scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

अब खेती करता है मशहूर कॉमेडियन का ये सिंगर-एक्टर बेटा

अब खेती करता है मशहूर कॉमेडियन का ये सिंगर-एक्टर बेटा
  • 1/6
अपनी आवाज से लाखों दिलों की धड़कन पर राज करने वाले लकी अली का आज जन्मदिन है. उन्होंने अपने करियर में कई हिट सॉन्ग दिए है. कुछ समय पहले आई फिल्म तमाशा में लकी अली का गाना 'सफरनामा' लोगों की जुबां पर चढ़ गया था. उन्होंने कई ऐसे गाने गाए है जो आज भी लोगों के जहन में जिंदा है.
अब खेती करता है मशहूर कॉमेडियन का ये सिंगर-एक्टर बेटा
  • 2/6

लकी अली का असली नाम मकसूद महमूद अली है. उनके पिता सुपरस्टार कॉमेडियन और फिल्म मेकर महमूद हैं. महमूद का निधन हो चुका है. एक बार का वाकया है, जब लकी अली अपने पिता को ही नहीं पहचान पाएं. दरअसल वह 11 साल तक बोर्डिंग स्कूल में पढ़े और उनके पिता काम में बिजी रहते थे. वह अपनी फैमिली के ज्यादातर लोगों को नहीं जानते थे. इसलिए जब वह घर आए तो उन्होंने अपने पापा को भी नहीं पहचाना. पिता के बिजी होने के कारण दोनों के बीच बहुत बेहतर संबंध नहीं बन पाए थे.
अब खेती करता है मशहूर कॉमेडियन का ये सिंगर-एक्टर बेटा
  • 3/6
लकी अली पांच बच्चों के पिता है अभी तक तीन बार शादी कर चुके हैं. उन्होंने आखिरी शादी 2010 में इंग्लैंड बेस्ड सुन्दरी कैट हलाम से की थी.
Advertisement
अब खेती करता है मशहूर कॉमेडियन का ये सिंगर-एक्टर बेटा
  • 4/6
लकी अली आजकल लाइमलाइट से दूर हैं. एक बार उन्होंने अपने इंटरव्यू में कहा था बॉलीवुड में सीनियर्स की इज्जत नहीं होती. लकी खुद में बिजी रहना ज्यादा पसंद करते हैं. उन्होंने कहा था कि वो मौजूदा बॉलीवुड का हिस्सा नहीं बनना चाहते.

अब खेती करता है मशहूर कॉमेडियन का ये सिंगर-एक्टर बेटा
  • 5/6
लकी अली को प्रकृति से बहुत लगाव है. इसलिए वह ग्लैमर की दुनिया से दूर रहकर खेती करते हैं. उनका एक परिवार न्यूजीलैंड में रहता है. दरअसल, उनकी पत्नी न्यूज़ीलैंड की ही हैं. उनका एक बेटा और एक बेटी हैं, जो कि न्यूजीलैंड में ही पढ़ते हैं.

अब खेती करता है मशहूर कॉमेडियन का ये सिंगर-एक्टर बेटा
  • 6/6

लकी अली लड़कियों की पढ़ाई के लिए बहुत कुछ करना चाहते हैं. उनका मानना है कि एक लड़की के पढ़ने से पूरा परिवार शिक्षित हो सकता है, जबकि अगर एक लड़के को पढ़ाते हैं तो सिर्फ एक को शिक्षित करते हैं. उन्होंने बंगलौर में लड़कियों के लिए एक स्कूल खोला है. जिसके जरिए वह अपने नेक इरादे को पूरा कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement