scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

अगर अक्षय और सलमान आपके दोस्त बनें तो कैसा होगा याराना

अगर अक्षय और सलमान आपके दोस्त बनें तो कैसा होगा याराना
  • 1/8
बॉलीवुड सितारों की दोस्ती के किस्से तो हमने खूब सुने हैं. लेकिन कभी सोचा है कि अगर ये आपके दोस्त बन जाते तो क्या होता? आखिर बॉलीवुड के ये स्टार्स कैसे फ्रेंड्स साबित होते. तो चलिए पता लगाते हैं...


अगर अक्षय और सलमान आपके दोस्त बनें तो कैसा होगा याराना
  • 2/8
मान लें कि अगर आपकी दोस्ती अक्षय कुमार से होती तो इन दिनों वह आपको सुबह-शाम स्वच्छता का पाठ पढ़ाते. हालांकि टॉयलेट एक प्रेम कथा को थोड़ा साइड पर रखें तो अक्षय कुमार से दोस्ती का बड़ा फायदा आपको फिटनेस को लेकर रहता. अब अक्षय कुमार अनुपम खेर को फिट होने के लिए इंस्पायर कर सकते हैं तो आपके बेस्ड बडी होने पर भला आपको कैसे ज्ञान नहीं देते!


अगर अक्षय और सलमान आपके दोस्त बनें तो कैसा होगा याराना
  • 3/8
सलमान खान अगर आपके दोस्त होते तो आपको मूड स्विंग्स झेलने की अच्छी आदत हो जाती. कभी वो आपको महंगे गिफ्ट्स देते तो कभी छोटी सी बात पर नाराज होकर आपको उनको मनाने के लिए उनके आगे पीछे भी होते रहते. वैसे चुटकी लेने भी पीछे नहीं रहते तो थोड़ा इस बात का ध्यान भी रखकर चलना होता.
Advertisement
अगर अक्षय और सलमान आपके दोस्त बनें तो कैसा होगा याराना
  • 4/8
आमिर खान से दोस्ती करते तो जीवन भर के लिए आपको एक गुरु का साथ मिल जाता. आखिर आमिर ने इतनी फिल्मों में तो मेंटॉर का रोल निभाया है, वो किस दिन काम आता.
अगर अक्षय और सलमान आपके दोस्त बनें तो कैसा होगा याराना
  • 5/8


रणवीर सिंह को दोस्त बनाने का मतलब है कि गर्लफ्रेंड को कैसे इंप्रेस किया जाए, इसका पूरा ज्ञान आपके पास रहता. साथ ही आप लाइफ में कभी बोर नहीं होते. उनकी उछल-कूद आपका दिल लगाए रखती. हालांकि जब वो दोस्ती के उफान में आकर आपको वैसे किस करते जैसे उन्होंने अर्जुन कपूर को किया था, तो पेरेंट्स को समझाना आपके लिए थोड़ा मुश्किल जरूर हो जाता.


अगर अक्षय और सलमान आपके दोस्त बनें तो कैसा होगा याराना
  • 6/8
रणबीर कपूर को दोस्त बनाने का मतलब है लाइफ में एक संजीदा पर्सन को साथ रखना. हालांकि ये आपको अपने फैसलों से कंफ्यूज कर सकते हैं तो कभी एक सीरियस रिलेशनशिप अचानक तोड़कर आपको झटका भी दे सकते हैं. फिर आप संभालते रहें उनके और गर्लफ्रेंड के बीच की सिचुएशन...
अगर अक्षय और सलमान आपके दोस्त बनें तो कैसा होगा याराना
  • 7/8


कपिल शर्मा से आपकी दोस्ती हो जाए तो बेशक लाइफ हंसी मजाक से भर जाए. लेकिन जब कभी उनको गुस्सा आया तो समझ लें कि वो कुछ भी बोल सकते हैं. अगर आप उससे ज्यादा हर्ट नहीं हुए तो दोस्ती पक्की रहेगी. और अगर हो गए तो दुनिया तमाशा देखेगी.


अगर अक्षय और सलमान आपके दोस्त बनें तो कैसा होगा याराना
  • 8/8
सुनील ग्रोवर के साथ दोस्ती करने पर तो सच में मजा आ जाएगा. वे अलग-अलग अंदाज में आपसे बात करेंगे तो आपको कॉपी भी कर सकते हैं. लेकिन हां, इनको नाराज किया तो जान लें कि ये खूब हाथ-पैर जोड़ने पर भी नहीं मानेंगे. समझ गए ना आप हमारा इशारा!
Advertisement
Advertisement