मशहूर निर्माता-निर्देशक करण जौहर के जन्मदिन पर बॉलीवुड के कई सितारों ने शाम को रंगीन बनाया. करण की तरफ से दी गई पार्टी में कई सितारे करण को विश करने पहुंचे.
इशकजादे से बॉलीवुड में कदम रखने वाली परिणिती चोपड़ा ने पार्टी में नीली ड्रेस में कदम रखा. हमेशा खुशमिजाज रहने वाली परिणिती फोटोग्राफर्स को पोज देना नहीं भूली.
परिणिती के बाद बॉलीवुड की परिनीता विद्या बालन भी करण को विश करने पार्टी में पहुंची.
विद्या बालन का अपने पति सिद्धार्थ रॉय कपूर के बांहों में बांहें डाल कर चलना और उनके चेहरे की मुस्कान बहुत कुछ कहती है. जाहिर है दोनों में प्यार गहरा है.
सफेद लिबास और चेहरे पर मुस्कान लिए मलाइका अरोड़ा खान की शिरकत ने भी समारोह में चार चांद लगा दिए.
मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान अपनी पत्नी किरण राव के साथ पार्टी में पहुंचे.
चेहरे पर मुस्कान लिए आलिया भट्ट. आलिया की हालिया रिलीज फिल्म 2 स्टेट्स ने 100 करोड़ से ज्यादा कमाए हैं जिसका निर्माण करण जौहर ने ही किया था.
रितेश देशमुख और जेनेलिया डीसूजा भी करण जौहर को विश करने पहुंचे.
फोटोग्राफर्स को पोज देते अभिनेता डीनो मोरया.
बॉलीवुड के हैंडसम हंक रितिक रोशन अपने ही अंदाज में नजर आए.
रितिक रोशन के साथ सोनाली बेंद्रे और उनके पति गोल्डी बहल भी पार्टी में पहुंचे.
हुमा कुरैशी और उनके भाई साकिब सलीम भी करण को जन्मदिन की बधाई देने पहुंचे. हाल ही में साकिब सलीम की फिल्म हवा हवाई ने अच्छा कारोबार भी किया है.
पार्टी में आए लोगों का हंस कर अभिवादन करती अभिनेत्री नरगिस फाखरी.
तेरा ध्यान किधर है, बॉलीवुड का हीरो इधर है. जी हां, करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट्स ऑफ द ईयर से बॉलीवुड में कदम रखने वाले वरुण धवन भी पार्टी में पहुंचे.
रिवॉल्वर रानी कंगना रनोट भी पार्टी में पहुंची.
फोटोग्राफर्स को पोज देते अभिनेता जैकी भगनानी.
काली ड्रेस में सोनम कपूर गजब की लग रही थीं. सोनम की ड्रेसिंग सेंस हमेशा से सुर्खियों में रही है.
अपने जौली मूड के लिए जाने जाने वाले चंकी पांडेय ने फोटोग्राफर्स को अपने ही अंदाज में पोज दिया.
आशिकी 2 फेम आदित्य रॉय कपूर भी पार्टी में पहुंचे. आदित्य विद्या बालन के देवर भी हैं.
सितारों ने अपने फैंस को भी निराश नहीं किया और उन्हें फोटो खींचने की पूरा मौका दिया.
बिपाशा के भी क्या कहने. आजकल उनके और हरमन बावेजा के इश्क के चर्चे आम हो रहे हैं.
बात छोटे पर्दे की हो या बड़े पर्दे की. बिना एकता कपूर के कोई भी पार्टी अधूरी है.