scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

ये स्टार DAUGHTERS हैं सोशल मीडिया पर हिट, जल्द करेंगी बॉलीवुड डेब्यू

ये स्टार DAUGHTERS हैं सोशल मीडिया पर हिट, जल्द करेंगी बॉलीवुड डेब्यू
  • 1/7
फिल्म इंडस्ट्री को आने वाले दिनों में कई खूबसूरत और गॉर्जियस एक्ट्रेस मिलने वाली हैं. जी हां, जो ग्लैमर, एक्टिंग और ब्यूटी का तड़का लगाकर आपके होश उड़ा देंगी. बॉलीवुड में कई सेलेब्स की राजकुमारियां एंट्री करने वाली हैं. इस लेडी ब्रिगेड में कई बड़े सितारों की प्रिसेस शामिल हैं. लेकिन दिलचस्प बात यह है कि ये स्टार गर्ल्स सिल्वर स्क्रीन पर आने से पहले ही लोगों के दिलों में राज कर रही है. इन सभी की बॉलीवुड में ग्रैंड एंट्री देखना दिलचस्प होगा. इस लिस्ट में सबसे पहले सैफ अली खान की बेटी सारा का नाम आता है.

ये स्टार DAUGHTERS हैं सोशल मीडिया पर हिट, जल्द करेंगी बॉलीवुड डेब्यू
  • 2/7

सैफ अली खान की बेटी सारा अपने नवाबी स्टाइल और खूबसूरती की वजह से बॉलीवुड गलियारों में छाई हुई हैं. छोटे नवाब की लाडली डायरेक्टर अभिषेक कपूर की फिल्म 'केदारनाथ' से डेब्यू करने वाली हैं. फिल्म में सारा के हीरो सुशांत सिंह राजपूत होंगे. सारा को अक्सर बॉलीवु़ड पार्टियों और फिल्म प्रीमियर में देखा जाता है.
ये स्टार DAUGHTERS हैं सोशल मीडिया पर हिट, जल्द करेंगी बॉलीवुड डेब्यू
  • 3/7
मम्मी श्रीदेवी की तरह ही जाह्नवी भी बेहद ही खूबसूरत हैं. बॉलीवुड में कदम रखने से पहले ही जाह्नवी की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली जाह्नवी अपने स्टाइल स्टेटमेंट से सुर्खियों में बनी रहती हैं. खबर है कि जाह्नवी वरुण धवन के साथ शिद्दत फिल्म में काम करेंगी.  वैसे उनके शैलेन वुडली की 'फॉल्ट इन अवर स्टार्स' के रीमेक में ईशान खट्टर के साथ डेब्यू करने की भी चर्चा है.

Advertisement
ये स्टार DAUGHTERS हैं सोशल मीडिया पर हिट, जल्द करेंगी बॉलीवुड डेब्यू
  • 4/7
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की प्रिंसेस सुहाना फिल्मों में आने के लिए तैयार हैं. सुहाना की एक्टिंग स्किल्स की तो पूरी इंडस्ट्री दीवानी है. आखिरकार किंग खान की बेटी जो हैं. हाल ही में सुहाना की दमदार एक्टिंग का वीडियो सामने आया था जिसमें सुहाना की जबरदस्त परफॉर्मेंस और डायलॉग डिलीवरी देखने को मिली. खबर है कि अपने बेस्ट फ्रेंड की बेटी सुहाना के बॉलीवुड डेब्यू की जिम्मेदारी करण जौहर ने उठाई है. वह सुहाना को लॉन्च करने के लिए परफेक्ट स्क्रिप्ट की तलाश में हैं.
ये स्टार DAUGHTERS हैं सोशल मीडिया पर हिट, जल्द करेंगी बॉलीवुड डेब्यू
  • 5/7
चंकी पांडे की लाडली अनन्या बेहद ही खूबसूरत और स्टनिंग दिखती हैं. उनकी खूबसूरती को लेकर हाल ही में एक मजेदार वाकया भी हुआ जब फराह खान ने अनन्या की तारीफ करते हुए अनन्या को डीएनए टेस्ट कराने को कहा. चर्चा है कि अनन्या 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से डेब्यू कर रही हैं. फिल्म में अनन्या के हीरो टाइगर श्राफ होंगे.
ये स्टार DAUGHTERS हैं सोशल मीडिया पर हिट, जल्द करेंगी बॉलीवुड डेब्यू
  • 6/7


छोटे पर्दे की खूबसूरत एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी पलक बॉलीवुड में छा जाने को तैयार है. पलक सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं. अपने ग्लैमरस लुक की वजह से वह इंटरनेट सेंसेशन बन चुकी हैं. मम्मी श्वेता की तरह पलक भी बहुत खूबसूरत हैं. पलक एक टीनएज रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'क्विकी' से बतौर एक्ट्रेस बॉलिवुड में भी डेब्यू करने जा रही हैं.

ये स्टार DAUGHTERS हैं सोशल मीडिया पर हिट, जल्द करेंगी बॉलीवुड डेब्यू
  • 7/7

बोल्ड और ब्यूटीफुल नव्या नवेली के भी फिल्मों में आने की चर्चा है. सोशल मीडिया पर तो उनका स्टाइल स्टेटमेंट पहले ही हिट हो चुका है. वह भी एक्टिंग की दुनिया में कदम रख परिवार की लीगेसी आगे बढ़ाना चाहती हैं.

Advertisement
Advertisement