कार्यक्रम के दौरान मुंबई पुलिस बिरादरी को सम्मानित एवं पुरस्कृत भी किया गया. इस दौरान एक्टर रितिक रोशन ने पुलिस वालों के साथ स्टेज पर खूब डांस किया.
कार्यक्रम के दौरान बी-टाउन के एक्टर ब्रिगेड से जहां मेगा स्टार अमिताभ बच्चन से लेकर 'किंग खान' शाहरुख, दबंग सलमान, खिलाड़ी अक्षय कुमार, अनिल कपूर और रणवीर सिंह तक ने हिस्सा लिया, वहीं एक्ट्रेस विंग से माधुरी दीक्षित, प्रियंका चोपड़ा और जैकलीन फर्नांडिस समां बांधा.
उमंग 2014 को वीजे से एक्टर बने मनीष पॉल ने होस्ट किया, वहीं मिका सिंह, वरुण धवन, सोनाक्षी सिन्हा और श्रद्धा कपूर ने खूबसूरत परफॉरर्मेंस दिए.
इस दौरान अजय देवगन व करीना कपूर खान की जोड़ी ने 'कॉप एक्ट' के साथ दर्शकों का खूब मनोरंजन किया. अपनी कॉमिक टाइमिंग के लिए पहचाने जाने वाले कपिल शर्मा ने भी ऑडियंस को हंसाते-हंसाते लोट-पोट कर दिया.
यूं तो शो के दौरान सभी स्टार्स के परफॉर्मेंस पर जमकर तालियां बजीं, लेकिन सबसे अधिक तालियां कटरीना कैफ, शाहिद कपूर, शाहरुख खान ने बटोरीं.
इस दौरान बॉलीवुड एक्टर्स ने मायानगर मुंबई को सुरक्षित बनाने के लिए मुंबई पुलिस को धन्यवाद भी दिया और अपना सम्मान प्रदर्शित किया.
एक्टर शाहिद कपूर ने शो के दौरान अपनी फिल्मों के डांस नंबर्स पर एक के बाद एक बेहतरीन परफॉर्मेंस दी.
शाहरुख के साथ ही मंच पर रैप सिंगर यो यो हनी सिंह ने भी खूब मौज-मस्ती की. शाहरुख ने इस दौरान हनी के साथ अपनी गायिकी का नजराना भी पेश किया.
बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख ने कार्यक्रम के दौरान अपने फेमस सॉन्ग 'लुंगी डांस' पर स्पेशल परफॉर्मेंस दिया. पुलिसकर्मी भी शाहरुख के साथ थिरकते दिखे.