कहा जाता है कि फिल्म इंडस्ट्री की चकाचौंध में एक्टर्स की कहानी तभी तक बरकरार रहती है जब तक आपकी
जवानी. बढ़ती या ढलती उम्र के साथ-साथ एक्टर्स का चार्म भी खोने लगता है और नए-नए 'बच्चे' बड़े पर्दे को
टेक-ओवर कर लेते हैं. लेकिन बॉलीवुड इंडस्ट्री में कुछ ऐसी सेलेब्रिटीज भी हैं जिनकी पर्सनेलिटी पर बढ़ती उम्र का
कोई फर्क नहीं पड़ा. कुछ चेहरे तो ऐसे भी हैं जो बढ़ती उम्र के साथ-साथ और जवां नजर आते हैं और उनकी
पर्सनेलिटी का जादू आज भी बरकरार है. पेश है एक झलक...
श्रीदेवी: कुछ ही समय पहले आई साउथ की फिल्म 'पुली' में एक्ट्रेस श्रीदेवी को देखकर कोई नहीं बता सकता
कि उनकी असल उम्र 52 साल होगी. 80 और 90 के दशक में उनका जो जादू बड़े पर्दे पर देखने को मिलता था
वही चार्म आज भी कायम है.
शिल्पा शेट्टी: 40 साल की शिल्पा शेट्टी आज भी योगा के जरिए प्रीति जिंटा (41), ऐश्वर्या राय बच्चन (42),
काजोल (41) और बिपाशा बसु (37) से ज्यादा हॉट और जवान दिखती हैं. वो आज भी फैशन रैम्प्स और सिल्वर
स्क्रीन पर राज करती हैं.
शेखर सुमन: टीवी और फिल्म इंडस्ट्री की जानी मानी हस्ती शेखर अपने ही बेटे अध्ययन सुमन के बड़े भाई
जैसे लगते हैं. उनके लिए तो मानो समय जैसे थम सा गया हो. किसी जमाने में उनकी पॉपुलैरिटी को देखते हुए
उन्हें इंडियन टेलीविजन के 'अमिताभ बच्चन' का खिताब दिया गया था. आज उनके सिक्स-पैक एब्स को देखकर
कोई नहीं कह सकता कि उनकी असल उम्र 53 साल होगी.
सलमान खान: 50 साल के सलमान खान के लिए भी यही बात लागू होती है. सल्लू मियां आज भी बॉलीवुड
के सबसे 'कूल डूड' माने जाते हैं. वो आज भी फ्रेश और चार्मिंग हैं और अपने प्रतियोगी एक्टर्स की तुलना में कहीं
ज्यादा फिट भी.
रेखा: बीते जमाने की हजारों ऐसी नायिकाएं हैं जिनके सामने रेखा आज भी जवान हैं. उनकी सेक्सी बॉम्बशेल
इमेज भी आज बरकरार है. 61 साल की उम्र में भी रेखा में दम है कि अपनी अदाओं से वो आज के जमाने की
किसी भी एक्ट्रेस को पछाड़ सकती हैं. वो योगा और हेल्थी डाइट को अपनी खूबसूरती का राज मानती हैं.
मलाइका अरोड़ा: 42 साल की मलाइका की अदाओं और उनके डांस में आज भी वही ताजगी है जी किसी
जमाने में 'छैयां छैयां' गाने में दिखी थी. उनके हॉट लुक्स और अमेजिंग ड्रेसिंग स्टाइल ने आज भी लाखों फैन्स
को दीवाना बनाया हुआ है.
माधुरी दीक्षित: फिल्म 'आजा नचले' हो या 'गुलाब गैंग', 49 साल की माधुरी आज भी 'धक धक गर्ल’ के
रूप में ऑडियंस के दिलों पर राज करती हैं. वो आज भी उतनी ही फ्रेश दिखती हैं जितना 1984 में अपने करियर
की शुरुआत में दिखती थीं.
हेमा मालिनी: 67 साल की उम्र में आज भी जब हेमा मालिनी किसी स्टेज पर अपनी दोनों बेटियों के साथ
डांस करती हैं तो बहुत ग्रेसफुल लगती हैं. उन्होंने कभी बोटॉक्स के इंजेक्शंस का सहारा नहीं लिया और योगा के
जरिए अपनी जवानी को लंबे समय तक रोककर रखा.
अनिल कपूर: देव आनंद के बाद बॉलीवुड में अनिल कपूर को एक एवरग्रीन एक्टर माना जाता है. 59 साल की
उम्र में जो शख्स अपनी ही बेटी के बड़े भाई जैसा नजर आए उसके लिए तो वाकई मानो उम्र थम सी गई है. कई
लोगों के लिए यह यकीन कर पाना सच में नामुमकिन है कि धरती पर लगभग 60 साल बिता लेने के बावजूद
कोई इतना जवान कैसे हो सकता है!
आमिर खान: 51 साल के मिस्टर पर्फेक्शनिस्ट ने फिल्मों में अपना जादू न सिर्फ अपनी उम्दा अदाकारी
बल्कि अपनी फिट फिजीक के बल पर बरकरार रखा है. '3 इडियट्स' का कॉलेज स्टूडेंट हो या 'पीके' का एलियन
- आमिर हर रोल में फिट इसलिए बैठते हैं क्यूंकि वो अपने भतीजे इमरान खान जितने ही जवां लगते हैं.