चंडीगढ़ के मोहाली के मल्टीपरपस स्टेडियम में पिछले दिनों पीटीसी अवार्ड्स 2013 का भव्य आयोजन हुआ. इस मौके पर बॉलीवुड की धूम रही.
बॉलीवुड की कई हस्तियों जिनमें सनी देओल, रवीना टंडन, दिव्या दत्ता, राहुल देव, मुकेश ऋषि और बलमा गर्ल क्लौडिया सिएसला के जलवे रहे.
पीटीसी अवार्ड्स में कार्यक्रम प्रस्तुत करते पंजाबी रैप गायक हनी सिंह.
इस अवार्ड समारोह में कई फिल्मों ने अपना प्रोमोशन भी किया. फिल्म 'साहेब बीवी और गैंगस्टर रिटर्न्स' के कलाकार जिमी शेरगिल और माही गिल भी यहां मौजूद थे.
अवार्ड समारोह में क्लौडिया, मिनिषा लाम्बा, मोनिका बेदी, हनी सिंह और जैजी बी ने परफॉर्म करके समां बांध दिया.
पीटीसी अवार्ड्स में कार्यक्रम प्रस्तुत करती अभिनेत्री मोनिका बेदी.
अमिरिंदर गिल भी इस दौरान नजर आए.
अनुराग सिंह ने भी पीटीसी अवॉर्ड्स में शिरकत की.
जर्मन मॉडल क्लॉडिया ने पीटीसी अवॉर्ड के दौरान रंग जमा दिया.
हनी सिंह अपनी 'यो यो' स्टाइल में नजर आए.
दिप ढिल्लन ने भी इस अवॉर्ड सेरेमनी में हिस्सा लिया.
दिलजीत ने भी पीटीसी अवॉर्ड्स में शिरकत की.
दिलजीत और कपिल ने साथ पोज दिया.
होस्ट दिलजीत और कपिल ने खूब समां बांधा.
दिलजीत और कपिल ने मिलकर लोगों को खूब हंसाया.
दिव्या दत्ता ने पीटीसी नेटवर्क की डायरेक्टर के साथ पोज दिया.
फिरोज भी इस दौरान पोज देते नजर आए.
गवी चहल भी इस दौरान नजर आए.
गुग्गी ने भी इस अवॉर्ड फंक्शन में शिरकत की.
गिप्पी ग्रेवाल ने भी इस दौरान शिरकत.
गिप्पी ग्रेवाल से हाथ मिलाने के लिए प्रशंसक उमड़ पड़े.
गिप्पी ग्रेवाल ने अपने परफॉर्मेंस से समां बांध दिया.
गुरदास मान और प्रीति सप्रू भी इस दौरान नजर आए.
हरीश वर्मा ने भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई.
हिमेश रेशमिया भी इस इवेंट में पहुंचे.
हिमेश रेशमिया ने अपने गाने से समां बांधा.
दर्शकों ने हिमेश के गाने का खूब लुत्फ उठाया.
हनी सिंह की एक झलक के लिए लोग बेकरार दिखे.
हनी सिंह ने भी स्टेज पर परफॉर्म किया.
हनी सिंह के गानों का लोगों ने खूब लुत्फ उठाया.
रैप किंग हनी सिंह ने जमकर रैप सॉन्ग्स सुनाए.
इंदरजीत निक्कू कुछ इस अंदाज में नजर आए.
जसपिंदर नरुला लंबे समय बाद किसी अवॉर्ड फंक्शन में नजर आईं.
जैजी-बी ने भी स्टेज पर परफॉर्म किया.
माही गिल के साथ नजर आए जैजी-बी.
जिमी शेरगिल को देखने के लिए दर्शकों का हुजूम उमड़ पड़ा.
जिमी शेरगिल ने भी इस दौरान शिरकत की.
कपिल ने इस फंक्शन के होस्ट थे.
स्वर्गीय दारा सिंह को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड मिला. उनके बेटे बिंदू ने ये अवॉर्ड लिया.
रवीना टंडन इस दौरान काफी खूबसूरत नजर आईं.
राहुल मित्रा के साथ नजर आईं माही गिल.
मिनीषा लांबा ने इस दौरान परफॉर्मेंस दी.
मोनिका बेदी ने अपने परफॉर्मेंस से स्टेज पर आग लगा दी.
नीरू बाजवा ने भी इस पीटीसी अवॉर्ड्स में शिरकत की.
निक्कू भी पहुंचे पीटीसी अवॉर्ड्स में.
प्रीत हरपाल भी इस दौरान नजर आए.
राहुल देव ने भी पीटीसी अवॉर्ड्स में शिरकत की.
अभिनेत्री रवीना टंडन ने भी पीटीसी अवॉर्ड्स में शिरकत की और उन्हें सम्मानित भी किया गया.
पीटीसी नेटवर्क की सीईओ और डायरेक्टर राजी एम शिंदे और पीटीसी के प्रेसिडेंट रवींद्र नारायण ने अभिनेत्री रवीना टंडन को सम्मानित किया.
सरताज के साथ पोज देती पीटीसी नेटवर्क की डायरेक्टर और सीईओ राजी एम शिंदे.
सनी देओल भी पीटीसी अवॉर्ड्स में पहुंचे.
सनी देओल को इस दौरान राजी एम शिंदे ने सम्मानित किया.
पीटीसी नेटवर्क की डायरेक्टर और सीईओ राजी एम शिंदे इस दौरान सुर्ख लाल रंग की ड्रेस में नजर आईं.
इस दौरान सरताज के नए एलबम का अनावरण भी किया गया.
अभिनेत्री उपासना भी इस दौरान नजर आईं.
पीटीसी अवॉर्ड में स्वर्गीय दारा सिंह के बेटे बिंदू भी पहुंचे.