scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

शादी, 3 बच्चे, 15 साल बाद तलाक, ऐसी है चर्चा में आईं सिंगर कनिका की जिंदगी

शादी, 3 बच्चे, 15 साल बाद तलाक, ऐसी है चर्चा में आईं सिंगर कनिका की जिंदगी
  • 1/10
बेबी डॉल गाने से पॉपुलर हुईं सिंगर कनिका कपूर कोरोना वायरस की चपेट में आ गई हैं. कनिका के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से उनके फैंस सकते में हैं. जिस बिल्डिंग में वे रहती हैं वहां हड़कंप मच गया है. कनिका को सेल्फ आईसोलेट करने को कहा गया है. चलिए जानते हैं कोरोना की वजह से चर्चा में आईं कनिका कपूर के बारे में.

शादी, 3 बच्चे, 15 साल बाद तलाक, ऐसी है चर्चा में आईं सिंगर कनिका की जिंदगी
  • 2/10
कनिका कपूर यूपी के लखनऊ में पली बढ़ी हैं. वे हमेशा से सिंगिंग में करियर बनाना चाहती थीं. लेकिन 1997 में उन्होंने NRI बिजनेसमैन राज चंदोक से शादी कर ली थी.
शादी, 3 बच्चे, 15 साल बाद तलाक, ऐसी है चर्चा में आईं सिंगर कनिका की जिंदगी
  • 3/10
शादी के बाद कनिका लंदन शिफ्ट हो गई थीं.  इस शादी के कनिका के तीन बच्चे हैं. मगर दुखद ये रहा कि कनिका की ये शादी टिक नहीं पाई. 2012 में उनका पति संग तलाक हो गया था.
Advertisement
शादी, 3 बच्चे, 15 साल बाद तलाक, ऐसी है चर्चा में आईं सिंगर कनिका की जिंदगी
  • 4/10
इसके बाद वे मुंबई लौटीं और उन्होंने सिंगिंग करियर शुरू किया. कनिका का पहला गाना जुगनी जी 2012 में रिलीज हुआ था. ये सॉन्ग जबरदस्त हिट हुआ था.

शादी, 3 बच्चे, 15 साल बाद तलाक, ऐसी है चर्चा में आईं सिंगर कनिका की जिंदगी
  • 5/10
लेकिन कनिका के करियर को यूटर्न मिला बेबी डॉल गाने से. इस सॉन्ग ने कनिका को बॉलीवुड की बड़ी प्लेबैक सिंगर के तौर पर सेटल किया. कनिका की रातो रात किस्मत बदल गई.

शादी, 3 बच्चे, 15 साल बाद तलाक, ऐसी है चर्चा में आईं सिंगर कनिका की जिंदगी
  • 6/10
रागिनी एमएमएस 2 का सॉन्ग बेबी डॉल सनी लियोनी पर फिल्माया गया था. ये गाना खूब वायरल हुआ. कनिका को उनकी सिंगिंस स्टाइल के लिए जमकर सराहा गया. ये बॉलीवुड में कनिका का पहला गाना था.
शादी, 3 बच्चे, 15 साल बाद तलाक, ऐसी है चर्चा में आईं सिंगर कनिका की जिंदगी
  • 7/10
इस सॉन्ग के लिए कनिका को बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था. इस सफलता के बाद कनिका ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.

शादी, 3 बच्चे, 15 साल बाद तलाक, ऐसी है चर्चा में आईं सिंगर कनिका की जिंदगी
  • 8/10
कनिका ने लवली, कमली, चिटिया कलाइंया, देसी लुक, जुगनी पीके टाइट है, नींदे खुल जाती हैं जैसे कई सॉन्ग गाए. अपने हर गाने के साथ कनिका सफलता की सीढ़ियां चढ़ती गईं.
शादी, 3 बच्चे, 15 साल बाद तलाक, ऐसी है चर्चा में आईं सिंगर कनिका की जिंदगी
  • 9/10

कनिका के बारे में कहा जाता है कि पंजाबी में कई गाने गा चुकीं कनिका कपूर पंजाबी बोलना नहीं जानतीं. वे खुद को यूपी की खत्री मानती हैं.
Advertisement
शादी, 3 बच्चे, 15 साल बाद तलाक, ऐसी है चर्चा में आईं सिंगर कनिका की जिंदगी
  • 10/10
तीन बच्चों की मां होने के बावजूद कनिका कपूर बेहद फिट हैं. उनकी गिनती बॉलीवुड के सबसे स्टाइलिश सिंगर्स में की जाती हैं. कनिका अपने फैशन सेंस और फिटनेस के लिए भी जानी जाती हैं.


PHOTOS: INSTAGRAM

Advertisement
Advertisement