सैफ अली खान और करीना कपूर के बेटे तैमूर अली खान की फैन फॉलोइंग किसी से छिपी नहीं है. लोग उनकी एक झलक पाने के लिए बैचेन रहते हैं. तैमूर अली खान बेहद क्यूट और एक्टिव किड हैं. हाल ही में सैफ अली खान ने बताया कि तैमूर ने उनके और करीना के लिए केक भी बनाया. तैमूर के इस सीक्रेट टैलेंट को जानकर फैंस काफी एक्साइटेड हो गए. बॉलीवुड के कई ऐसे स्टार किड्स हैं जिनमें सीक्रेट टैलेंट छुपा है. आइए जानते हैं उन स्टार किड्स के बारे में...
मीशा कपूर
हाल ही में मीशा ने मां मीरा के हाथ में स्कैच
पेन से मेहंदी लगाई थी. मीरा ने इसी मेहंदी की फोटो इंस्टा स्टोरी पर शेयर
की थी. फोटो शेयर करते हुए मीरा ने लिखा- Mehndi by Missy. सोशल मीडिया पर
इस तस्वीर को काफी पसंद किया गया.
निशा वेबर
सनी लियोनी और डेनियल वेबर की मैरिज एनिवर्सरी पर उनकी बेटी निशा ने केक बेक किया था. सनी ने निशा और डेनियल संग तस्वीरें भी शेयर की थी.
इनाया खेमू
सोहा
अली खान और कुणाल खेमू की बेटी इनाया काफी एक्टिव हैं. उनका फेस भी बेहद
एक्सप्रेसिव है. उनका गायत्री मंत्र गाते हुए वीडियो ने सुर्खियों बटोरी
थी. इसके अलावा इनाया में एक छुपा हुआ टैलेंट भी है. वो है पेंटिंग. 2019
में सोहा अली खान ने फोटो शेयर की थी. तस्वीर में इनाया हाथ में कलर लिए
नजर आईं. वहीं उनके सामने एक नोटबुक रखी हुई थी, जिसमें उन्होंने स्कैच बनाया था.
नितारा
अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना की बेटी
नितारा को भी पेंटिंग का काफी शौक है. 2016 में ट्विकंल ने नितारा की
पेंटिंग बनाते हुए तस्वीर शेयर की थी.
तैमूर तैमूर
अली खान काफी टैलेंटेड किड हैं. कुकिंग के अलावा उन्हें ड्रम बजाना भी आता
है. करण जौहर के बच्चे यश और रूही की पार्टी में तैमूर ड्रम बजाते हुए नजर
आए थे.
फोटोज- इंस्टाग्राम