3 मई को 60वें नेशनल फिल्म अवार्ड्स में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने बॉलीवुड के कई सितारों को अलग-अलग कैटेगरी में सम्मानित किया. इस दौरान परिणीति चोपड़ा को भी सम्मानित किया गया.
इरफान खान को फिल्म 'पान सिंह तोमर' के लिए बेस्ट एक्टर चुना गया.
परिणीति चोपड़ा सलवार-कमीज में काफी जंच रही थीं.
मराठी फिल्म 'Dhag' के लिए उषा जाधव को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री चुना गया.
इरफान खान और जॉन अब्राहम ने साथ में पोज दिया.
बॉलीवुड फिल्मों में 'कहानी', 'विकी डोनर', 'पान सिंह तोमर', 'ओह माय गॉड!' और 'देख इंडियन सर्कस' को कई अवार्ड्स मिले.
तिग्मांशू धूलिया की फिल्म 'पान सिंह तोमर' को बेस्ट फिल्म का अवार्ड मिला.
इस दौरान जॉन अब्राहम बंद गले के काले सूट में नजर आए.
बिरजू महाराज को तमिल फिल्म 'विश्वरूपम' के लिए बेस्ट कोरियोग्राफर चुना गया.
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ब्लैक सूट में नजर आए.
निर्देशक सुजीत सरकार भी इस दौरान नजर आए.
जॉन अब्राहम प्रिया रुंचल के साथ नजर आए.