पेट की बीमारियों से हमेशा से परेशान रहे अमिताभ बच्चन का ऑपरेशन बीती 11 फरवरी को सेवन हिल्स अस्पातल में किया गया था.
गुरुवार रात ‘बिग बी’ ने ट्वीट किया था, ‘आजादी...सेंट्रल लाइन से आजाद हुआ, सभी बंधनों से मुक्त हुआ, बिना एहतियात के सोने को आजाद...अब अस्पताल से छुट्टी मिलने का इंतजार कर रहा हूं.’
बिग बी ने कहा कि उन्हें महसूस होता है कि मीडिया के इस व्यवहार पर उनकी प्रतिक्रिया एक और विवाद को जन्म देगी.
अमिताभ ने कहा भगवान के आशीर्वाद और प्रशंसकों की प्रार्थनाओं के लिए उनका शुक्रिया अदा करते हैं.
अस्पताल में निगरानी के दौरान उन्हें सीमित गतिविधियां करने के निर्देश दिए गए थे.
12 दिन अस्पताल में बिताने के बाद गुरुवार को घर जाने के लिए निकले अमिताभ का अस्पताल से घर तक का सफर बहुत खराब रहा. स्वयं अमिताभ ने कहा है कि उन्हें फोटोग्राफरों की संवेदनहीनता की वजह से काफी दिक्कत हुई.
ऑपरेशन के बावजूद महानायक सोशल नेटवर्किंग वेबसाइटों के जरिए अपने प्रशंसकों से जुड़े रहे और अपने स्वास्थ्य के बारे में जानकारी देते रहे.
बिग बी ने उनके अच्छे स्वास्थ्य के लिए की गई प्रार्थनाओं के लिए अपने प्रशंसकों को शुक्रिया कहा.
अमिताभ की तस्वीरें व वीडियो लेने के लिए कई स्टिल व वीडियो फोटोग्राफरों ने रास्ते में उनकी कार को घेर लिया था, इससे अमिताभ परेशान हो गए थे.
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को गुरुवार रात अस्पातल से छुट्टी दे दी गयी. पेट की सर्जरी के सिलसिले में 12 दिनों तक अस्पताल में भर्ती रहने के बाद बच्चन को छुट्टी मिली.
अमिताभ ने कहा कि बीते बरसों के दौरान उन्होंने सीखा है कि मीडिया को नियंत्रित करना विवादास्पद हो सकता है इसलिए बेहतर है कि उन्हें बर्दाश्त करो.
अस्पताल से घर के बीच रास्ते भर में फोटोग्राफरों के बीच से निललते बिग बी.
दो ऑपरेशन के बाद पेट में दर्द की शिकायत होने पर उन्हें निगरानी में रखा गया था.
अस्पताल के एक सूत्र ने बताया, ‘बच्चन साहब की तबीयत अब पहले से कहीं बेहतर है, इसलिए उन्हें छुट्टी दे दी गयी है.’
महानायक को गुरुवार रात 9.30 बजे अस्पताल से छुट्टी दी गई. अमिताभ अपनी पत्नी जया बच्चन के साथ घर के लिए निकले.