अब बॉलीवुड में स्टार किड्स ने दस्तक देनी शुरू कर दी है. इस साल भी कई सितारों के बच्चे बड़े पर्दे पर कदम रख रहे हैं. देखते हैं कौन से हैं वो स्टार किड्स...
सुनील शेट्टी और माना शेट्टी की बेटी अथीया शेट्टी भी बड़े पर्दे पर कदम रख रही हैं. वह एक और स्टार किड के साथ सूरज पंचोली के साथ बड़े पर्दे पर दिखेंगी.
राज कपूर के पोते अरमान जैन जल्द ही फिल्म लेकर हम दिवाना दिल में नजर आएंगे.
अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन कपूर राकेश ओम प्रकाश मेहरा की फिल्म मिर्जा साहिबान से बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं. हर्षवर्धन अपने पापा की तरह ही डैशिंग और अपनी बहन सोनम कपूर की तरह स्टाइलिश हैं.
अभिनेत्री तनवी आजमी की भतीजी सायामी खेर अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन के साथ मिर्जा साहिबान में नजर आएंगी.
आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली पिछले साल अभिनेत्री जिया खान की खुदकुशी के मामले को लेकर विवादों से घिर गए थे. उन्हें कुछ दिन पुलिस हिरासत में भी रखा गया था. लेकिन अब इन सब विवादों से बाहर निकलकर सूरज बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे हैं. वह सुनील शेट्टी की बेटी अथीया के साथ बड़े पर्दे पर नजर आएंगे.
रति अग्निहोत्री के बेटे तनुज विरानी ने भी बॉलीवुड में कदम रखा है.
जैकी श्रॉफ के बेटे टाइगर को पहले ही उनके डांस, एक्शन और बॉडी को लेकर बहुत कॉम्प्लीमेंट मिलने शुरू हो गए हैं. वह जल्द ही फिल्म हीरोपंति में नजर आएंगे.