हिंदी सिनेमा जगत में खेलों पर काफी समय से फिल्में बनती रही हैं और इनमें से अधिकतर मील का पत्थर साबित हुई हैं. कारण साफ है, दर्शकों को स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट का संगम एक ही जगह मिल जाता है. आमतौर पर ऐसा देखा गया है कि कोई भी खेल पर आधारित फिल्म दर्शकों के मन में उत्साह बनाए रखती है. आइए नजर डालते हैं ऐसी ही कुछ मील का पत्थर साबित हुई स्पोर्ट्स बेस्ड मूवीज पर...
मैरी कॉम- प्रियंका चोपड़ा अभिनीत इस फिल्म का फर्स्ट लुक हाल ही में लॉन्च हुआ है. भंसाली कैंप की ये फिल्म बॉक्सिंग पर आधारित है और ओमुंग
कुमार इसका निर्देशन कर रहे हैं. 5 सितंबर 2014 इस फिल्म की रिलीज डेट है.
पान सिंह तोमर
2012 में आई यह फिल्म भारत के एथलीट और सेना के जवान रहे पान सिंह तोमर की जीवनी पर आधारित थी. इरफान खान ने लीड
रोल में इस फिल्म में जैसे जान डाल दी. गांव के परिवेश से जुड़े हालातों में कैसे भारतीय सेना का एक जवान बागी डाकू बन जाता है, यही इस फिल्म का
प्लॉट था.
लगान
ऑस्कर नॉमिनेटिड ये फिल्म वर्ष 2011 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म की खासियत यह थी कि इसने ना सिर्फ क्रिकेट को प्रोत्साहन दिया, बल्कि
अंग्रेजों द्वारा गुमनाम भारत के एक पहलू से भी हमारा परिचय करवाया. इस फिल्म ने आमिर खान के करियर को भी एक नई ऊंचाई दी.
ख्वाब डेयर टु ड्रीम
मई 2014 की ही रिलीज ये फिल्म जैद अली खान द्वारा निर्देशित थी. इसमें भी एथलीट और उससे जुड़े जुनून को दर्शाया गया था. भ्रष्ट
नेताओं और खराब हालतों की वजह से कैसे 1.2 बिलियन की आबादी वाला ये देश बिना कोई मेडल लिए शर्मशार खड़ा रहता है' इस सच को बखूबी फिल्माया
गया है.
जो जीता वही सिंकदर
1992 की इस फिल्म में एक बार फिर टिपिकल कॉलेज लाइफ के नजारे देखने को मिले. अलग-अलग कॉलेजों के बीच होते
कंपटीशन के दौरान एक लड़का अपनी जिंदगी की गंभीरता को समझने लगता है और साईकिल रेसिंग जीतकर इंटर स्कूल कंपीटिशन में स्पोटर्स चैंपियन बनता
है.
इकबाल
नागेश कुकनूर ने अपनी आर्ट फिल्म की लीग से अलग हटकर कुछ स्पोर्टस ड्रामा बनाने की कोशिश में आखिरकार एक मील का पत्थर बना डाला.
यह फिल्म एक गूंगे बहरे लड़के की कहानी है जो कि गजब का गेंदबाज है. उसका आत्मविश्वास और क्रिकेट के लिए जुनून कुछ ऐसा है कि कोई उसे
इंडियन क्रिकेट टीम में शामिल होने से नहीं रोक पाता. एक शराबी कोच की भूमिका में नसीरुद्दीन शाह ने भी अपने रोल में पूरा इंसाफ किया है.
हिप हिप हुर्रे
1 जनवरी 1984 को रिलीज हुई ये फिल्म बतौर निर्देशक प्रकाश झा की पहली फिल्म थी. इस फिल्म का पाइलट एक कंप्यूटर इंजीनियर पर बुना गया था जो अस्थाई तौर पर रांची के एक स्कूल में स्पोर्ट्स कोच की जॉब करने लगता है. और धीरे-धीरे वो वहां की फुटबॉल टीम को जीत दिलवाता है.
हवा हवाई
वर्ष 2014 की गर्मियों का आगाज करते हुए पर्दे पर आई अमोल गुप्ते की 'हवा हवाई' स्केटिंग पर आधारित थी. इस फिल्म ने बहुत बारीकी से इमोशन के साथ एक ऐसे खेल को प्रोत्साहित किया जिसका भारत जैसे देश में बहुत ज्यादा स्कोप देखने को नहीं मिलता.
फेरारी की सवारी
वर्ष 2012 की गर्मियों में रिलीज हुई ये फिल्म क्रिकेट पर आधारित थी. एक बच्चे के किक्रेट से जुड़े सपने और टीम में उसके सेलेक्शन के इर्द गिर्द ही इस फिल्म की कहानी बुनी गई थी. शरमन जोशी और बोमन ईरानी की जबरदस्त एक्टिंग और अपनी भावुक कहानी के दम पर इसने दर्शकों को खासा प्रभावित किया.
ढन ढनाधन गोल
2007 की बॉलीवुड की स्पोर्ट्स फिल्म रोनी स्क्रूवाला द्वारा निर्देशित थी. फूटबॉल लवर्स को काफी समय से एक अच्छी फिल्म का इंतजार था और उनकी उम्मीदों पर पूरी तरह खरी उतरी ढन ढनाधन गोल. इस फिल्म में इंग्लैंड में प्रोफेशनल फुटबॉलर की लीग के बीच बनते बिगड़ते हालातों को बखूबी दिखाया गया है.
चक दे इंडिया
ये फिल्म 2007 में ही रिलीज हुई. लेकिन यशराज बैनर तले बनी इस फिल्म ने शाहरुख खान की धुआंधार एक्टिंग के बलबूते सभी रिकॉडर्स तोड़ दिए. भारत के राष्ट्रीय खेल हॉकी पर बनी इस फिल्म ने महिला हॉकी को बढ़ावा दिया.
भाग मिल्खा भाग
भारत के एक आइडल एथलीट और फ्लाइंग सिख माने जाने वाले मिल्खा सिंह के जीवन पर आधारित ये फिल्म एक ब्लॉकबस्टर साबित हुई. वर्ष 2013 की ये फिल्म राकेश ओमप्रकाश मेहरा की खास फिल्मों में से एक है.
अव्वल नंबर
1990 की देव आनंद निर्देशित ये फिल्म क्रिकेट पर ही आधारित थी. उस समय देव साहब की उम्र करीब 67 वर्ष की थी और उन्होंने आमिर खान के साथ एक्टिंग की थी. कहानी एक ऐसी टीम के इर्द गिर्द घूमती है जिसमें क्रिकेट स्टार बने आदित्य पंचोली के स्थान पर आमिर खान को शामिल कर लिया जाता है. आदित्य बदले की आग में जल रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ इंडिया ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले मैच के लिए आतंकवादी बम विस्फोट का प्लान बना रहे हैं.
पाटियाला हाउस
2011 में रिलीज हुई इस फिल्म ने न सिर्फ क्रिकेट खेल को बखूबी दर्शाया, बल्कि नस्लभेद के मामले को भी उभारा. अक्षय कुमार,
अनुष्का शर्मा, ऋषि कपूर और डिंपल कपाड़िया अभिनीत इस फिल्म ने भी अच्छा व्यवसाय किया था.