scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

क्‍या बॉलीवुड एक्‍ट्रेस पांचवीं पास से तेज हैं...

क्‍या बॉलीवुड एक्‍ट्रेस पांचवीं पास से तेज हैं...
  • 1/7
दीन दुनिया से बेखबर, खराब जनरल नॉलेज वाली बॉलीवुड की कुछ एक्‍ट्रेस हैं जो रोज कुछ ना कुछ हंसने के लिए छोड़ जाती हैं. अब तो ऑडियंस को भी इंतजार रहता है कि कब किस एक्‍ट्रेस की खिंचाई करने का मौका मिल जाए. डालते एक नजर ऐसी ही कुछ डम एक्‍ट्रेस पर...
क्‍या बॉलीवुड एक्‍ट्रेस पांचवीं पास से तेज हैं...
  • 2/7
आलिया भट्ट
कॉफ‍ी विद करन के शो में आलिया भट्ट ने जब पृथ्‍वीराज चव्‍हाण को भारत का प्रेसिडेंट बताया तो उनक‍ी शान में इंटरनेट और मोबाइल फोन पर चुटकुलों की बहार छा गई. वो फिर भी नहीं संभली, उसी शो पर परणीति चोपड़ा के साथ वो दोबारा आईं. जब करण ने बीजेपी की फुल फॉर्म पूछी तो परणीति ने तपाक से जवाब दे दिया लेकिन आलिया होंठ दबाकर हंसती रहीं.
क्‍या बॉलीवुड एक्‍ट्रेस पांचवीं पास से तेज हैं...
  • 3/7
सोनम कपूर
कॉफी विद करण्‍ा शो में ही सोनम से सवाल किया गया कि ये स्‍टेटमेंट किसका था, 'आंख के बदले आंख मांगने से पूरी दुनिया ही अंधी हो जाएगी' तो वो महात्‍मा गांधी के बजाय नाम ले बैठी रॉबर्ट डी निरो का.
Advertisement
क्‍या बॉलीवुड एक्‍ट्रेस पांचवीं पास से तेज हैं...
  • 4/7
प्रीति जिंटा
प्रीति ने वैसे तो बाकी एक्‍ट्रेसेस के मुकाबले अपनी जीके पर हंसने का कभी मौका नहीं आने दिया. लेकिन माइक्रो ब्‍लॉगिंग साइट पर वो भी पृथ्‍वीराज चव्‍हाण के नाम की स्‍पेलिंग गलत पोस्‍ट कर बैठीं.
क्‍या बॉलीवुड एक्‍ट्रेस पांचवीं पास से तेज हैं...
  • 5/7
काजोल
वैसे तो काजोल लाइम लाइट से थोड़ा दूर रहती हैं. लेकिन समाजसेवा करते हुए भी उन्‍होंने अपनी बुद्धिमान‍ी का परिचय दे ही दिया.  कुछ साल पहले वर्ल्‍ड एड्स डे पर एक कार्यक्रम के दौरान वो बोल उठी कि एड्स का इलाज संभव है.
क्‍या बॉलीवुड एक्‍ट्रेस पांचवीं पास से तेज हैं...
  • 6/7
अनुष्‍का शर्मा
करण जौहर के शो में ऐसा मसाला काफी मिलता है. आलिया के किस्‍से के अलावा अनुष्‍का से जब महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री का नाम पूछा गया तो उन्‍होंने जवाब दिया अशोक चव्‍हाण, जो कि महाराष्‍ट्र के पूर्व मुख्‍यमंत्री थे.
क्‍या बॉलीवुड एक्‍ट्रेस पांचवीं पास से तेज हैं...
  • 7/7
करीना कपूर
इस लिस्‍ट में लेटेस्‍ट एंट्री है नवाब खानदान की बहू करीना कपूर की. एक पत्रकार उनसे इंडिया के मार्स मिशन पर सवाल पूछ बैठा. बेबो की तो जैसे बोलती ही बंद हो गई. मार्स मिशन से बेखबर करीना इस कदर सकपका गईं कि सवाल के लिए स्‍टेज पर इंग्‍िलश ट्रांसलेटर की मांग कर बैठी. थक हारकर माइक कॉर्डिनेटर और प्रोग्राम ऑर्गेनाइजर को उनकी मदद के लिए आना पड़ा.
Advertisement
Advertisement