नवाब साहब अपनी बीवी, बहन, बहनोई और पूरी फैमिली के साथ पहुंच चुके हैं मालदीव. सोहा अली खान ने एक फोटो अपलोड की है, जिसमें उनके साथ उनके पति कुनाल खेमू, भाई सैफ, भाभी करीना और सैफ के बेटे इब्राहिम एक ग्रुप में हैं. फैमिली वैकेशन का यह उम्दा उदाहरण है.
इंस्टाग्राम पर सोनाक्षी ने अपनी कुछ सेंशुअल अदाओं वाली फोटोज भी अपलोड की हैं.
नीला समुद्र सोनाक्षी को हमेशा से पसंद है. ऐसे में समुद्र किनारे सेल्फी लेने से सोनाक्षी खुद को रोक नहीं पाईं.
अपने बिजी शेड्यूल से टाइम निकाल कर मालदीव की इस ट्रिप का सोनाक्षी को लंबे अरसे से इंतजार था. अब यहां वो
अच्छे से आराम फरमाना चाहती हैं.
सोनाक्षी सिन्हा भी हैं मालदीव में और वहां चढ़ा है उन्हें साइकिलिंग का शौक. उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी कई फोटोज अपलोड
कीं.
'बदलापुर' की सफलता के बाद हुमा कुरैशी ने भी अपनी फैमिली के साथ टर्की में छुट्टियां मनाने का प्लान बनाया. यहां उन्होंने हॉट
बैलून राइड का भी आनंद लिया.
अपने भाई साकिब के साथ खींची सेल्फी भी उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपलोड की.
इंस्टाग्राम पर अपलोड की कई फोटोज में हुमा आओनी मां के साथ भी नजर आईं.
अपने भाई साकिब की भी उन्होंने कई फोटोज क्लिक करके अपलोड की हैं.
अपने बिजी शेड्यूल के बाद अपने पापा के साथ वैकेशन मनाने का मजा ही अलग है.