scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

सुहाना खान से तैमूर तक इतने महंगे कपड़े पहनते हैं ये स्टार किड्स

सुहाना खान से तैमूर तक इतने महंगे कपड़े पहनते हैं ये स्टार किड्स
  • 1/11
बॉलीवुड के सेलिब्रिटीज बेहद ग्लैमरस और सुविधाओं वाली जिंदगी जीते हैं और अपने बच्चों को भी आराम की जिंदगी देते हैं. ऐसे में बॉलीवुड के स्टार किड्स की ये ग्लैमरस जिंदगी देख अच्छे से अच्छे लोगों का दिल जलने लगता है. शाहरुख खान के बच्चे हों या फिर करीना कपूर के नन्हे तैमूर अली खान, इन स्टार किड्स को मिली सुविधाएं तो कमाल है हीं, लेकिन इनके कपड़ों की कीमत ही इतनी है कि सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे. 

आइए आपको बताते हैं बॉलीवुड एक स्टार किड्स और उनके कुछ महंगे आउटफिट्स के बारे में-
सुहाना खान से तैमूर तक इतने महंगे कपड़े पहनते हैं ये स्टार किड्स
  • 2/11
शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की ब्लू डेनिम जैकेट को लग्जरी ब्रांड बालमियन ने बनाया है. इस साधारण-सी दिखने वाली जैकेट की कीमत 88,650 रुपये है.

सुहाना खान से तैमूर तक इतने महंगे कपड़े पहनते हैं ये स्टार किड्स
  • 3/11
आर्यन खान की पहनी ये ब्लश पिंक स्वेटशर्ट लगभग 10,000 रुपये की है. इस बात से साफ है कि बॉलीवुड के बादशाह के बेटे राजकुमारों वाला जीवन जी रहे हैं.

Advertisement
सुहाना खान से तैमूर तक इतने महंगे कपड़े पहनते हैं ये स्टार किड्स
  • 4/11
श्रीदेवी और बोनी कपूर की बेटी जाह्नवी कपूर की ये स्टाइलिश जैकेट फैशन हाउस क्लोई की है. इस जैकेट की कीमत लगभग 50,000 रुपये है.

सुहाना खान से तैमूर तक इतने महंगे कपड़े पहनते हैं ये स्टार किड्स
  • 5/11
जाह्नवी के इस एयरपोर्ट लुक के काफी चर्चे हुए थे. उनकी इस व्हाइट हुडी की कीमत 40,000 रुपये से ज्यादा है और उनका छोटा सा बैग लगभग 56,000 रुपये का है.

सुहाना खान से तैमूर तक इतने महंगे कपड़े पहनते हैं ये स्टार किड्स
  • 6/11
सारा अली खान का ये येलो टॉप फेमस डिजाइनर अबु जानी और संदीप खोसला ने बनाया था. इस टॉप की कीमत 50,000 रुपये है और ये फिल्म केदारनाथ के प्रोमशन के समय सारा ने पहना था.

सुहाना खान से तैमूर तक इतने महंगे कपड़े पहनते हैं ये स्टार किड्स
  • 7/11
सुहाना खान ने एक सेलिब्रेशन के लिए ये खूबसूरत ऑरेंज ड्रेस पहनी थी, जिसके चर्चे आजतक हो रहे हैं. इस ड्रेस की कीमत 60,000 रुपये थी.

सुहाना खान से तैमूर तक इतने महंगे कपड़े पहनते हैं ये स्टार किड्स
  • 8/11
शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान ने नए साल 2020 के दिन ब्लैक कलर की वन शोल्डर बालमियन निट मिनी ड्रेस पहनी थी. सुहाना की ये बेहद ड्रेस खूबसूरत थी और इसपर खूबसूरत ड्रैगन का डिजाइन बना हुआ था. आपको जानकार हैरानी होगी कि सुहाना खान की ये ड्रेस 2,70,000 रुपये की थी.

सुहाना खान से तैमूर तक इतने महंगे कपड़े पहनते हैं ये स्टार किड्स
  • 9/11
तैमूर अली खान की मां करीना कपूर का कहना है कि वे बेटे तैमूर को गूची के महंगे कपड़ें नहीं पहनाती हैं. लेकिन फिर भी नन्हें तैमूर के स्टाइलिश कपड़ें सस्ते तो बिल्कुल नहीं होते हैं. कुछ समय पहले तैमूर ने एक अफ्रीकन दशीकी पहनी थी, जिसकी कीमत 1200 से 2000 तक है.

Advertisement
सुहाना खान से तैमूर तक इतने महंगे कपड़े पहनते हैं ये स्टार किड्स
  • 10/11
इतना ही नहीं तैमूर को एक बार बेहद क्यूट व्हाइट टी-शर्ट पहने देखा गया था. राल्फ लॉरेन के पोलो बेयर कलेक्शन की ये क्यूट टी-शर्ट 22.5 डॉलर यानी लगभग 1575 रुपये की है. इतना ही नहीं अगर तैमूर के शर्ट्स और जूतों की कीमत को भी जोड़ा जाए तो उनका पूरा आउटफिट लगभग 10,000 रुपये का था.

सुहाना खान से तैमूर तक इतने महंगे कपड़े पहनते हैं ये स्टार किड्स
  • 11/11
तैमूर के जूतों की बात करें तो उन्हें इन गूची के जूतों को पहने हुए देखा गया है जिसकी कीमत 13,400 रुपये है.

Advertisement
Advertisement