आज बॉलीवुड के सुपर कपल अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन ने आज शादी के 8 साल पूरे कर लिए हैं. आज इस
शानदार कपल की शादी की सालगिरह पर देखें उनकी बेहतरीन तस्वीरें.
इस खूबसूरत जोड़ी का 8 साल बाद भी प्यार वैसा ही नजर आता है जैसा कि जब दोनों पहली बार एक साथ देखे गए थे.
एक दूसरे को प्यार भरी नजर से देखना इस जोड़ी की खासियत है. ऐसा करते हुए इस जोड़ी को कई इवेंट्स पर देखा जा सकता है.
ऐश और अभिषेक को बॉलीवुड का सबसे पावरफुल कपल माना जाता है.
ऐश्वर्या का भी प्यार का अंदाज काबिले-ए-तारीफ है क्योंकि चाहे पब्लिक इवेंट ही क्यों ना हो ऐश अपने प्यार को बयां करने में कभी झिझकती नहीं.
ऐशवर्या राय और अभिषेक बच्चन आठ साल पहले इसी दिन शादी के बंधन में बंधे.
कई सालों की दोस्ती के बाद अभिषेक और ऐश्वर्या को एक दूसरे से फिल्म उमराव जान की मेकिंग के दौरान प्यार हुआ. अभिषेक ने
यूएस में फिल्म गुरू के प्रीमियर के दौरान ऐश्वर्या को शादी के लिए प्रपोज किया.
दोनों ने एक साथ 'उमराव जान', 'गुरू', 'ढाई अक्षर प्रेम के', 'धूम', 'कुछ ना कहो' जैसी फिल्मों में एक साथ काम किया.
ऐश्वर्या और अभिषेक के फैन्स ट्विटर पर हैशकैग #8YearsOfAbhiAish से उन्हें शादी की सालगिरह शुभकामनाएं दे रहे हैं.
ऐश्वर्या और अभिषेक की एक बेटी है अराध्या.
अभिषेक भी ऐश्वर्या से बेहद प्यार करते हैं एक दफा वह अपनी फिल्मी की शूटिंग से ब्रेक लेकर ऐश्वर्या से कान्स फिल्म फेस्टिवल
में मिलने पहुंच गए थे.
बच्चन फैमिली ने इस खास मौके को शानदार तरीके से सेलिब्रेट करने की योजना बनाई है.