scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

एक्टिंग के साथ-साथ राइटिंग में भी माहिर हैं ये बॉलीवुड स्टार्स

एक्टिंग के साथ-साथ राइटिंग में भी माहिर हैं ये बॉलीवुड स्टार्स
  • 1/6
क्या आप जानते हैं बॉलीवुड स्टार्स में अदाकारी के अलावा और भी कई टैलेंट शामिल हैं. आपको यह जानकर ताज्जुब होगा कि बॉलीवुड के कई ऐसे स्टार्स हैं जिन्हें लिखने का बहुत शौक है और उन्होंने किताबें भी लिखी हैं. आइए जानते हैं इन स्टार्स और इनकी लेखनी के बारे में...
एक्टिंग के साथ-साथ राइटिंग में भी माहिर हैं ये बॉलीवुड स्टार्स
  • 2/6
बॉलीवुड एक्ट्रेस से राइटर बनीं ट्विंकल खन्ना को बचपन से ही लेखन से प्यार रहा है. उन्होंने पिछले साल अपनी पहली किताब ‘मिसेज फन्नीबोन्स: शीज जस्ट लाइक यू एंड ए लॉट लाइक मी’ लॉन्च की है. इतना ही नहीं ट्विंकल कई अखबारों के लिए कॉलम भी लिखती हैं.
एक्टिंग के साथ-साथ राइटिंग में भी माहिर हैं ये बॉलीवुड स्टार्स
  • 3/6
बॉलीवुड सीरियल किसर इमरान हाशमी ने भी एक किताब लिखी है जिसका नाम है ‘किस ऑफ लव’.  यह किताब इमरान हाशमी ने अपने छह साल के बेटे अयान की कैंसर से लड़ाई पर लिखी है. पूरी किताब बेटे अयान के कैंसर से जूझने और उससे उससे उबरने की दास्तां को बयां करती है.
Advertisement
एक्टिंग के साथ-साथ राइटिंग में भी माहिर हैं ये बॉलीवुड स्टार्स
  • 4/6
'रामलीला' 'शैतान' 'हंटर' और 'हेट स्टोरी' जैसी फिल्मों में नजर आ चुके बॉलीवुड एक्टर गुलशन देवैया को सिर्फ एक्टिंग का ही शौक नहीं, बल्कि फैशन डिजाइनिंग और लिखने का भी शौक है. बता दें कि गुलशन अपनी आने वाली फिल्म में 'पिच्चर' बतौर लेखक भी काम कर रहे हैं.
एक्टिंग के साथ-साथ राइटिंग में भी माहिर हैं ये बॉलीवुड स्टार्स
  • 5/6
साल 1990 की फिल्म 'आशिकी' तो आपको याद ही होगी. इस फिल्म की हीरोइन अनु अग्रवाल ने भी में अपनी ऑटोबॉयोग्राफी 'Anusual' लिखी है. इसमें अनु ने दिल्ली से मुंबई आने तक के अपने स्ट्रगल को इस किताब के जरिए पेश किया है.
एक्टिंग के साथ-साथ राइटिंग में भी माहिर हैं ये बॉलीवुड स्टार्स
  • 6/6
'मार्गरीटा विद अ स्ट्रॉ' के लिए नेशनल अवॉर्ड जीत चुकीं कल्कि कोचलिन को भी लिखने का शौक है. उन्होंने वूमैन डे के मौके पर जेंडर इशू को बयां करती मोनोलॉग 'An Intense Piece about Truths of Womanhood' पेश की थी.
Advertisement
Advertisement