scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

काश ये सितारे फिर दोस्त बन जाएं...

काश ये सितारे फिर दोस्त बन जाएं...
  • 1/7
बॉलीवुड में कई ऐसी जोड़ियां रही हैं, जिनकी दोस्ती की दाद दी जाती थी, लेकिन अब इनके बीच कड़वाहट आ चुकी है. फ्रेंडशिप डे पर जानते हैं ऐसी ही जोड़ियों को और उम्मीद करते हैं कि इस फ्रेंडशिप डे पर इनमें फिर दोस्ती हो जाए...
काश ये सितारे फिर दोस्त बन जाएं...
  • 2/7
सलमान खान-संजय दत्त:
सलमान और संजय की दोस्ती भी कभी बेहद मशहूर हुआ करती थी. लेकिन फिलहाल दोनों के रिश्ते ठीक नहीं हैं. बताया गया कि जब संजय दत्त जेल से रिहा हुए तो सलमान उनसे मिलने तक नहीं पहुंचे. इस बात से संजय नाराज हो गए और उनकी दोस्ती में दरार पड़ गई. इस दोस्ती टूटने का कारण संजय दत्त द्वारा अपनी मैनेजर रेशमा शेट्टी को हटाना भी बताया गया.



काश ये सितारे फिर दोस्त बन जाएं...
  • 3/7
करण जौहर-काजोल:
दोनों की दोस्ती 25 साल पुरानी थी, लेकिन पिछले साल इस दोस्ती में कड़वाहट आ गई. इसका कारण रहा करण और काजोल के पति अजय देवगन की फिल्मों के बीच क्लैश होना. ऐ दिल है मुश्किल और शिवाय एक ही दिन रिलीज हुई थी. अपनी इस दोस्ती में तनाव पैदा होने के बाद करण जौहर ने कहा कि कभी-कभी चैप्टर खत्म हो जाते हैं. किताबें खत्म हो जाती हैं. रिश्ते भी खत्म हो जाते हैं.
 

Advertisement
काश ये सितारे फिर दोस्त बन जाएं...
  • 4/7
कपिल शर्मा-सुनील ग्रोवर
: कॉमेडी की दुनिया की इस मशहूर जोड़ी ने लंबे समय तक दर्शकों को हंसाया, लेकिन इन जिगरी दोस्तों के बीच पिछले दिनों विवाद के बादल छा गए. सिडनी से एक कॉमेडी शो करके लौटते समय फ्लाइट में दोनों का झगड़ा हुआ और सुनील ने कपिल का शो छोड़ दिया. इसके साथ ही दोनों की दोस्ती भी खत्म हो गई.


काश ये सितारे फिर दोस्त बन जाएं...
  • 5/7
कृष्णा-सुदेश लहरी:
कॉमेडियन्स की इस जोड़ी के बीच आई कड़वाहट की वजह क्रेडिट लेने की होड़ रही. कृष्णा अभिषेक और सुदेश लहरी ने द ड्रामा कंपनी शो से नई शुरुआत की थी. लेकिन बताया गया कि सुदेश अभिषेक से नाराज हैं. उन्हें लगता है कि ये शो अभिषेक का होकर रह गया है. फिलहाल दोनों के बीच अनबन होने की खबरें आ रही हैं. 
काश ये सितारे फिर दोस्त बन जाएं...
  • 6/7
 गोविंदा-डेविड धवन:
एक्टर-डायरेक्टर की इस जोड़ी ने मिलकर कई सुपर-डुपर हिट फिल्में दी हैं. लेकिन इनकी दोस्ती को भी किसी की नजर लग गई. इसी साल फरवरी में एक इंटरव्यू में गोविंदा ने डेविड के बारे में कहा कि डेविड के नेचर में एक डोमिनेंस रहा है. यदि किसी की फिल्म हिट होती है तो उन्हें अच्छा नहीं लगता. वे दूसरों से ईर्ष्या रखते हैं. गोविंदा ने ये बात उस शख्स के बारे में कही, जो कभी उनका बेहद जिगरी हुआ करता था. 


काश ये सितारे फिर दोस्त बन जाएं...
  • 7/7
सलीम खान-जावेद अख्तर
: सत्तर के दशक में पटकथा लेखकों की इस जोड़ी ने एक से बढ़कर एक फिल्में दीं. यह लेखकों की पहली ऐसी जोड़ी थी, जिसे इतना पसंद किया गया. इनके बीच बाद में दूरी पैदा हो गई. इस कटुता की वजह क्या रही ये कभी सामने नहीं आया. एक कार्यक्रम में जब सलीम खान से जावेद अख्तर से उनकी दोस्ती टूटने की वजह पूछी गई तो उन्होंने कहा कि मतभेद पैदा होते रहते हैं.

Advertisement
Advertisement