scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

सगे नहीं फिर भी है बेशुमार प्यार, इन सेलेब्र‍िटी भाई बहनों ने कायम की मिसाल

सगे नहीं फिर भी है बेशुमार प्यार, इन सेलेब्र‍िटी भाई बहनों ने कायम की मिसाल
  • 1/8
सेलेब्स के बीच राखी का फेस्टिवल जोर शोर से मनाया जा रहा है. सेलेब्स अपने भाई-बहन संग सोशल मीडिया पर राखी सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर कर रहे हैं. सगे भाई-बहनों के बीच प्यार तो सभी ने देखा है, लेकिन क्या आपने सेलेब्स के उन रिश्तों पर गौर किया है जो सगे नहीं हैं लेकिन उनके बीच बेशुमार प्यार है.
सगे नहीं फिर भी है बेशुमार प्यार, इन सेलेब्र‍िटी भाई बहनों ने कायम की मिसाल
  • 2/8
सैफ अली खान और करीना कपूर के लाडले तैमूर कपूर और पटौदी परिवार में सभी के लाडले हैं. तैमूर अपने भाई बहन यानि सारा अली खान और इब्राहिम संग भी अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते हैं. तैमूर को सारा हर साल राखी बांधती हैं. सारा और इब्राहिम सैफ और अमृता सिंह के बच्चे हैं.
सगे नहीं फिर भी है बेशुमार प्यार, इन सेलेब्र‍िटी भाई बहनों ने कायम की मिसाल
  • 3/8
बोनी कपूर ने श्रीदेवी संग दूसरी शादी की थी. इस शादी से उनकी दो बेटियां जाह्नवी और खुशी कपूर हैं. बोनी कपूर के पहली पत्नी से दो बच्चे हैं उनके नाम अर्जुन और अंशुला कपूर हैं. पहले इन चारों बच्चों के बीच रिश्ते अच्छे नहीं थे. लेकिन श्रीदेवी की मौत के बाद अर्जुन ने जाह्नवी-खुशी को संभाला. चारों सिबलिंग्स अब स्पेशल बॉन्ड शेयर करते हैं.
Advertisement
सगे नहीं फिर भी है बेशुमार प्यार, इन सेलेब्र‍िटी भाई बहनों ने कायम की मिसाल
  • 4/8
आलिया भट्ट और पूजा भट्ट में भी अच्छी पटती है. वे दोनों सगी बहनें नहीं हैं. आलिया भट्ट डायरेक्टर महेश भट्ट और सोनी राजदान की बेटी हैं. वहीं पूजा और राहुल महेश भट्ट की पहली पहली पत्नी किरन भट्ट के बच्चे हैं. आलिया और पूजा भट्ट को कई बार साथ में पार्टी करते देखा गया है. दोनों अक्सर एक-दूसरे को सपोर्ट भी करती दिखी हैं.
सगे नहीं फिर भी है बेशुमार प्यार, इन सेलेब्र‍िटी भाई बहनों ने कायम की मिसाल
  • 5/8
आमिर खान की पहली पत्नी रीना दत्ता से दो बच्चे हैं. उनके नाम जुनैद और ईरा खान हैं. आमिर ने किरन राव से दूसरी शादी की. आमिर और किरन का एक बेटा है जिसका नाम आजाद है. आमिर के तीनों बच्चों के बीच अच्छा बॉन्ड है. ईरा अक्सर आजाद संग फोटो शेयर करती हैं. आजाद ईरा का लाडला है.
सगे नहीं फिर भी है बेशुमार प्यार, इन सेलेब्र‍िटी भाई बहनों ने कायम की मिसाल
  • 6/8
शाहिद कपूर और ईशान खट्टर सौतेले भाई हैं. लेकिन उनकी बॉन्डिंग देख किसी को इसका यकीन नहीं होता. शाहिद-ईशान के बीच जबरदस्त ब्रदरहुड है. दोनों एक दूसरे को सपोर्ट करते हैं और सुख-दुख में साथ देते हैं. शाहिद छोटे भाई को गाइड भी करते हैं.
सगे नहीं फिर भी है बेशुमार प्यार, इन सेलेब्र‍िटी भाई बहनों ने कायम की मिसाल
  • 7/8
संजय दत्त की पहली पत्नी ऋचा शर्मा से एक बेटी है जिसका नाम त्रिशाला है. संजय ने तीन शादियां की हैं. उनके तीसरी पत्नी मान्यता से 2 बच्चे हैं, शहरान और इकरा. दोनों बच्चों और मान्यता संग त्रिशाला के अच्छे रिश्ते हैं.
सगे नहीं फिर भी है बेशुमार प्यार, इन सेलेब्र‍िटी भाई बहनों ने कायम की मिसाल
  • 8/8
जूही बब्बर और आर्य बब्बर राजनेता और एक्टर रहे राज बब्बर और नादिरा बब्बर के बच्चे हैं. राज बब्बर दिवंगत एक्ट्रेस स्मिता पाटिल संग दूसरी शादी की थी. इस शादी से उनके एक बेटा है प्रतीक बब्बर. पहले राज और प्रतीक के बीच अच्छे रिश्ते नहीं थे. लेकिन अब सब ठीक है, प्रतीक का बहन जूही संग बेहद खूबसूरत रिश्ता है. दोनों के बीच गहरा प्यार है.

Advertisement
Advertisement