बॉलीवुड के कई सितारों के आप फैन होंगे लेकिन उनके बच्चे कहां पढ़ते हैं, इस बारे में आप नहीं जानते होंगे.
अजय देवगन और काजोल की बेटी नायसा जल्द सिंगापुर के आईबी स्कूल यूनाइटेड कॉलेज ऑफ साउथ-ईस्ट एशिया में पढ़ाई करने जाएंगी. हालांकि अजय और काजोल उन्हें इंग्लैंड भेजना चाहते थे लेकिन सिंगापुर नजदीक होने के कारण उन्होंने नायसा को सिंगापुर भेजने का फैसला किया.
शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान आजकल लंदन में पढ़ रही हैं. लंदन जाने से पहले वो भी मुंबई के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में थीं.
शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान आजकल कैलिफोर्नियां में एक्टिंग की पढ़ाई कर रहे हैं. इसके पहले वो लंदन के सेवनओक्स स्कूल में थे. लंदन जाने से पहले आर्यन ने अपनी स्कूली पढ़ाई मुंबई के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से की थी.
संजय दत्त की बेटी त्रिशाला दत्त ने न्यूयॉर्क पब्लिक स्कूल से पढ़ाई करने के बाद जे कॉलेज ऑफ क्रिमिनल जस्टिस से ग्रेजुएशन किया.
अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा आजकल न्यूयॉर्क में पढ़ रही हैं. इसके पहले वो लंदन के सेवनओक्स स्कूल में आर्यन खान के साथ पढ़ती थीं.
श्रीदेवी की बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर ने मुंबई के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से पढ़ाई की है.
श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर भी मुंबई के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ रही हैं.
आमिर खान की बेटी इरा खान भी धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल की स्टूडेंट रही हैं.
सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान ने कोलंबिया यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया है.
सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान भी धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ते हैं.